100% Powerful शौहर को काबू में करने का वजीफा और दुआ अपने पार्टनर को कण्ट्रोल करने का इस्लामिक प्रयोग


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

शौहर को काबू में करने का वजीफा और इस्लामिक प्रयोग जो आपको अपने शौहर को अपना बनाने में मदद कर सकते है. इस तरह का मुस्लिम प्रयोग में वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए कुछ खास पढाई की जाती है.

किसी भी रिश्ते में चाहे कितनी भी तकलीफ क्यों ना आ रही हो पति और पत्नी के बीच का रिश्ता कभी कमजोर न पड़े इसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी जाती है.

अक्सर देखा जाता है की पुरुष वर्ग महिलाओं को दबाकर रखते है, उनके साथ अच्छा सलूक नहीं करते है.

ऐसी स्थिति में अगर आप चाहती है की आपके पार्टनर आपको अहमियत दे तो शौहर को काबू में करने का इस्लामिक वजीफा और दुआ के दिए जा रहे प्रयोग को जरुर करना चाहिए.

इस दुआ और वजीफा की मदद से जो शौहर अपनी पार्टनर के साथ बदसलूकी करते है और उन्हें इज्जत नहीं देते है वो उनके प्यार में पड़ना शुरू हो जाते है जिसके बदौलत उन्हें सुनना शुरू कर देते है.

शौहर को काबू में करने का वजीफा
शौहर को काबू में करने का वजीफा

इस्लाम में दिया जा रहा सबसे शक्तिशाली शौहर को काबू में करने का वजीफा करने के बाद आपका पार्टनर ना सिर्फ आपकी इज्जत करेगा और आपकी बात, विचार और व्यवहार की भी कद्र करेगा बल्कि, दोनों के बीच का प्यार और भी गहरा होता चला जायेगा.

देखा जाता है की समय के साथ पति पत्नी के बीच का रिश्ता फीका पड़ने लगता है और उनके बीच लड़ाई झगड़ा होने लगता है. इसकी वजह कुछ भी हो सकती है लेकिन, ज्यादातर देखा जाए तो घर से बाहर का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर इसकी सबसे बड़ी वजह में से एक है.

यहाँ शेयर किये जाने वाले कुछ प्रभावी प्रयोग और शौहर को काबू में करने का वजीफा आपको अपने शौहर पर काबू पाने में ना सिर्फ मदद करता है बल्कि आप दोनों के बीच के रिश्ते को भी मजबूत बनाने का काम करता है.

इस्लाम और पति पत्नी का रिश्ता

इस्लाम में पति पत्नी के बीच के रिश्ते को पाक माना जाता है. अगर आपके शौहर का दिल किसी बाहर की औरत पर आ गया है और उसकी वजह से घर में लड़ाई झगडा हो रहा है तो आपको अपने शौहर को अपने काबू में करने की जरुरत है.

शौहर बाहर अफेयर करता है, देर रात को घर आता है और शराब के नशे में आपके साथ गलत पेश आता है तो आपको शौहर को काबू में करने की दुआ का प्रयोग करना चाहिए.

spiritualshine link

इस्लाम में पति पत्नी के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ खास प्रयोग है जो दोनों के बीच की दूरियां ख़त्म करता है और आप दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत बनता है.

शौहर को काबू में करने का वजीफा और दुआ के शक्तिशाली प्रयोग को करने के बाद आप उनसे जो कहती है वो वैसा ही करना शुरू कर देंगे और जल्दी ही आपके बीच का रिश्ता पटरी पर आ जायेगा.

पति पर काबू पाने का शक्तिशाली वजीफा

अगर पति पत्नी के बीच के रिश्ते में कड़वाहट आ रही है तो इस शक्तिशाली वजीफा की शुरुआत करे. इस प्रयोग को आप किसी भी रोज कर सकती है.

अल्लाह की नमाज के बाद इस वजीफा की शुरुआत करे.

शुरुआत करने से पहले आपको अपने पास चमेली का तेल रखना चाहिए.

नमाज पूरी होने के बाद एक फिर से वुजू करे और विस्मिल्लाह हीर रेहमनिर रहीम 3 बार पढ़े.

69 बार अल लातीफु पढ़े और चमेली के तेल पर फूंक मारे. अब अल्लाह से मन्नत मांगे की वो आपके और आपके शौहर के बीच के रिश्ते को पहले की तरह कर दे. आपको इस तेल से अपने शौहर के सर की मालिश करनी है.

इस अमल को सिर्फ 3 रोज लगातार करना है जिसके असर से आपका शौहर आपकी हर बात सुनना शुरू कर देगा और आपके बीच का रिश्ता भी सुधरने लगेगा.

शौहर आपको परेशान करना और जलील करना बंद कर देगा और आपकी हर बात को मानने लगेगा.

Read : 8 मुख्य कारण जिनकी वजह से वशीकरण का उपाय काम नहीं करता है वशीकरण के फ़ैल होने की सबसे बड़ी वजह

मजबूत रिश्ता और शौहर को काबू में करने का वजीफा

अपने पति को काबू में लाने के लिए और उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का शक्तिशाली मुस्लिम प्रयोग है जिसे आप घर पर कर सकती है.

पति पत्नी के बीच का रिश्ता जितना ज्यादा मजबूत होगा वो आपको उतनी ही इज्जत देंगे. अगर आपके बीच का रिश्ता ही कमजोर है तो शौहर ना सिर्फ आपको जलील करना शुरू कर देते है बल्कि घर से अलग रिश्ता रखना शुरू कर देते है.

इस स्थिति से बचने के लिए आपको चाहिए की आपका और आपके शौहर के बीच का रिश्ता मजबूत हो और वो आपसे प्यार करे.

अगर आपके शौहर का संबध दूसरी औरत के साथ है तो आपके रिश्ते को मजबूत करने में मुश्किलें आती है इसलिए आपको अपने शौहर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यहाँ निचे दिया जा रहा शौहर को अपना बनाने का वजीफा और दुआ का प्रयोग करना चाहिए.

अपने शौहर के अनैतिक रिलेशन को ख़त्म करने के लिए आप सोने से पहले इस शौहर को काबू में करने का वजीफा का प्रयोग कर सकती है.

वुजू करे और इसके बाद 11 बार दुरुद शरीफ और विस्मिला शरीफ का पाठ करे.

अपने शौहर को दिलो दिमाग में लाकर इस आयत का पाठ करे.

मन काना मोहम्मद इन अबा आदिन,

मिन रिजालिकुम वाल्ला किन रसूल

अल्लाही वा खातिमान नाबियीना

बी रेहमातिका या अर हमार रहेमेना।

इस आयत को लगातार 11 दिन तक पढना है जिसके बाद आपका शौहर ना सिर्फ अनैतिक रिश्ते को ख़त्म कर आपके पास आ जाता है बल्कि आपके बीच का रूहानी रिश्ता भी मजबूत होने लगता है.

शौहर को अपना बनाने वाला ताबीज

अगर आप शौहर को काबू में करने का वजीफा और दूसरे बेहद प्रभावी इलाज देख रही है तो आपको शौहर को अपना बनाने वाला ताबीज बनवा लेना चाहिए. इसके प्रभाव से आपके शौहर सिर्फ आपके काबू में रहेंगे और आपकी हर बात मानने को मजबूर होंगे.

ताबीज की मदद से आप ना सिर्फ अपने शौहर के दिमाग पर काबू पा सकती है बल्कि उन्हें हमेशा के लिए अपना बना सकती है.

इस ताबीज को पहनने के बाद आपके शौहर सिर्फ आपकी बात सुनेंगे और किसी भी तरह के बाहरी ताल्लुक को ख़त्म कर सिर्फ आपके कण्ट्रोल में रहेंगे.

अगर आप यहाँ दिए जा रहे वजीफा को नियम से पढ़ती है तो आपका पति आपके आगे पीछे घूमने को मजबूर हो जाएंगे.

सबसे पहले आपको वुजू करना है और दुरुद शरीफ का 11 पाठ करना है.

इसके बाद शौहर को काबू में करने का वजीफा यानि सुरह बकरा पढ़े. इस वजीफा को पढ़ते टाइम आपके दिलो-दिमाग और जेहन में सिर्फ आपके शौहर का अक्श होना चाहिए.

अल्लाह ताला से शौहर की सलामती दुआ करे और फिर तीन मर्तबा दुरुद शरीफ पढ़े. अब अपने चेहरे पर दम भरे. इस वजीफा को करने और ताबीज बनवाने के लिए आपको मौलवी जी से सलाह ले लेनी चाहिए.

Read : वशीकरण और सम्मोहन की एक ऐसी साधना जिसे स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने सिद्ध किया था

आपसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?

पति और पत्नी के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप शौहर को काबू में करने का वजीफा और दुआ का प्रयोग कर सकती है जिसकी मदद से आप उन पर काबू पा सकती है लेकिन, इसके अलावा कुछ ऐसी बाते है जिनका आपको खास ख्याल रखना है जैसे की

  • काम पर जाते समय पति को कुछ न कुछ खिलाकर भेजे और इस खाने को पाक भाव से बनाए ना की दुखी मन से.
  • जब शाम को पति घर पर आए तो उनकी खिदमत करे ना की अपनी परेशानी गिनना शुरू कर दे क्यों की बाहर वो पहले से ही थके और मुश्किलों का सामना करते हुए आते है.
  • खुद को आकर्षक बनाने पर ध्यान दे जितना आप कर सकती है खुद का ख्याल करे और उन्हें लुभाने की कोशिश करे.
  • खाना खाते समय कभी भी बुराई ना करे ना ही बनाते समय बुरे ख्याल को मन में आने दे.
  • अल्लाह से हर रोज अपने रिश्ते की सलामती की दुआ करे.

ये कुछ आसान टिप्स है जिनका आपको शौहर को काबू में करने का वजीफा और दुआ के प्रयोग के साथ में खास ख्याल रखना है. जब आप ऐसा करना शुरू कर देती है तो यक़ीनन कुछ समय बाद ही उनके स्वभाव में बदलाव आना शुरू हो जाता है.

wazifa to control your husband mind
wazifa to control your husband mind

Share on:

Leave a Comment