लोगो का वहम या नरक से आया प्राणी आखिर कौन है सलेंडर मैन


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

Slender Man Urban Legend in Hindi हर जगह की अपनी एक कहानी और इतिहास होता है लेकिन क्या हो जब मजाक मजाक में मनोरंजन के मकसद से बनाया गया एक स्केच लोगो के मन में भय पैदा करना शुरू कर दे?

सलेंडर मैन को पहली बार एक मजाक मजाक में बनाया गया था लेकिन, धीरे धीरे ये लोगो के सपनो में हावी होने लगा. ऐसा माना जाने लगा की जिस व्यक्ति ने भी सलेंडर मैन को देखा है वो उसके काबू में हो जाता है.

दिमाग का वहम या नरक से आया हुआ एक साया

ऐसा व्यक्ति या तो रहस्यमयी तरीके से मारा जाता है या फिर वो सलेंडर मैन की गुलामी करने करने लगता है.

आज दुनिया भर में Slender Man Urban Legend इस कदर पोपुलर हो चुकी है की लोग इसका नाम लेने से भी डरते है.

सलेंडर मैन की कहानी को मजबूती तब मिली जब एक ही स्कूल की 2 टीन लडकियों ने अपनी साथी की 19 बार चाक़ू से वार करते हुए हत्या कर दी.

Slender Man Urban Legend

The origins of Slender Man की बात करे तो कुछ अजीब और डरावना पेश करने की कोशिश के चलते इन्टरनेट पर एक फोटोशोप की गई फोटो को शेयर किया गया जो कुछ ही समय में लोगो के लिए डरावना नाईटमेयर बन गई.

सलेंडर मैन को डरावना बनाने वाली चीजे थी उसकी रहस्यमयी आकृति. बेहद लम्बा पतला कद, काला कोट पहने हुए और हाथो की जगह ऑक्टोपस की तरह भुजाए जो जितनी मर्जी लम्बी और छोटी हो सकती थी. आइये जानते है Slender Man Urban Legend and origin story के बारे में.

The origins of Slender Man

स्लेंडर मैन मीम की शुरुआत जून 2009 में हुई थी, जब कॉमेडी वेब फोरम समथिंग ऑफुल पर एक प्रतियोगिता में लोगों को डराने के लिए आधुनिक मिथक के विचार मांगे गए थे.

विक्टर सर्ज नाम के एक योगदानकर्ता एरिक नुडसेन ने 1980 के दशक के मध्य की दो नकली तस्वीरें पोस्ट करके जवाब दिया, जिसमें बच्चों के समूह के पीछे एक लंबा, भयावह व्यक्ति छिपा हुआ दिखाई दे रहा था.

spiritualshine link

नुडसेन ने कुछ अस्पष्ट पाठ संलग्न किया, जिसमें बताया गया कि 14 युवा और फोटोग्राफर गायब हो गए हैं.

शुरू से ही इसे एक मीम बनाने का इरादा था एक प्रतिकृति विचार के मूल अर्थ में. नूडसन की खंडित पोस्ट ने एक रचनात्मक विस्फोट को प्रेरित किया.

अंततः हजारों लोग चित्र बना रहे थे और कहानियाँ लिख रहे थे. स्लेंडर मैन वीडियो गेम में दिखाई दिया है, जबकि मार्बल हॉर्नेट्स, YouTube श्रृंखला जिसमें उसके बारे में कहानियाँ हैं, को पाँच लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

एक शिक्षाविद ने उनके विकास को “कहानी कहने का खुला स्रोत” बताया है. यही से शुरुआत हुई Slender Man Urban Legend की जो बेहद कम टाइम में लोगो के बीच पोपुलर हो गई.

यह किरदार इंटरनेट और इंटरनेट से पहले की संस्कृति दोनों के बारे में जानकारीपूर्ण संकेत का मिश्रण प्रतीत होता है.

सदियों से लोक खलनायकों की तरह, बिग बैड वुल्फ से लेकर हेडलेस हॉर्समैन तक, स्लेंडर मैन को अक्सर जंगल में खड़ा दिखाया जाता है.

उसके टेंटेकल्स सामान्य सेटिंग में एचपी लवक्राफ्ट की अंतर-आयामी राक्षसों की दुनिया के क्षणभंगुर संकेत देते हैं.

काला सूट मैट्रिक्स खलनायकों, द नाइटमेयर बिफोर क्रिसमस से जैक स्केलिंगटन और यहां तक ​​कि हिटमैन वीडियो गेम श्रृंखला की ओर इशारा करता है लेकिन, ये सभी निश्चित रूप से संयोग हो सकते हैं.

प्रशंसकों की कई कहानियां क्रीपीपास्ता वेबसाइट पर पहुंच गई हैं, जहां पर अलौकिक कहानियां साझा की जाती हैं. उन्हें इस तरह प्रस्तुत किया जाता है जैसे कि वे सच हो.

Read : कभी सुना है टेक्सास के बकरी के सर वाले दानव के बारे में

Is slender man real?

ये सवाल तब खड़ा हुआ जब मनोरंजन के मकसद से बनाई गई फोटो लोगो के बीच Slender Man Urban Legend and Mythical story बन गई.

क्या सलेंडर मैन सच में है या फिर लोग इसके पीछे अपनी क्रिमिनल एक्टिविटी को छिपा रहे है ?

The origins of Slender Man

सलेंडर मैन लोगो की वो कल्पना है जो रात के अँधेरे में जिन्दा हो जाती है.

ऐसी जगह जो सुनसान है और वातावरण आसपास के वातावरण से थोड़ा अलग वहां पर किसी के भी दिमाग में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.

यही भ्रम उन्हें ऐसी आकृति दिखाता है जिसका कोई चेहरा नहीं होता, निश्चित आकार नहीं होता है.

इस दावे की मजबूती इस बात से जाहिर होती है की जिन लोगो ने भी अपने अनुभव शेयर किये है उसमे सलेंडर मैन की आकृति में थोड़ा बहुत फर्क है मानो उन्होंने इसे अपनी कल्पना से बनाया हो.

वैसे इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है की ऐसी शक्तियों का कोई अस्तित्व नहीं है. ऐसी शक्तियां जो आपके सोने के बाद सक्रिय होती है और आपको सपनो में ही मार सकती है.

Read : अँधेरी रात में शीशे के सामने 3 बार उसका नाम मत लेना वर्ना वो सच में आ जाएगी

Slender Man Urban Legend Explained

ऐसी बहुत सारी Slender Man Urban Legend इन्टरनेट पर है जिन्हें लोगो से पॉपुलैरिटी मिली है.

सबसे Popular Urban Legend of Slender Man के अनुसार ये एक Mythological Creature है जो काले कोट में किसी रहस्यमय आकृति की तरह है.

सलेंडर मैन का चेहरा खाली होता है, लम्बी और खोखली आकृति जिसके हाथो की जगह ऑक्टोपस की तरह भुजाए है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है की ये अँधेरे की तरह फैलता है और अपने शिकार को दूर से ही पकड़ सकता है.

इसका शिकार ज्यादातर टीन बच्चे होते है. Slender Man Urban Legend के अनुसार जिसे भी सलेंडर मैन दीखता है वो या तो उसका शिकार बन जाता है या फिर उसका गुलाम बन जाता है जैसे की वो 2 लड़कियां हुई थी.

Share on:

Leave a Comment