रात के अँधेरे में कभी सामना हुआ है शैतानी परछाई से ? तुल्पा भूत जो सुनसान जगहों पर चुनते है अपना शिकार


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

क्या आपने कभी तुल्पा भूत (Tulpa Bhoot) के बारे में सुना है ? रात के अँधेरे में या किसी सुनसान जगह से गुजरते समय अगर आपका मन अनजानी शक्ति से भयभीत होने लगे तो समझ जाइए की उस जगह पर तुल्पा सुपर नेचुरल पावर्स का कण्ट्रोल है.

तुल्पा एक ऐसी नकारात्मक शक्ति है जो किसी जगह पर फंस जाती है और उसी जगह पर रहते हुए जो भी व्यक्ति उसके क्षेत्र से गुजरता है उनका शिकार करती है.

हमजाद, छाया पुरुष जैसी शक्तियों के बारे में हम पहले भी बात कर चुके है लेकिन, तुल्पा ( Tulpa Bhoot ) जैसी शक्ति को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है क्यों की इसका अनुभव सबसे भयावह होता है.

एनर्जी 2 तरह की होती है सकारात्मक और नकारात्मक. मरने के बाद कुछ आत्माए नेगेटिव एनर्जी में बदल जाती है उदाहरण के लिए रोबोट 2 में पंछी जिसका औरा मरने के साथ ही नकारात्मक बन गया था.

Tulpa Bhoot Supernatural Creature
उर्जा का एक ऐसा स्वरूप जो साकार रूप ले सकता है और उसकी खुद की चेतना होती है

तुल्पा भूत ( Tulpa Bhoot Supernatural Creature )की शक्ति किसी जगह विशेष से जुडी हुई होती है.

जैसे की अगर किसी की दुर्घटना में मौत हो जाती है और उसकी आत्मा उसी जगह कैद हो जाए तो वो उस जगह से गुजरने वाले लोगो का एक्सीडेंट करवाकर लोगो की अकाल मृत्यु का कारण बनती है.

इससे उस जगह का नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लगता है जो तुल्पा की शक्तियों को भी बढाता है. दुनियाभर में ऐसे कई हाईवे और जगह है जहाँ पर निश्चित अनुपात में मौत होना पक्का है.

हरयाणा के तोशाम में सबसे बड़ा पहाड़ है और उस पर चढ़ने वाले लोगो का दावा है की साल में एक बार इस पर चढ़ाई करने वाले व्यक्ति की मौत होना पक्का है. ( लोकल द्वारा ली गई जानकारी )

क्या आपने ऐसी किसी जगह के बारे में सुना है जहाँ से गुजरने वाले लोगो के साथ अजीबो गरीब दुर्घटना होती रहती है ? आइये जानते है इन सबके पीछे की वजह के बारे में.

Negative Energy Tulpa Bhoot Creature

किसी जगह से गुजरते वक़्त अचानक ही मन में भय पैदा होना, उस जगह का वातावरण दूसरी जगह से थोड़ा अलग होना और आपका नकारात्मक बनना उस जगह से जुड़ी नेगेटिव एनर्जी (तुल्पा भूत सुपर नेचुरल ) की वजह से होता है.

spiritualshine link

ऐसी जगह प्रेत बाधित हो सकती है क्यों की Tulpa Bhoot  जैसी सुपर नेचुरल पावर्स ऐसी जगहों की तलाश में रहती है जो दूसरी जगहों से अलग हो.

ग्रामीण क्षेत्र में बाहरी जगहों पर तालाब, जोहड़ जैसी जगहों को भी बाधित माना जाता था क्यों की सुनसान जगह होने की वजह से ऐसी जगहे इन शक्तियों को पसंद आती है.

तुल्पा भूत उन शक्तियों में से है जो दुर्घटना में मरे हुए लोगो की वजह से बनती है.

अकाल मौत होने के बाद अगर किसी की एनर्जी उस जगह ही फंस जाए तो वो उस जगह से गुजरने वाले लोगो को ना सिर्फ अपने होने का अहसास करवाती है बल्कि उन्हें अपने साथ शामिल करने की कोशिश भी करती है.

तुल्पा भूत सुपर नेचुरल पावर्स कितनी खतरनाक है?

तुल्पा शक्ति ( Tulpa Bhoot ) एक नेगेटिव ऊर्जा (Negative Energy) है जो किसी भी तरह का रूप ले सकती है. चाहे सुन्दर औरत हो या फिर खतरनाक जंगली जानवर इनके लिए कोई भी रूप अख्तियार करना मुश्किल काम नहीं.

कुछ जगहों पर इसे छलावा के नाम से भी जाना जाता है. जैसा की मेने पहले भी बताया था की इन्हें अलग अलग जगह अनेको नामो से जाना जाता है इनके अलग अलग अनुभव भी किये गए है.

लेकिन उन्हें शेयर करने से पहले आपको बता देना चाहता हूँ की हम अपने जीवन में जाने अनजाने क्या गलतिया करते है.

Read : शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान कर जिन्न से छुटकारा कैसे पाए ?

क्या आपने कभी अपनी परछाई का आवाहन किया है ?

Tulpa Negative energy

बचपन में काफी बार ऐसा होता था की हम अपनी परछाई से बाते करते थे. क्या आपने कभी सोचा है की अगर हमारी परछाई जिन्दा हो जाए तो क्या होगा ?

आपने हमजाद / Shadow Figure Creature और छाया पुरुष के बारे में सुना होगा ? ये हमारी परछाई ही होती है जिसे अवचेतन मन और एनर्जी के जरिये एक स्वरूप और शक्ति दी जाती है.

अगर आप अपनी परछाई से बात करना शुरू कर दे तो आपकी परछाई भी आपसे बात करेगी बशर्ते आपका अवचेतन मन मजबूत हो. आपकी एनर्जी और कल्पना शक्ति किसी भी कल्पना से साकार बना सकती है.

परछाई को भी लगातार बाते करते हुए हम जाग्रत कर सकते है शुरू में ये कम्पन द्वारा फिर अलग अलग भाव द्वारा अपने होने के अहसास करवाती है.

Read : तांत्रिक इस सिद्धि के जरिये कही से भी पैसा मंगवा सकते है – मुंजा प्रेत मसान को सिद्ध करने की सबसे बड़ी वजह

तुल्पा शक्ति को मान लेते है नरक के प्राणी

कुछ लोगो ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तुल्पा भूत (Tulpa Bhoot Supernatural Creature) को नरक से आया प्राणी बताया है.

मुम्बई का ही सच्चा किस्सा था जिसमे कुछ कॉलेज के कुछ बच्चे किताब द्वारा नरक का रास्ता खोलने  की प्रक्रिया अपनाते है.

किसी वजह से वो अपनी क्रिया बीच में छोड़ देते है लेकिन तब तक negative energy Tulpa जाग्रत हो चुकी थी.

तुल्पा भूत उन्हें तभी दिखाई देती जब वो सोने लगते. परेशान होकर उन्होंने ना सोने की बहुत कोशिश की पर खुद की आंख लगने से रोक नहीं पाए और वो नींद में जाते ही मारे गए.

इस सच्ची घटना पर फियर फाइल्स पर इसका प्रोग्राम भी देख सकते है.

Tulpa super natural creature
Share on:

Leave a Comment