Rowhi Rai viral videos | Rowhi Rai Viral MMS Video 2024 कुछ समय पहले रोही का एक विडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने अपने पिता के श्राद्ध पर खाने को रेटिंग दी थी.
अपने इस अजब गजब विडियो की वजह से रोही को इन्टरनेट काफी Youtuber ने Roast Videos बनाकर ट्रोल भी किया था लेकिन, इसी विडियो के जरिये रोही ने इन्टरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली.
श्राद्ध वाले विडियो के वायरल होने के बाद रोही ने Youtube and Instagram पर Blogging videos upload करना शुरू कर दिया.
रोही राय के वायरल विडियो की सबसे बड़ी वजह उनका बोल्ड अंदाज है. जिस बेबाक अंदाज में वो विडियो बनाती है उसकी वजह से उनका अलग ही फॉलो बेस देखते ही बनता है.
साल 2022 में Rowhi Rai Viral MMS Video on Social Media की वजह से रोही को काफी ट्रोल किया गया था.
इस प्राइवेट विडियो एमएमएस ( Rowhi Rai viral videos and Private MMS ) में वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रही थी. बताया जा रहा है की विडियो में नजर आ रहा शख्स उनका बॉयफ्रेंड था.
इस Private MMS Video Viral होने के बाद रोही की काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया पर Rowhi Rai को काफी ट्रोल भी किया गया था.
Rowhi Rai Viral MMS Video
सोशल मीडिया स्टार रोही राय का एक वीडियो 2022 में वायरल हुआ था और यह वीडियो उनके बॉयफ्रेंड के साथ का है.
इस प्राइवेट विडियो में वह और उनका बॉयफ्रेंड एक आपत्तिजनक गतिविधि करते नजर आ रहे थे.
इस MMS के वायरल होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
इस वीडियो पर रोही राय का बयान आया और उन्होंने कहा कि यह वीडियो AI द्वारा जनरेटेड वीडियो है और यह उनका वीडियो नहीं है.
रोही राय का वायरल एमएमएस वीडियो Rowhi Rai Viral MMS Video Leak
आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और तमाम सोशल मीडिया स्टार्स का MMS वायरल होना एक ट्रेंड बन गया है.
इसी बीच 2022 में लोगों की पसंदीदा रौही राय का भी एक MMS वायरल हुआ.
यह MMS उनके बॉयफ्रेंड के साथ वायरल हुआ और इस MMS में दोनों आपत्तिजनक अवस्था में नजर आए.
और इस वीडियो ( Viral MMS Video of Rowhi Rai ) के वायरल होने के बाद रूही राय काफी चर्चा में रही थी.
कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी, उनकी फैन फॉलोइंग काफी गिर गई थी और वो काफी बदनाम हो गई थी.
उन्होंने कहा था कि ये वीडियो ( Rowhi Rai Viral MMS Video ) उनका नहीं है, ये AI जनरेटेड वीडियो है और किसी दूसरी लड़की का चेहरा हटाकर उनका चेहरा लगाया गया है.
लेकिन बाद में उनके खुद के बॉयफ्रेंड ने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो उनका ही है.
Read : Anjali Arora Latest Viral Video सोशल मीडिया पर फिर से लीक हुआ अंजलि अरोड़ा का प्राइवेट विडियो
रोही राय की कमाई
2023 में हुए सर्वे के अनुसार रौही राय की कुल संपत्ति 90 लाख रुपए है और उनकी कमाई का जरिया उनका इंस्टाग्राम, उनका यूट्यूब चैनल है.
इसके अलावा वो एक वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और इसके अलावा उन्होंने कई ब्रांड्स को प्रमोट किया है.
तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट किया है और यही उनकी कमाई का जरिया है और इसके अलावा उनके पास एक कार भी है और वो हुंडई वेन्यू है.
Read : Beauty Khan Viral MMS Video होटल में कैद हुई ब्यूटी खान की आपत्तिजनक विडियो
रोही राय का करियर
रोही राय के वायरल एमएमएस ( Rowhi Rai Viral MMS Video ) से पहले इन्होने भी दूसरे लोगो की तरह टिकटोक से ही अपनी शुरुआत की थी. रोही राय ने सबसे पहले TikTok से अपने करियर की शुरुआत की थी.
2019 में उन्होंने अपना TikTok बैंक अकाउंट बनाया और उस पर अपने लिप-सिंक वीडियो, डांसिंग वीडियो और सिंगिंग वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया.
जल्द ही वह TikTok पर बहुत मशहूर होने लगी और बहुत सारे लोग उनसे प्यार करने लगे.
उसके बाद TikTok ban होने के बाद उन्होंने Instagram पर अपने Lip-Sync Video and Reels और Dancing Video अपलोड करना शुरू कर दिया और उन्होंने बहुत जल्दी Instagram पर बहुत सारी Fan Following भी हासिल कर ली.
अपनी फैन फॉलोइंग बनाने के बाद उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बनाया और वहां पर उन्होंने अपने ब्लॉग से पोस्ट करना शुरू कर दिया.
जल्द ही यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर भी काफी बढ़ गए. साल 2022 उनका एक विडियो Rowhi Rai Viral MMS Video तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था.
उसके बाद उन्हें एक्टिंग का भी काफी शौक था और 2023 में उनकी वेब सीरीज आई जिसका नाम सोशल करेंसी था.
और उनकी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर काफी हिट रही और उन्होंने इसमें अपनी कमाल की एक्टिंग दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
लोगों ने उनकी बेहतरीन एक्टिंग की खूब तारीफ की और नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद तो उनके फॉलोअर्स और भी बढ़ गए.
सोशल मीडिया पर जैसे ही रोही प्रसिद्द हुई Latest Youtuber Rowhi Rai Viral MMS Video की वजह से वो भी लोगो के निशाने पर आ चुकी है.
इसके अलावा रूही राय कई सारे एड और तमाम ब्रांच को प्रमोट भी करती रहती हैं. वह कई फिटनेस फ्रेंड्स के ब्यूटी ब्रांड्स को भी प्रमोट करती रहती है.
Rowhi Rai Relationship Status
रोही राय फिलहाल अविवाहित हैं लेकिन, इससे पहले वह रिलेशनशिप ( Rowhi Rai Viral MMS Video 2024 ) में रह चुकी हैं.
उनके बॉयफ्रेंड का नाम निपुण धवन था लेकिन किसी कारण से उन दोनों का ब्रेकअप हो गया.
उसके बाद अफवाह उड़ी कि वह साहिल नारंग के साथ रिलेशनशिप में हैं.