कभी सुना है टेक्सास के बकरी के सर वाले दानव के बारे में जानिए The True History behind Goatman’s Bridge के बारे में


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

The True History behind Goatman’s Bridge दुनियाभर में ऐसी कई जगह है जो अपने रहस्यों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

अगर आपने Denton’s most legendary ghost stories के बारे सुना है तो आपको The Legend Of Goatman’s Bridge के बारे में जरुर पता होगा.

ये एक ब्रिज है जिसे पहले Old Alton Bridge के नाम से जाना जाता था. इसका निर्माण 1884 में हुआ था. दो जगहों को जोड़ने वाला ये ब्रिज समय के साथ Ghostly Experiences With Supernatural Creatures में बदल गया.

लोगो ने दावा किया है की इस जगह पर उन्हें एक बकरी के सर वाला जीव दिखाई दिया है. ये जगह अब Urban legend and haunted Places का हिस्सा बन चुकी है.

ऐसा माना जाता है की इस जगह पर एक व्यक्ति ऑस्कर वाशबर्न अपनी फॅमिली के साथ बकरियों के फार्म से अपना गुजारा कर रहा था.

वो इसके दूध से बने प्रोडक्ट बेचा करता था और एक खुशहाल जिंदगी जी रहा था लेकिन, एक अँधेरी रात में कुछ लोगो ने उसे मार दिया और उसके बाद से ही ये ब्रिज लोगो के लिए श्रापित बन गया.

The True History behind Goatman's Bridge

ऐसा माना जाता है की ऑस्कर की आत्मा आज भी उस जगह पर भटक रही है. कुछ लोगो के अनुसार ये ब्रिज दूसरी दुनिया से जुड़ने का एक गेटवे बन चूका है. अगर आप 3 बार हॉर्न बजाते है तो आपको उसका सामना करना होगा.

आइये जानते है Texas most haunted Goatman’s Bridge and its story and Urban legend के बारे में.

Texas most haunted Goatman’s Bridge in Hindi

टेक्सास में कई जगहों को भूतिया माना जाता है लेकिन, haunted Goatman’s Bridge की बात सबसे अलग है.

ऐसा माना जाता है की इस पुल से गुजरने वाले लोगो को वहां पर एक लाल सुर्ख आँखों वाले अजीव सा दानव दिखाई देता है.

spiritualshine link

कई लोगो ने एक ऐसे जीव को देखने का दावा किया है जिसकी सुर्ख लाल आँखे थे, सर बकरे जैसा और भयानक गुर्राने की आवाज थी.

कुछ लोगो ने एक ऐसे दानव को देखने का दावा भी किया है जिसके हाथ में बकरे या मानव का सर था.

पहले ये पुल आम पुल की तरह ही था लेकिन एक घटना के बाद इस जगह पर बदले की आग में भटक रही आत्मा का कब्ज़ा हो गया और ये जगह haunted Goatman’s Bridge के नाम से फेमस हो गई.

इस जगह को लेकर कई Urban legend and Story आज Popular हो चुकी और हम उसमे से 2 को यहाँ शेयर कर रहे है.

The True History behind Goatman’s Bridge

हर जगह की अपनी एक कहानी होती है जो समय के साथ अर्बन लीजेंड में बदल जाती है.

ऐसे ही रहस्यमयी जगहों में से एक Texas most haunted Goatman’s Bridge है जो कभी एक सामान्य पुल हुआ करता था.

समय के साथ ये एक भुतिया जगह बन गया जहाँ जाने पर आपको बकरी के सर वाला दानव देखने को मिलेगा.

इस जगह की अपनी एक दुखद कहानी है.

The True History behind Goatman's Bridge

The True History behind Goatman’s Bridge की बात करे तो इस जगह पर African-American entrepreneur named Oscar Washburn नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था.

ऑस्कर एक बकरी फार्म चलाता था जहाँ वो बकरी के बने प्रोडक्ट जैसे की दूध, मीट, और दूसरे डेरी प्रोडक्ट बेचा करता था.

उसका काम अच्छा चल रहा था इसलिए उसने ब्रिज से ये रास्ता गोट मेन तक जाता है के नाम से बोर्ड लगा दिया था.

कुछ लोग उसकी इस हरकत से भड़क गए और उन्होंने एक अँधेरी रात में ऑस्कर पर हमला बोल दिया. उन्होंने ऑस्कर को उसी पुल के साइड में गले में रस्सी डाल कर लटका दिया.

उन्होंने उसकी फॅमिली को भी जलाकर मार दिया और जब अपने किये की पुष्टि करने वापस पुल के पास पहुंचे तो पाया की ऑस्कर की बॉडी वहा नहीं है.

उस दिन के बाद ऑस्कर को कभी देखा नहीं गया लेकिन, लोगो ने दावा किया की इस घटना के बाद ऑस्कर बदले की आग में भटकने वाली भयानक आत्मा बन गया.

अगर आप रात के समय में 3 बार इस ब्रिज के पास आकर नॉक करते है तो आपको एक भयानक दानव का सामना करना होगा.

इस पुल पर जाकर गाड़ी की लाइट बंद कर 3 बार हॉर्न बजाने से आप Goatman’s Bridge के दानव का आवाहन कर सकते है.

Read : काले जादू और तंत्र क्रिया से बचाव के आसान उपाय

Another Popular Story behind Goatman’s Bridge

एक दूसरी कहानी के अनुसार 1860 के दौरान Jack Kendall नाम के व्यक्ति को भीड़ ने Denton’s Bridge के पास पेड़ से लटका कर मार दिया था.

उन्होंने इसके बाद उसका सर धड़ से अलग कर दिया जिसके बाद उन्हें इस जगह पर सरकटा जैसा दानव दिखाई दिया जिसने एक बकरी का सर काट कर खुद पर लगा लिया.

इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है की कौनसी Story and urban legend सबसे पुरानी और सटीक है लेकिन, दोनों में जो कॉमन है वो है इस जगह पर जाकर नॉक ना करना.

इस पुल से गुजरने वाले लोगो को ये खास हिदायत दी जाती है की वे इस पुल के आसपास ना रुके और नॉक / हॉर्न की आवाज ना करे.

किसी भी एतिहासिक जर्नल में आपको ऑस्कर का या फिर जैक का नाम देखने को नहीं मिलेगा. ये नाम हम उन्हें देते है क्यों की ये आम नाम है और याद रखने में आसान होते है.

Read : आकर्षण मंत्र के 5 सबसे शक्तिशाली प्रयोग किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है

FAQ

Goatman’s Bridge के पीछे की स्टोरी क्या है?

एक प्रचलित कहानी के अनुसार एक रात Ku Klux Klan के दल ने वाशबर्न के घर धावा बोल दिया और पुराने पुल के पास ही फांसी से लटका दिया. कुछ देर बाद जब इस दल ने इसकी पुष्टि करने के लिए वापस उस जगह गए तो पाया की ऑस्कर वाशबर्न की बॉडी गायब थी.

Goatman’s Bridge कितना पुराना है?

दावा किया जाता है की टेक्सास का ये पुल 140 साल पुराना है.

ऑस्कर वाशबर्न कौन था?

ऑस्कर वाशबर्न एक अफ्रीकन अमेरिकन परिवार से ताल्लुक रखता था और Goatman’s Bridge के पास ही अपना बकरी फार्म चलाता था. वो बकरी के बने प्रोडक्ट बेचा करता था जिसमे दूध, मीट और दूसरे प्रोडक्ट शामिल थे.

Share on:

Leave a Comment