Indian Local Urban legend and The Story of Bloody Mary : आधी रात को एक दर्पण के सामने खड़े होकर 3 बार Bloody Mary, Bloody Mary, Bloody Mary पुकारना एक ऐसी आत्मा को बुलाता है जिसकी कई खौफनाक कहानियां इन्टरनेट पर फैली हुई है.
एक Urban legend के अनुसार इस तरह की हरकत करना एक ऐसी क्रिया का हिस्सा है जो ब्लडी मेरी का आवाहन करती है.
साउथ इंडिया में ही नहीं कई अलग अलग जगहों पर लोगो ने एडवेंचर के नाम पर Bloody Mary game को खेलने की कोशिश की है.
सुनसान जगहों पर, अँधेरी रात में पुरानी जगहों पर मिरर में देखते हुए उसका नाम लेना आपके पीछे एक ऐसी शक्ति को लगा देगा जिससे पीछा छुड़वाना आसान नहीं है.
Origin and Urban legend of Bloody Mary के बारे में कोई भी जानकारी साफ नहीं है क्यों की एक्सपर्ट की माने तो अँधेरे कमरे की माध्यम लाइट में दर्पण में कई देर तक देखना एक भ्रम को पैदा करता है.
इस दौरान आपको परछाई जैसा कुछ दिखाई देना आम बात है. तो क्या ब्लडी मेरी एक आत्मा ना होकर सिर्फ मन का वहम है ?
जरुरी नहीं की जिसे एक्सप्लेन ना किया जा सके उसे सिरे से नकार दिया जाए. विज्ञान Shadow people, Ghost and Negative energy में भी बिलीव नहीं करता है लेकिन, उनका अस्तित्व आज भी लोगो के मन में सवाल पैदा करता है.
क्या विज्ञान इतना आगे बढ़ चूका है की वो आध्यात्म को चुनौती दे सके ? अगर ऐसा है तो आज Para-Psychology के नाम पर अलग रिसर्च क्यों हो रही है ?
आज भी दुनिया में ऐसे कई रहस्य है जिन्हें जानना बाकि है. दुनियाभर में कई Popular Urban legend and story है जिन्हें आप पढ़ सकते है. आइये जानते है Bloody mary horror story in Hindi के बारे में.
Bloody Mary Full Stories in Hindi
1800 के दशक में मैरी नाम की एक छोटी लड़की रहती थी. जिस जगह वे रहते थे, वहाँ एक बीमारी फैल गई, जिसके कारण लोग कुछ ही समय में मर जाते थे.
जब चिकित्सक किसी की नाड़ी नहीं पहचान पाते या जब वे मृत प्रतीत होने वाले व्यक्ति की नाक के नीचे दर्पण रखते हैं, तो उस पर हमेशा उनकी सांसों से संघनन नहीं होता. इसलिए गिरे हुए व्यक्ति को आसानी से मृत मान लिया जाता है. लेकिन क्या वे मृत थे?
ऐसे मामले अक्सर होते थे जब लोगों को मृत घोषित कर दिया जाता था – लेकिन वे मृत नहीं होते थे.
इसलिए जब कोई मरता था, तो लोग ताबूत में एक छोटा सा छेद कर देते थे, और उस छेद में रस्सी का एक टुकड़ा डाल देते थे जो घंटी से जुड़ा होता था.
मृतक के घर के पास एक डंडे पर घंटी लटकी रहती थी, और अगर वे जाग जाते थे तो वे बस रस्सी खींच देते थे, घंटी बजाते थे और खुद को खोद लेते थे.
बेशक, जब मैरी बिस्तर पर पड़ी हुई थी और धीरे-धीरे मर रही थी, तो उसे उसकी कब्र में एक ताबूत में लिटाया गया था.
उसे अभी दफनाया नहीं जाना था, क्योंकि उसे जिस ताबूत में रखा गया था. उसे खोलना आसान था क्यों रस्सी और घंटी निश्चित रूप से हाथ में थी.
दिन बीत गए और फिर एक सप्ताह हो गया. उसके माता-पिता कभी घर से बाहर नहीं निकले और अपने दिल से कामना करते रहे कि उनकी प्यारी मैरी फिर से जाग जाए.
माता-पिता के दोस्तों ने दावा किया कि अगर वह अभी तक नहीं जागी है तो वह कभी नहीं उठेगी. उस दिन माता-पिता अपने दोस्तों के साथ उनकी ओर से घर से चले गए.
जब उसके माता-पिता चले गए तो एक पड़ोसी आया और उसकी कब्र को भरने लगा (तार सहित). ता
कि अगर वह अभी भी जीवित हो तो वह जाग जाए और अगर ऐसा हुआ तो उसका दम घुटने से पहले. पड़ोसी ने अपना पश्चाताप व्यक्त किया और अपने घर चला गया.
कुछ ही देर बाद मैरी अपनी नींद से जाग गई. उसने डोरी खींची. घंटी की डोरी जो उसके माता-पिता को सुनाई नहीं देगी जो बाहर थे और पड़ोसी जो बहुत दूर था. उसने डोरी को तब तक खींचा जब तक घंटी गिर नहीं गई और छड़ी भी गिर गई.
उसने अपनी ताबूत को खरोंचना और खरोंचना शुरू कर दिया जब तक कि उसकी उंगलियों से खून नहीं निकलने लगा और फिर उसने खरोंचना तब तक जारी रखा जब तक कि उसने अपनी आखिरी सांस नहीं ले ली.
जब माता-पिता घर पहुंचे तो पिता को जल्द ही एहसास हुआ कि घंटी उससे कुछ ही गज की दूरी पर थी और जल्द ही उसने अपनी पत्नी को बुलाया और उसे अपनी बेटी को खोदने में मदद करने के लिए बुलाया.
जब डग ने ताबूत खोला तो उन्होंने मैरी को एक पत्थर की तरह पाया, उसके हाथ खून से सने हुए पंजे जैसे थे और उसकी सफेद पोशाक भी खून से लथपथ थी जिसमें उसे दफनाया गया था.
उन्होंने उसकी नाक के नीचे एक आईना रखा ताकि यह देखा जा सके कि उसकी सांसें दिखाई देती हैं या नहीं. आईने पर संघनन दिखाई दिया लेकिन फिर भी वह मर चुकी थी.
कहा जाता है कि उसकी आत्मा आईने से जुड़ी हुई है. और अब जब भी कोई तीन बार “ब्लडी मैरी” कहता है तो वह आती है और अनजाने शिकार पर पंजे मारती है.
यह उनकी मृत्यु के बारे में कही जाने वाली कहानियों में से एक है.
ऐसी कई कहानियाँ हैं और हो सकता है कि उनके पीछे कोई तथ्य भी न हो. लेकिन फिर भी यह एक ऐसी खूनी कहानी है जो आज भी बच्चों को याद आती है और जब भी आप उनका नाम लेते हैं तो आपका दिल धड़क उठता है.
ब्लडी मेरी गेम को कैसे खेला जाता है ?
How to Play Bloody Mary Game in Hindi देर रात को लाइट बंद करके अपने बाथरूम में मोमबत्ती जलाएं.
शीशे में देखें और उसका नाम तीन बार कहें “ब्लडी मैरी, ब्लडी मैरी, ब्लडी मैरी”
उम्मीद करें कि आपकी आंखें नोची हुई न हों? या आपके शरीर पर पंजों के निशान न हों? या यह संभावना कि आप हमेशा के लिए शीशे के पीछे हमेशा के लिए फंस जाएंगे?
ऐसा माना जाता है की ब्लडी मेरी का आवाहन करने वाले के शरीर पर उसके पंजो के निशान मिलते है.
ब्लडी मेरी गेम Bloody Mary Haunted Game को खेलने के लिए रात के 12 बजे किसी अँधेरी जगह पर दर्पण के सामने एक मोमबत्ती जलाकर खड़े हो जाए.
दर्पण में देखते हुए ब्लडी मेरी का 3 बार नाम पुकारे. आपको अपने पीछे एक साया दिखाई देगा.
एडवेंचर के नाम पर इस गेम को खेलने वाले लोगो ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया की उन्हें साया दिखना, सपनो में परछाई पीछा करती हुई दिखाई देती है. उनके सपने अब डरावने बन चुके है मानो उन्हें ब्लडी मेरी का अभिशाप लग चूका हो.
Read : क्या भूत प्रेत सच में होते है ? पेरानोर्मल में बिलीव करने के पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी
The Reality of Bloody Mary Urban Legend and Playing Game
ब्लडी मेरी का जिक्र करते हुए सबसे बड़ा सवाल मन में जो आता है वो ये है की
- क्या ब्लडी मेरी की कहानी सच है ?
- क्या दर्पण में देखकर 3 बार ब्लडी मेरी कहने से उसका श्राप लग जाता है ?
वास्तविकता क्या है ? जो भी Urban Legend and Story of Bloody Mary आज पोपुलर हो रही है क्या वे सच है या लोगो का वहम क्यों की माइंड गेम सबसे खतरनाक ट्रिक है.
ये भ्रम को वास्तविकता में बदल सकता है इसलिए मनोविज्ञान ब्लडी मेरी को एक भ्रम मानता है. वही लोगो के अनुभव की माने तो Bloody Mary Haunted Game को खेलने के बाद से उनकी लाइफ में मुश्किलें खड़ी हो गई है.
इसमें जो मतभेद खड़ा हो रहा है वो 2 मत पैदा करता है.
जिन्होंने ब्लडी मेरी को अनुभव किया है या इसके गेम को खेला है उनका मानना है की इसके बाद से उनकी लाइफ में Paranormal Activity बढ़ गई है तो हाँ ये वास्तव में है.
दूसरी तरफ ब्लडी मेरी का जिन्होंने कोई अनुभव नहीं किया है उनके अनुसार ये महज मनोरंजन के लिए खेले जाने वाला एक खेल है.
Read : कभी सुना है टेक्सास के बकरी के सर वाले दानव के बारे में
Indian Local Urban legend and The Story of Bloody Mary Conclusion
दुनियाभर में ऐसी कई कहानियां अस्तित्व में है जिन पर यकीन करना मुश्किल है और उसे नकार देना उससे भी ज्यादा मुश्किल.
Bloody Mary से related Urban Legend Myth, Story and Game के बारे में लोगो की अलग अलग धारणाए है और उनके अनुसार ब्लडी मैरी का गेम खेलने वाले लोगो के पीछे ये एक अभिशाप की तरह लग जाती है.
ब्लडी मैरी आज एक Urban Legend बन चुकी है. अगर आप एडवेंचर समझ कर ब्लडी मैरी गेम को खेलते है तो आपको उसके श्राप को झेलना होगा.
क्या आप आत्माओ और अनजानी शक्तियों के अस्तित्व में बिलीव करते है ? कमेंट में अपनी राय बताना ना भूले.