वशीकरण और सम्मोहन की एक ऐसी साधना जिसे स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने सिद्ध किया था


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

सम्मोहन वशीकरण प्रयोग : वशीकरण और सम्मोहन का मिला जुला स्वरूप है ये साधना जिसके बारे में प्रचलित है की इसे स्वयं भगवान् श्री कृष्ण और बुद्ध ने सिद्ध किया था.

वशीकरण और मोहन में अलग अलग प्रयोग है जिनके जरिये आप किसी को भी अपने वश में कर सकते है.

वशीकरण के शक्तिशाली प्रयोग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा सिद्ध श्री कृष्ण वशीकरण मंत्र है जिसका प्रभाव अद्भुत है.

आज हम जिस सम्मोहन वशीकरण प्रयोग के बारे में बात कर रहे है वो हर किसी प्रयोग से अलग है. इसे अलग बनाता है इसके प्रयोग का तरीका.

वशीकरण अलग अलग माध्यम के जरिये किया जाता है ऐसे में कई बार ये प्रयोग आसान होता है तो कई बार  मुश्किल भी.

क्या हो अगर आपको किसी को अपने वश में करने के लिए किसी माध्यम की जरुरत ही ना पड़े ?

सम्मोहन वशीकरण प्रयोग

वशीकरण का ये प्रयोग बिना किसी माध्यम के होगा.

ये एक ऐसा आसान मगर शक्तिशाली सम्मोहन वशीकरण प्रयोग है जिसे कर लिया तो आपके अन्दर सम्मोहन शक्ति विकसित हो जाएगी.

सम्मोहन वशीकरण प्रयोग

वशीकरण और मोहन से बिलकुल अलग ये प्रयोग साधक को शक्तिशाली आकर्षक व्यक्तित्व का मालिक बना देता है. जो साधक इस प्रयोग को कर लेता है उसकी आकर्षण शक्ति से कोई भी बच नहीं सकता है.

आपने देखा होगा की कुछ लोगो का औरा इतना शक्तिशाली होता है की जब वे आपके पास से गुजरते है तो आपका ध्यान बरबस उनकी तरफ चला जाता है.

spiritualshine link

ऐसे लोग जब किसी को कुछ कहते है तो सामने वाला उनकी बात को मना नहीं कर पाता है. आइये जानते है ऐसे ही प्रभावशाली वशीकरण मोहन प्रयोग के बारे में.

सम्मोहन और वशीकरण का अनूठा प्रयोग

सम्मोहन वशीकरण साधना प्रयोग की विधि

 सम्मोहन का यह ऐसा अनूठा प्रयोग है जिसमें व्यक्ति अलग- अलग स्त्री-पुरुष को आकर्षित नहीं करता, बल्कि स्वयं को ही एक ऐसी विशिष्ट चकाचौंध युक्त सम्मोहक शक्ति से आप्लावित कर लेता है, कि सामने वाला उसे देखते ही ठहर जाए.

इस हेतु यह आवश्यक नहीं, कि व्यक्ति शारीरिक रूप से भी बहुत लम्बा-चौड़ा, आकर्षक हो.

यह तो अपने-आप को कुछ ऐसे विशिष्ट बीज मंत्रों से सजा लेना है, जिससे कि आपके प्रभाव से लोग आपके पास खिंच कर खुद आयें और जीवन भर साथ रहने की इच्छा करें.

इस साधना को करने के बाद तो सुन्दर स्त्रियां उस व्यक्ति के चारों ओर चक्कर ही लगाने लग जाती हैं.

यही नहीं, यह साधना घर के लड़ाई-झगड़े समाप्त करने, ऑफिस के कलह का निपटारा करने में भी समान रूप से उपयोगी सिद्ध होती देखी गई है.

Read : वशीकरण का असर कितने दिन में होता है? क्या यह करना उचित है ?

सम्मोहन वशीकरण साधना प्रयोग की विधि

यह वास्तव में सम्मोहन और वशीकरण दोनों ही प्रक्रियाओं का मिला-जुला रूप है.

इस साधना में जिन सामग्रियों की नितान्त आवश्यकता पड़ती है, वे निम्न हैं

  • सम्मोहन वशीकरण यंत्र तथा
  • सम्मोहन माला जो प्राण-प्रतिष्ठित हों

किसी भी शुक्रवार की रात्रि में दस बजे के पश्चात् साधक उत्तर दिशा की ओर मुंह करके सुन्दर वस्त्रों से सुसज्जित होकर पीला आसन बिछाकर बैठ जाए.

स्वयं पीली धोती पहने एवं पीला आसन व सामने पीला ही वस्त्र बिछा हो.

सामने कांसे की थाली में दोनों यंत्रों को स्थापित कर उनका कुंकुम, अक्षत व पुष्प से पूजन करें.

इसके बाद ‘सम्मोहन माला’ से निम्न मंत्र की ग्यारह माला जप करें.

सम्मोहन वशीकरण प्रयोग मंत्र – ॐ सुदर्शनाय विद्महे महाज्वालाय धीमहि तन्नश्चक्रः प्रचोदयात् ।।

Mantra in English : Om Sudarshanaya Vidmahe Mahajwalaya Dhimahi Tannashchakrah Prachodayat

सम्मोहन वशीकरण प्रयोग साधना का यह मंत्र उपाय इतना तीव्र है कि तीसरे या चौथे दिन ही व्यक्ति अपने चेहरे में एवं लोगों के व्यवहार में परिवर्तन अनुभव कर सकता है.

यदि इस प्रयोग को कुछ समय तक सप्ताह के प्रति शुक्रवार को दोहराया जाता रहे तो लाभदायक रहता है.

Read : आकर्षण मंत्र के 5 सबसे शक्तिशाली प्रयोग किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है

सम्मोहन वशीकरण साधना के फायदे

इस साधना को सिद्ध करने के कई सारे फायदे है क्यों की ये साधना साधक को सम्मोहन और वशीकरण की शक्ति प्रदान करती है.

इसके कुछ फायदे जो आपकी दैनिक लाइफ में काम आने वाले है जैसे की

  • दिन भर में किसी से भी मुलाकात करने के दौरान खुद को उत्साह से भरा हुआ महसूस करे.
  • आपके आकर्षण के प्रभाव से कोई भी आपके प्रस्ताव को मना नहीं करेगा. इस बात का ध्यान रखे की मर्यादा का उलंघन ना हो.
  • अगर किसी से आपकी नहीं बन रही है तो उनसे आसानी से बात मना सकते है.
  • कोर्ट केस या किसी भी अधिकारी से अपनी बात मनवाना हो तो ये साधना प्रभावी है.
  • समाज में सम्मान और मान प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए सम्मोहन वशीकरण प्रयोग को सबसे प्रभावी प्रयोग में से एक माना गया है.

ऐसे ही कई फायदे है जहाँ आपको अपने आसपास के लोगो से डील करना होता है. ऐसी किसी भी स्थिति में इस साधना का प्रभाव आपको अद्वितीय बनाता है.

Share on:

Leave a Comment