छलावा की कहानी ( Real life Chalawa Stories in Hindi ) जिसे आप में से ज्यादातर लोग अपनी रियल लाइफ में कही न कही सुन चुके है या अनुभव कर चुके है.
हमारे आसपास के वातावरण में ऐसी अनगिनत पेरानोर्मल शक्तियाँ है जो अपने होने का अहसास करवाती है.
अगर आप Supernatural Activity को अनुभव कर चुके है तो आपको इसके बारे में पता ही होगा की ये किस तरह हमारी लाइफ को प्रभावित करती है.
आज हम एक ऐसी ही छलावा की कहानी को शेयर करने जा रहे है जिसके बारे में काफी सारी Urban legend and Real life Chalawa Stories भी बन चुकी है.
कही न कही आपके आसपास यह घटना या फिर इससे मिलती जुलती घटना के बारे में बड़े बुजुर्ग ने जिक्र जरुर किया होगा.
छलावा एक ऐसी शक्ति है जो लोगो के साथ छल करता है. उसकी रूप बदलने और किसी की भी आवाज निकालने की शक्ति उसके द्वारा पैदा किये गए भ्रम को हकीकत में बदल देती है.
ज्यादातर लोग जो हाईवे से अक्सर गुजरते है उन्हें हाईवे पर छलावा से सामना जरुर करना पड़ा होगा. सुनसान जगहों पर ऐसा लगना मानो कोई अपना हमें पुकार रहा हो या बात करने की कोशिश कर रहा हो.
विज्ञान बेशक इसे इंसानी भ्रम की स्थिति मानता हो लेकिन, पेरानोर्मल एक्टिविटी ( Real life Chalawa Stories ) को सुलझा पाना आज भी विज्ञान के लिए बेहद मुश्किल बना हुआ है.
छलावा कैसा होता है ?
क्या आपने कभी सुनसान जगहों पर किसी तरह की अजीब घटना को नोटिस किया है ?
- आपको कुछ पल के लिए कोई साया दिखाई दिया और अचानक गायब हो गया.
- आप रास्ते पर जा रहे है और आपके आगे एक मेमना चल रहा है जो कुछ देर आगे जाने के बाद किसी दूसरे जानवर में बदल जाता है.
- आपको कोई आपके नाम से बुलाता है लेकिन, आसपास देखने पर कोई दिखाई नहीं देता है.
अगर आपके साथ इस तरह की घटनाए हो चुकी है तो आप समझ सकते है की छलावा कैसा होता है और किस तरह शिकार बनाता है.
नरक के शैतान जिसमे किंग पैमोन ( King Paimon ) का नाम आदर से लिया जाता है इसे लोकल जगहों पर छलावा के नाम से जानते है. ये आपको भ्रमित करती है और अपना शिकार बनाती है.
आज हम देखेंगे कुछ ऐसी छलावा की कहानी ( Real life Chalawa Stories ) को जो कही न कही आप अपने बुजुर्गो से सुन चुके होंगे.
छलावा की कहानी Real life Chalawa Stories
ग्रामीण क्षेत्र में आज भी छलावा से सामने की सच्ची घटनाओ पर चर्चा करते है. ये कहानी कही न कही आपको अपनी सी लगेगी.
महावीर जी अपने उम्र के आखिरी पड़ाव पर थे लेकिन, उनका रुतबा देखते ही बनता था. उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता था की ये 70 साल के बुजुर्ग है.
उन्हें अपने खेत में काम करने से बड़ा लगाव था, ये उन्हें बिजी रखता था और कही न कही अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वे दिनभर खेत में मेहनत करते थे.
दिन ढले ऊंट गाड़े को जोड़कर घर के लिए रवाना होने लगे. देखा तो आज अँधेरा ज्यादा घना होने लगा था.
वैसे तो आसपास के खेत वाले लोग भी उनके साथ ही निकलते थे लेकिन, आज वे अकेले ही बचे थे इसलिए जल्दी जल्दी में सामान को ऊंट गाड़े पर लादा और निकल लिए.
जैसे ही वो अपने खेत से निकले उन्हें रास्ते में एक मेमना मिला. अगर वो ध्यान नहीं देते तो शायद वो उनकी सवारी के निचे आ जाता.
उन्होंने आसपास देखा लेकिन, कोई दिखाई नहीं दिया. झुण्ड से अलग हो गया होगा और यहाँ अकेले सुरक्षित नहीं है ये सोचकर उन्होंने उस मेमने को अपने पास बिठा लिया.
ऊंट उस मेमने को देखकर अजीब बर्ताव करना शुरू कर देता है. इसकी परवाह किए बगैर महावीर जी सवारी को चलाते रहे.
बीच बीच में वे मेमने को भी देख रहे थे जो कही न कही उन्हें आकर्षित कर रहा था. Real life Chalawa Stories
आम मेमने की तुलना में एकदम सफ़ेद, सुर्ख आँखे जो बार बार उनकी तरफ ही देख रही थी.
शुरू में उन्होंने इस पर गौर नहीं किया लेकिन, ऊंट के बार बार अजीब बर्ताव और इस तरह का मेमना पहली बार देखने की वजह से उनका माथा ठनकते देर नहीं लगी की वे अपने साथ क्या ले जा रहे है.
अब तक वे गाँव के करीब पहुँच चुके थे और आसपास लोगो को घूमते हुए देखा जा सकता था.
इससे उन्हें हिम्मत मिली और मौका देखकर उन्होंने एक झटके में उस मेमने को उठाकर गाड़े से निचे फेंक दिया. ऐसा करते ही ऊंट ने गाड़े को तेजी से दौड़ा दिया.
घर पहुँच कर उन्होंने इस अजीब से किस्से को सुनाया तो लोगो ने बताया की अक्सर ऐसा होता है की सुनसान जगह पर इस तरह का अनुभव होता है.
हो सकता है इस तरह की घटना ( Real life Chalawa Stories ) के बारे में आपने पहले भी किसी से सुनी हो. ये छलावा की कहानी एक तरह की अर्बन लीजेंड बन चुकी है.
Read : सुनसान जगह पर अचानक दिखाई देता है छलावा और बनाता है शिकार
सच्ची घटनाओ पर आधारित छलावा की कहानी
सच्ची घटना पर आधारित छलावा भूत की कहानी / Real life Chalawa Stories जिसे में खुद अनुभव कर चूका हूँ. ये एक सच्ची घटना है जिसमे एक लड़के का सामना छलावा भूत से हो जाता है.
रजत अपने मौहल्ले में सबसे निडर लड़का था जो रात के अँधेरे में भी उन जगहों पर अकेला घूमता था जहाँ जाने की कोई हिम्मत नहीं करता था.
एक दिन शर्त लगी की शमसान के पास वाले कुंड की दीवार पर जो भी 3 कील ठोक कर आएगा उसे विजेता माना जायेगा.
रजत से शर्त को स्वीकार कर लिया और निकल पड़ा हथोडी और कील लेकर शमसान की तरफ.
उसने कील ठोक भी दी लेकिन, जैसे ही जाने को हुआ उसे लगा किसी ने पीछे से उसका कुर्ता पकड़ लिया है.
कुछ देर तक तो उसकी भी हिम्मत नहीं हुई की पीछे पलट कर देखे लेकिन, काफी देर बाद भी कुछ ना हुआ तो उसने पलट कर देखा.
उसका कुर्ता कील के साथ ही ठुक गया था.
रजत ने जल्दी से कुर्ता निकाला और घर की तरफ दौड़ पड़ा.
जैसे ही वो अपनी गली में पहुंचा उसने देखा की रास्ते में एक छोटा सा बच्चा खड़ा है.
रजत को हैरानी हुई आखिर इतनी रात गए छोटा बच्चा इस तरह गली में और कोई देखने भी नहीं आया.
जैसे ही रजत ने उसकी तरफ कदम बढाए उस बच्चे की हाइट अचानक से रजत जितनी हो गई.
रजत वहां हैरान खड़ा ही था की देखते देखते वो बच्चा एक खम्बे जितना लम्बा हो गया.
रजत जिसे आज तक कभी डर नहीं लगा था वो दुम दबाकर भागा. दूसरे दिन देखा तो उसे बुखार चढ़ गया था. उस दिन के बाद रजत ने कभी किसी के साथ शर्त नहीं लगाईं.
ये थी Real life Chalawa Stories / छलावा भूत की कहानी जो सच्ची घटनाओ पर आधारित है.