डायन कैसे बनती है और इनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए – 5 बाते जो डायन को आपसे दूर रखती है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

The Dark Reality of Witch in Hindi डायन और चुड़ैल के बारे में आप सब ने सुन रखा होगा. क्या सच में डायन होती है ?

शुरुआत का समय आध्यात्म का था जिसमे हम परम्परागत तरीको को मानते हुए बीमारियों को ठीक करते थे. मन की शक्ति और सकारात्मक एनर्जी का मिलन मुश्किल काम को भी आसान बना देता था जिसमे बीमारियों का इलाज शामिल था.  

इसके बाद विज्ञान का युग आया जिसमे हर उस चीज को संदेह की नजर से देखा जाने लगा जिसे वैज्ञानिक / डॉक्टर एक्सप्लेन ना कर पाए.

महिलाए अगर मेडिकल की फील्ड में है और बिना किसी दवा के इलाज कर रही है तो उन्हें काला जादू करने वाली Witch मान लिया गया.

आदिवासी लोक कथाओं और कई Urban legend के अनुसार डायन ( Witch ) उन औरतो को कहा जाता था जिन्हें समाज से अलग कर दिया गया था और अपने जादू की मदद से वे दूसरो में बीमारी, मौत, अकाल या दूसरी मुसीबत ला सकती है.

अगर आप जानना चाहते है की आपके आसपास कोई Witch है तो कुछ तरीके है जिनसे आप डायन की पहचान कर सकते है.

डायन से बचने के उपाय

बचपन में गाँव के बाहर वाली जगह पर एक औरत थी जो मैली विधा में माहिर थी. उसके शरीर से एक अजीब गंध हमेशा आती रहती थी. वो जब भी किसी दुकान से सामान लेती तो दूसरे लोग उसके आसपास भी खड़े नहीं होते थे.

Witches खुलकर कभी नुकसान नहीं पहुंचाती है. इनके बारे में मानना है की ये पहचान बदल कर रात में निकलती है और किसी दूसरे जानवर का रूप लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाती है.

डायन कौन बनती है?

सबसे पहले तो जानते है की डायन की पहचान क्या है और ये आम लोगो से किस तरह अलग होती है.

आमजन की माने तो गाँव में ऐसी महिला जिसके शादी के बाद कोई संतान ना हो और वो उसे पाने के लिए टोना टोटका कर रही हो. ग्रामीण परिवेश में Witechs को आज भी ऐसी औरतो के रूप में देखा जाता है.

spiritualshine link

असामान्य चेहरा, शरीर से अजीब सी गंध आना, असामान्य गतिविधि करना ही डायन की पहचान है. ये दूसरो की लाइफ में बीमारी, मौत या फिर मुसीबते ला सकती है.

ऐसा माना जाता है की आज भी रात के समय ये Witch भेष बदल कर जिसमे ज्यादातर बिल्ली का स्वरूप है गाँव में घूमती है.

डायन कौन बनती है?

डायन बनने के कई कारण हो सकते है. समाज जिसका तिरस्कार कर देता है क्यों की वो माँ नहीं बन पाती है या फिर किसी लालच के चलते बुरे कामो में लिप्त होकर काला जादू करने लगी हो.

ऐसी औरत जिसके संपर्क में आने से आपका भाग्य ख़राब होने लगे, बीमारी या फिर बुरा वक़्त शुरू हो जाए उन्हें Witch मान लिया जाता है.

शारीरिक बनावट भी कई बार इसकी वजह बन जाती है जहाँ लोग ये मान लेते है की ये काले जादू और शैतान की पूजा करने की वजह से हुई है.

डायन को कैसे पहचान सकते हैं?

आज से कुछ समय पहले तक डायन की पहचान आसानी से की जा सकती थी लेकिन, आज के समय में इनकी पहचान करना आसान नहीं है.

Witch दूसरे लोगो से अलग थलग होती है और उनके शरीर में एक अजीब तरह की गंध आने लगती है.

Read : लोगो का वहम या नरक से आया प्राणी आखिर कौन है सलेंडर मैन

डायन कौन बनती है?

समाज से तिरस्कार मिली स्त्री, ऐसी औरत जिसके शादी के लम्बे टाइम बाद भी औलाद ना हो पाई हो, असाधारण बनावट की वजह से लोगो का मजाक बनने वाली औरत डायन बनती है.

डायन बनने के लिए शैतान से समझौता, उनसे बच्चे की ख्वाहिश, तंत्र में आगे बढ़ने और लोगो से बदला लेने की उनकी चाहत उन्हें Witch बनने पर मजबूर करती है.

डायन से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

how to keep witch away from you

डायन से बचने के लिए जितना हो सके सात्विक शक्तियों का सहारा ले. धूप से Witch को परेशानी होती है और वे इससे दूर रहती है. कुछ खास तरह के तलिस्मान और तंत्र होते है जो डायन को घर से दूर रखते है.

Witch ऐसे ही हर किसी को अपना शिकार नहीं बना सकती है. काले जादू की तरह जब आप कोई गलती करते है या किसी नियम का उल्लंघन करते है तभी डायन का शिकार बनते है.

डायन किस चीज से डरती है

डायन की शक्ति उसकी चोटी में होती है और उसे काट देने से उसकी शक्ति ख़त्म हो जाएगी. हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है. डायन प्रयोग करते समय सावधान रहती है.

उनका ज्ञान एक हस्तलिखित किताब में होता है जिसमे वो जरुरी चीजे लिखती है. ये मंत्र या संकेत हो सकता है जिसके लिए जरुरी नहीं की पढ़ा लिखा हो.

दूसरा डायन जब रूप बदलकर निकलती है तब वे खास तरह की मंत्र शक्ति और पानी का इस्तेमाल करती है. दोबारा उसी रूप में आने के लिए उन्हें वही पानी चाहिए.

इसके अलावा Witch वहां कभी नहीं जाएगी जहाँ सात्विक शक्ति का वास हो.

डायन कितने प्रकार की होती है

डायन अलग अलग तरह से होती है जिनकी पहचान उनके काम से की जा सकती है. कुछ डायन सबसे अलग रहते हुए सिर्फ अपनी तंत्र साधना में लीन रहती है और आसानी से किसी की लाइफ में दखल नहीं देती है.

वही कुछ ऐसी होती है जो हमेशा अपने शिकार की तलाश में रहती है.

ये आपके आसपास मेल जोल बनाने की कोशिश करती है और धीरे धीरे आप पर काबू पाकर दूसरो से अलग करने लगती है.

Witch अपनी विधा के आधार पर भी पहचानी जा सकती है जैसे की मैली विधा, इंद्रजाल, काला जादू क्यों की कुछ डायन का मकसद सिर्फ तंत्र साधना में आगे बढ़ना होता है वही कुछ औरते वंश को बढाने के लिए बच्चे की चाहत में शैतान से समझौता करती है.

डायन की पहचान क्या है

जो व्यक्ति डायन विद्या अर्थात टोनही विद्या को सीखा होता है उसकी सबसे बड़ी पहचान उसके उंगलियों को देखकर पता लगाई जा सकती है.

वह हर समय अपनी दोनों हाथ की उंगलियों को हिलाता रहता है या किसी भी हाथ की उंगलियों को लगातार हिलाता रहे तो यह डायन विद्या की सबसे बड़ी निशानी हैं.

डायन उंगलियों को इसलिए हिलाती है क्योंकि उसकी हर एक उंगली उसके तंत्र के समान कार्य करती है जैसे यदि किसी व्यक्ति को पेट में दर्द कराना है तो वह अपने किसी उंगली को उसके पेट में सेट कर देती है जब जब वह उंगली हिलाएगी उस व्यक्ति को पेट में दर्द बना रहेगा.

इस प्रकार से यदि को अपने दोनों हाथ की उंगलियों को सेट करेगी तो 10 जगह उस व्यक्ति को तकलीफ होगी और वे चाहें तो अपनी पैर की उंगलियां तथा मुंह से भी बोलकर तकलीफ दे सकती हैं.

Read : सुनसान जगह पर अचानक दिखाई देता है छलावा और बनाता है शिकार

डायन से बचने के उपाय

बड़ी Witch के ऊपर मारण क्रिया करना बहुत ही कठिन है इनके ऊपर मारण क्रिया एक वरिष्ठ तांत्रिक ही कर सकता है क्योंकि इनके शक्तिशाली भूत इनकी चौबीस घंटा रक्षा करते रहते है और इनका जो पिंड होता है वह भी हमेशा बांधा ही रहता है.

अगर कोई वरिष्ठ तांत्रिक जो कि अनेक सिद्धियां जानता हो जैसे: काली सिद्धि, भैरव सिद्धि, हनुमान सिद्धि, बंगलामुखी आदि सिद्धियां तो वह इसे मार सकता है लेकिन उसके लिए उस तांत्रिक को काफी खर्चा लगेगा.

डाइनों की जो शक्ति होती है वह माता काली की सेविका की शक्ति होती है .

हर सेकंड की खबर इन्हे मिलती रहती है गांव में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है हर पल की खबर इनका भूत इन्हे देता रहता है जो कि कर्ण पिसाचिनी की तरह कार्य करता है इसीलिए इनके परिवार वाले हमेशा खुश रहते है .

what is witch study
Share on:

Leave a Comment