How much time vashikaran take to show effect : किसी को अपने वश में करवाना चाहते है तो 2 सवाल आपके मन में जरुर आए होंगे पहला वशीकरण का असर कितने दिन में होता है और दूसरा वशीकरण का असर कब तक रहता है.
वशीकरण यानि किसी को अपने वश में करना. अगर आप किसी ऐसी स्थिति में है जहाँ आप चाहते है की सामने वाला आपकी हर बात को माने तो आप वशीकरण का सहारा ले सकते है.
वशीकरण का प्रयोग करने की कई वजह हो सकती है जिसमे आपका अच्छा और बुरा मनोरथ छिपा हुआ होता है. वशीकरण का प्रयोग अच्छे और बुरे दोनों तरह के मकसद की पूर्ती के लिए किया जाता है.
अगर आप वशीकरण का प्रयोग कर रहे है या फिर किसी वशीकरण स्पेशलिस्ट बाबा से करवा रहे है तो आपके मन में सबसे पहला सवाल ये आता है की वशीकरण का असर कितने दिन में होता है?
ये एक ऐसा सवाल है जिसका क्लियर जवाब देना मुश्किल है और ये बात सिर्फ वशीकरण ही नहीं किसी भी तरह के मंत्र या साधना की सिद्धि पर भी लागू होती है.
वशीकरण का असर व्यक्ति की स्थिति, और करने वाले के प्रभाव पर निर्भर करता है. किसी को इसका रिजल्ट जल्दी मिल जाता है तो किसी को इसके रिजल्ट मिलने में समय लगता है.
सामान्य तौर पर देखा जाए तो वशीकरण में 2-3 हफ्ते से लेकर 2 महीने तक का समय लग सकता है.
इन्टरनेट पर ज्यादातर वशीकरण स्पेशलिस्ट बाबा है जो दावा करते है की वशीकरण 24-48 घंटे में हो जायेगा.
सिर्फ कुछ घंटो में ही वशीकरण करने का दावा भी किया जाता है लेकिन, वास्तव में वशीकरण इस तरह काम नहीं करता है.
वशीकरण कोई जादू नहीं है एक विज्ञान है जिसे सही जानकारी के अभाव में समझना मुश्किल बना दिया है.
अगर आप इसके पीछे का विज्ञान समझ जाए तो आपके लिए वशीकरण करना आसान हो जायेगा.
वशीकरण का असर कितने दिन में होता है?
वशीकरण का असर 2 हफ्ते से लेकर 2 महीने के बीच होता है. ये समय तब है जब आप साधना सिद्धि में असफलता के कारण को ध्यान में रखते हुए साधना का अभ्यास करते है.
वशीकरण की कई विधि है और उसके अनुसार इनके सिद्धि उपाय और प्रयोग में अंतर होता है. इसी आधार पर वशीकरण का असर कितने दिन में होता है का आकलन किया जाता है.
वशीकरण मानसिक तरंगो का विज्ञान है. किसी भी मनचाहे महिला या पुरुष के मस्तिष्क में मनचाही जानकारी को डालना और उन्हें कुछ खास बातो को मानने पर मजबूर कर देना जो आप उन्हें भेज रहे है. ये सब वशीकरण का कमाल है.
आधुनिक युग का सम्मोहन एक तरह का वशीकरण ही है जो माध्यम की मर्जी से होता है और इसमें दूरी कम होती है.
वही आप दूर बैठे व्यक्ति पर वशीकरण कर सकते है.
इसमें आपकी मानसिक उर्जा और एकाग्रता लगती है जिसके लिए गहन अभ्यास की जरुरत होती है.
इस बात को समझा पाना मुश्किल है की वशीकरण का असर कितने दिन में होता है क्यों की इसे कई चीजे प्रभावित करती है.
आइये सबसे पहले कितनी तरह का होता है वशीकरण के बारे में जान लेते है.
Read : काले जादू और तंत्र क्रिया से बचाव के आसान उपाय
वशीकरण कितने प्रकार का होता है कैसे किया जाता है?
Types of vashikaran : वशीकरण मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है. जिसमे पहला सफ़ेद वशीकरण ( White vashikaran magic ) और दूसरा काला वशीकरण ( Black Vashikaran Magic )
- सफ़ेद वशीकरण : ऐसा वशीकरण जिसका प्रयोग सकारात्मक कार्यो की पूर्ती के लिए किया जाता है. इसमें समय लगता है और इसका मकसद पति पत्नी के बीच दूरियों को कम करने, किसी भटके हुए को रास्ते पर लाने में या फिर ऐसे ही सही कामो में किया जाता है.
- काला वशीकरण : ऐसा वशीकरण जिसका प्रयोग दूसरो की मर्जी के खिलाफ किया जाता है काला वशीकरण होता है. इसमें समय कम लगता है क्यों की इसमें साधक की अपनी एनर्जी की बजाय बुरी शक्तियां काम करती है. इसके जरिये किसी को भी अपना बनाया जा सकता है फिर चाहे उसकी मर्जी हो या ना हो. आमतौर पर इसका प्रयोग किसी से शादी करने, अफेयर के चलते किसी को हासिल करने या फिर दो लोगो के बीच दरार डालने और रिश्ता तोड़ने के लिए किया जाता है.
वशीकरण के अलग अलग प्रकार होते है और उनके करने का तरीका भी अलग होता है. इस आधार पर इसका आकलन भी किया जा सकता है की वशीकरण का असर कितने दिन में होगा.
ना सिर्फ वशीकरण का असर कितने दिन में होता है बल्कि वशीकरण का प्रभाव कब तक रहेगा इसे भी समझ पाना आपके लिए आसान हो जाता है.
Read : आकर्षण मंत्र के 5 सबसे शक्तिशाली प्रयोग किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है
वशीकरण के पीछे का विज्ञान क्या है?
The science of vashikaran : वशीकरण के पीछे मनोविज्ञान और आध्यात्म काम करता है. मानसिक तरंगे हर व्यक्ति के सोच को प्रभावित करती है.
अगर आप जानना चाहते है की वशीकरण का असर कितने दिन में होता है तो इसके पीछे के काम करने के तरीके को समझे.
अगर इनके प्रभाव को बढ़ा दिया जाए तो ये सामने वाले की सोच को फेरबदल करने में भी सक्षम है.
वशीकरण बिलकुल सम्मोहन की तरह किसी भी व्यक्ति के अवचेतन मन को प्रभावित करता है.
जब आप बार बार किसी को एक ही विचार भेजते रहते है तो वो उसके सोचने समझने की क्षमता को प्रभावित करता है.
कई बार तो ये इतना शक्तिशाली होता है की सामने वाला चाहकर भी आपके विचारो से बाहर नहीं निकल पाता है.
वशीकरण में जब कोई बार बार आपके विचारो में फंसा रहता है तो उसके अपने सोचने समझने की शक्ति कमजोर होने लगती है. हालाँकि आपके मनोबल और तरंगो को भेजने की तीव्रता पर ये निर्भर करता है की वशीकरण का असर कितने दिन में होता है.
वशीकरण का प्रभाव कितने दिनों तक रहता है?
How long Vashikaran effective : वशीकरण कर रहे है या फिर किसी वशीकरण स्पेशलिस्ट से इसकी सर्विस ले रहे है तो इस सवाल को जानना आपके लिए बेहद जरुरी हो जाता है की जो काम कर रहे या करवा रहे है उसका असर कितने दिन तक रहेगा.
वशीकरण एक्सपर्ट आपको इस बात को कभी भी नहीं बतायेंगे क्यों की पूरा काम इसी पर टिका हुआ होता है. वशीकरण का प्रभाव कम से कम कुछ समय यानि 6 महीने से लेकर 2-3 साल तक रह सकता है.
ज्यादातर वशीकरण स्पेशलिस्ट इतने समय की मियाद रखते है. हालाँकि वे दावा करते है की इसका असर लाइफटाइम रहेगा लेकिन, कोई भी वशीकरण परमानेंट नहीं होता है.
वशीकरण का असर कितने दिन में होता है ये समझना आसान नहीं है और उतना ही मुश्किल है ये बता पाना की वशीकरण का असर कब तक रहेगा. वशीकरण के असर को प्रभावित करने वाले कई कारक है जैसे की
- जिस पर वशीकरण किया है उसका अपना विवेक. अगर समय के साथ वे खुद पर काबू पा लेते है तो उनके लिए वशीकरण का प्रभाव तोड़ना आसान हो जाता है.
- वशीकरण किस तरीके से किया गया है सात्विक या काला जादू वशीकरण, वशीकरण के लिए किस माध्यम का प्रयोग किया गया है जैसे की फोटो या उसके बॉडी का कोई पार्ट ( बाल, नाखून, वूडू डॉल ) ऐसी कई चीजे है जो इसे प्रभावित करती है.
- वशीकरण के समय स्थिति जो थी उससे अलग स्थिति होने पर भी वशीकरण का असर कमजोर पड़ जाता है. जैसे नए लोगो से मिलना, ऐसी कोई घटना जो मस्तिष्क के सोचने समझने की क्षमता को प्रभावित करती है.
- माध्यम की अपनी गतिविधि जैसे पूजा पाठ, मैडिटेशन या ऐसे काम जिससे वो सेल्फ कण्ट्रोल और प्रोटेक्शन हासिल कर सकते है.
इसके अलावा भी कई कारक है जो वशीकरण के असर को प्रभावित करते है. बेशक वशीकरण एक्सपर्ट दावा करे की उनका किया हुआ काम लाइफ टाइम का होगा लेकिन, कोई भी काम एक समय के बाद कमजोर पड़ ही जाता है.
उम्मीद है की अब आपको वशीकरण का असर कितने दिन में होता है और वशीकरण का प्रभाव कब तक बना रहता है इसके बारे में पता चल गया होगा.