Sourav Singh llb mms viral video हाल ही में सोशल मीडिया पर एक Viral Video Clip काफी चर्चा में बनी हुई है. आज के टाइम में सोशल मीडिया पर कब कौन फेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.
इन्टरनेट पर आए दिन किसी न किसी विडियो क्लिप का वायरल होना आम बात बन चूका है इसलिए जाने अनजाने में और कुछ लोग जानबूझकर ऐसी क्लिप को भी लीक कर रहे है जिसके चलते उन्हें काफी अटेंशन मिल रही है.
Sourav Singh LLB MMS Video Leak की बात करे तो ये विडियो क्लिप इन दिनों का वायरल हो रही है.
कुछ लोग जानबूझकर सोशल मीडिया पर अपने ही MMS Video leak करवा देते है और Controversial Incident का फायदा उठाकर पोपुलर बन जाते है.
इन्टरनेट पर Kolkata boys drunk video जो इन दिनों वायरल हो रहा है क्या ये गलती से वायरल हुआ है या फिर जानबूझकर खुद को फेमस करने की एक एक कोशिश है.
जो लोग नहीं जानते है उन्हें बता दे की सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल होने वाले विडियो में से एक विडियो कोलकाता के 2 लडको का है.
ये विडियो सोशल मीडिया खासकर Instagram पर बहुत वायरल हो रहा है.
इस विडियो में 2 लड़को को अल्कोहल करते हुए दिखाया जा रहा है जिसके कुछ देर बाद एक लड़का नशे का फायदा उठाकर दुसरे के साथ फिजिकल होने लगता है.
कौन है वायरल होने वाला कोलकाता बॉय?
Sourav Singh llb mms viral video leak होने के बाद इन्टरनेट पर इस लड़के को कोलकाता बॉय के नाम से सर्च किया जा रहा है.
खबरों के अनुसार जो लड़का इस विडियो में क्लियर दिख रहा है उसका नाम सौरव सिंह है और वो कोलकाता से है.
आप इसे Sourav Singh LLB on Instagram के नाम से सर्च कर सकते है.
ये वायरल क्लिप इन्होने जानबूझकर वायरल की है या फिर गलती से हुई है ऐसा अभी तक साफ नहीं हुआ है क्यों की आजकल कोई भी विडियो बहुत जल्दी लोगो की पहुँच में आ जाता है.
विडियो में दिखाए जा रहे दूसरे लड़के की पहचान नहीं हुई है.
सौरव सिंह कौन है और क्या करता है ?
Sourav Singh llb mms viral video leak होने के बाद से ही सौरव सिंह को Instagram पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है.
सौरव का जन्म सितम्बर में हुआ था और वो एक video creator है.
इस विडियो के वायरल होने के बाद खबर आई की इस लड़के की मौत हो चुकी है.
ऐसा सुनने में आया था की इस विडियो के वायरल होने की वजह से उस लड़के ने आत्म-हत्या की है.
वही एक दूसरी क्लिप वायरल हो रही है जिसमे उसके जैसा ही लड़का लोकल लोगो का सामना करता हुआ सामने आया है. इस विडियो में दिखने वाला लड़का अपने लोकल भाषा में लोगो से विवाद करता हुआ दिखाई दे रहा है.
उसके अनुसार इस विडियो को उन लोगो ने लीक किया है जो उसके टेप खरीदते है.
इस लड़के ने क्लियर किया है की वो एक adult content creator है और लोग उसका कंटेंट खरीदते है. हो सकता है ये विडियो क्लिप ऐसी ही किसी विडियो का हिस्सा हो.