Online Telepathy and Mind Reading Course in Hindi

Telepathy and Mind Reading Course in Hindi क्या आप भी दूसरो का माइंड रीड करना चाहते है?

सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है इसे समझना और उनके दिमाग में अपनी इच्छा अनुसार विचार भेज कर उनकी सोच में बदलाव लाना Telepathy and Mind Reading Course के जरिये किया जा सकता है.

आज के युग में Face Reading Course काफी पोपुलर है जिसमे हम किसी के चेहरे की बनावट और उसके हव भाव के आधार पर उसके मन में क्या चल रहा है ये जान सकते है.

आज के युग में जो कोर्स वैज्ञानिक तरीको से पेश किये जा रहे है इन सबका आधार हमारा Spiritualism and ancient culture ही है.

ये सब कोर्स Based On Meditation And Concentration Exercises पर आधारित है.

Telepathy and Mind Reading कोई भी कर सकता है बशर्ते उनका नियमित तौर पर मैडिटेशन और एकाग्रता ( Meditation and Concentration Exercises ) पर अच्छा अनुभव हो.

हम अपने ब्लॉग पर कुछ Online Course शुरू करने जा रहे है जिसमे से Telepathy Course and Practice सबसे खास होने वाला है.

Telepathy and Mind Reading Course

Online Telepathy and Mind Reading Course in Hindi के तहत आप अपनी मानसिक शक्तियों ( Psychic Ability and Powers ) को अनलॉक करना सीखेंगे.

किसी का दिमाग पढना और उसमे मनचाहे विचार भरना कोई जादू नहीं है बल्कि एक साइंस है.

Thought Transfer and Manipulation जिसमे विचारो को तरंगो के जरिये समझना और उन्हें मनचाहे तरीके से किसी को भेजना शामिल है.

What is Telepathy and Mind Reading

टेलीपेथी यानि बिना किसी फिजिकल माध्यम के किसी से जुड़ना या कनेक्शन स्थापित करना.

ये ठीक वैसे ही है जैसे की आप मोबाइल फ़ोन से किसी दूर बैठे व्यक्ति से बात करते है. Telepathy में आपको किसी तरह के माध्यम की जरूरत नहीं पड़ती है.

माइंड रीडिंग ( Mind Reading ) सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है और वो क्या सोच रहा है ये सब उसकी फिजिकल एक्टिविटी से जाहिर होता है.

अगर आप बॉडी लैंग्वेज को समझ सकते है तो आपके लिए किसी के दिमाग को समझना आसान हो जाता है. ये सब आप Online Telepathy and Mind Reading Course में आसानी से सीख सकते है.

हम सब जब कुछ सोचते है या हमारे दिमाग में क्या चल रहा है वो तरंगो के जरिये आसपास संप्रेषित होता रहता है.

तरंगो को समझना और उनके साथ मनचाहे तरीके से हेर फेर करना Mind manipulation technique का हिस्सा है जो की माइंड रीडिंग में शामिल है.

Telepathy Course and Practice

हमारे Online course and Practice में Free Online Telepathy Course and Practice सबसे खास कोर्स में से एक है क्यों की इस अकेले कोर्स में आपको कई चीजे समझने को मिलती है.

एक ही कोर्स में आप बॉडी माइंड एंड सोल ( Body, mind and Soul ) तीनो के बीच अलाइन कर पाते है. जब इन तीनो के बीच अलाइन स्थापित हो जाता है तो आपके लिए किसी भी अभ्यास को करना आसान हो जाता है.

Online Telepathy and Mind Reading Course के कई फायदे है जैसे की

  • शारीरिक और मानसिक तौर पर आप एक्टिव हो जाते है.
  • आपके लिए किसी भी काम को क्रिएटिव तरीके से करना आसान हो जाता है क्यों की आपका फोकस अब पहले की तुलना में काफी बढ़ चूका है.
  • आप विचारो को तरंगो के माध्यम से पढना शुरू कर देते है.
  • जितना ज्यादा आप शांत रहते है आपके लिए दूसरो को समझना उतना ही आसान हो जाता है.
  • आपका बॉडी और माइंड एक लय में काम करना शुरू कर देता है.
  • ज्यादातर फिजिकल और मेंटल हेल्थ से जुड़े प्रॉब्लम को आप खुद से दूर कर पाते है.

ये सब फायदे आपको Telepathy and Mind Reading Course में मिलते है क्यों की आप अपने अंतर्मन से जुड़ते है और अवचेतन मन की शक्तियों को जाग्रत करते है.

टेलीपेथी कोर्स को सीखने से पहले की तैयारी

ऑनलाइन टेलीपेथी और माइंड रीडिंग (Online Telepathy and Mind Reading ) को आप घर पर रहते हुए भी सीख सकते है. इसके लिए आपके बॉडी को माइंड के साथ अलाइन करवाना जरुरी है.

बॉडी और माइंड को अलाइन करना Telepathy and Mind Reading Course से पहले की जाने वाली एक ऐसी प्रोसेस है जिसमे कुछ अभ्यास के जरिये हम खुद को इस लायक बना लेते है की जैसा हम सोचते है वैसे ही हमारी बॉडी रियेक्ट करती है.

Align your body and mind
Align your Body and Min for Mind Reading and Telepathy Super-powers

एक तरह से ये आपके माइंड को शक्तिशाली बना देती है की वो बॉडी को सिर्फ कुछ सेकंड में ही कण्ट्रोल करना शुरू कर दे.

ये जरुरी इसलिए है क्यों की जब तक हमारी बॉडी माइंड के अनुसार काम नहीं करती है वो भी बिना किसी तर्क के तब तक हम अपनी मानसिक शक्तियों को उजागर नहीं कर सकते है.

  • क्या आप सुबह अलार्म लगाने के बाद भी उठ नहीं पा रहे है क्यों की आपका दिमाग उठना चाहता है लेकिन, बॉडी में एनर्जी फील नहीं होती है.
  • आप क्लास में टीचर के सवाल का जवाब देना चाहते है लेकिन, आपकी बॉडी आपका साथ नहीं देती है और आप हिचक के चलते पीछे रहने लगते है.
  • आप किसी भी तरह की नयी शुरुआत करना चाहते है लेकिन, आपकी बॉडी उसके लिए रेडी नहीं होती है.

इन सबके पीछे सबसे बड़ा कारण बॉडी और माइंड का अलाइन ना होना है. हमारे द्वारा चलाए जाने वाले Online Telepathy and Mind Reading में सबसे पहले हम आपको इस लायक बनाते है की आप जो सोचो वो बिना किसी देरी के कर सको.

Basic Concept of Learning Mind Reading and Telepathy

Telepathy and Mind Reading दोनों ही आपके अवचेतन मन की वो शक्तियां है जो आपके अन्दर पहले से मौजूद है. आपको सिर्फ इन पर यकीन करना और जगाना है.

जिस Online Telepathy and Mind Reading Course को आप सीखने वाले है उसमे बेसिक कांसेप्ट से क्लियर किया जाता है ताकि आपको समझने और सीखने में आसानी हो.

टेलीपेथी कोई पारलौकिक शक्ति नहीं है बल्कि, आपके अवचेतन मन की वो शक्ति है जो हमेशा से आपके अन्दर मौजूद थी.

मस्तिष्क के अनचाहे विचारो में उलझे रहने और एकाग्रता की कमी की वजह से आप तरंगो को समझना भूल चुके है. इस कोर्स के जरिये आप इन चीजो को क्लियर समझ पाते है जैसे की

  • Face reading course चेहरे के हावभाव और बॉडी लैंग्वेज को समझना. जिसमे किसी के दिमाग में क्या चल रहा है उसके अनुसार इमोशन को पढ़ा जा सकता है.
  • Color therapy हर कलर का अपना यूनिक प्रभाव होता है. आपके बॉडी और माइंड पर किस कलर का क्या असर होगा इसे समझना ताकि समय आने पर आप कलर के अनुसार खुद को हील कर सको.
  • चक्र एनर्जी बैलेंस हमारी बॉडी में अलग अलग तरह के 7 मुख्य चक्र है. इनकी एनर्जी का निरंतर प्रभाव आपको बैलेंस रखता है इसलिए इन्हें समझना और ये एक्टिव रहे इसके लिए कुछ अभ्यास को करना ताकि इनकी एनर्जी से आपको Online Telepathy and Mind Reading Course के दौरान हेल्प मिले.
  • Tratak gazing meditation एकाग्रता सबसे अहम् है और मैडिटेशन की तुलना में त्राटक ध्यान का अभ्यास करना ज्यादा आसान है. वो त्राटक साधना ही है जो आपकी मानसिक शक्तियों को जाग्रत करती है.
  • Mind reading technique सबके लिए एक ही तकनीक काम करे ऐसा जरुरी नहीं है. आपका अभ्यास सहजता से पूरा हो और सेफ हो इसके लिए हम Diffrent kind of Mind reading technique को ऑनलाइन कोर्स में शामिल करते है ताकि आप बेस्ट चुनाव कर सके.
  • Telepathy course टेलीपेथी सीखना इतना आसान नहीं है क्यों की ये एक मानसिक अभ्यास है और इसमें बेहद उच्च स्तर की मानसिक उर्जा चाहिए. इस अभ्यास की शुरुआत करने से पहले आपके बॉडी और माइंड को हम इस लायक बना देते है की आपके लिए टेलीपेथी का अभ्यास सहज हो ना की मानसिक थकान देने वाला.
  • Self-Mind control technique खुद पर कितना कण्ट्रोल आप कर सकते है ये बेहद महत्वपूर्ण है. कुछ ऐसे अभ्यास है जो आपके अन्दर से तर्क वितर्क और अनचाहे विचारो में उलझने की प्रॉब्लम को दूर कर सकते है. आप खुद को मनचाहे तरीके से ढाल सकते है. सिर्फ बोलने या सोचने मात्र से आपकी बॉडी उसी तरह से रियेक्ट करने लगती है.

ये सब आपको इस एक Online Telepathy and Mind Reading Course में सीखने को मिलते है जिसकी वजह से ये कोर्स इतना खास बन जाता है.

Read : वशीकरण और सम्मोहन की एक ऐसी साधना जिसे स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने सिद्ध किया था

Spiritual Benefit of Mind Reading and Telepathy Course

इस कोर्स में आपको ऐसे कई फायदे मिलते है जो आपकी लाइफ को बदल सकते है.

कुछ खास Spiritual Benefit of Mind Reading and Telepathy Course है जैसे की

spiritual benefit of learning telepethy and mind reading
Spiritual Benefit of becoming Master in Telepathy and Mind Reading
  • आपका बॉडी और माइंड अब बिना किसी मुश्किल के हर काम को आसानी से कर सकता है.
  • सम्मोहन सीखना आपके लिए आसान है क्यों की आपके प्राण उर्जा का स्तर काफी बढ़ चूका है.
  • वशीकरण करना, किसी के दिमाग की सोच को बदलना या उनके अन्दर मनचाहे विचार डालना ये आपके लिए आसान हो जाता है.
  • आपकी एकाग्रता अब काफी बढ़ चुकी है जिसकी वजह से आप जो सोचते है उसे करना आपके लिए आसान हो जाता है.

Basic and Free Telepathy and Mind Reading Course सीखने और भी कई फायदे है जिनके बारे में चर्चा करना संभव नहीं क्यों की Diffrent kind of Mind Reading Technique का प्रयोग करना अलग अलग फायदे देता है.

Side Effect of Learning Mind Reading and Telepathy

अभ्यास के दौरान सही गाइड ना मिलने और जल्दबाजी करने की वजह से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकते है.

चूँकि Online Telepathy and Mind Reading Course एक तरह से मानसिक उर्जा का अभ्यास ही है तो जल्दबाजी करने या फिर सही मार्गदर्शन ना मिलने की वजह से आपको निम्न तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

  • शरीर और दिमाग का भारी लगना या फिर सुस्ती आना.
  • सर में दर्द और चक्कर आना, उर्जा की कमी और थका हुआ महसूस करना.
  • मानसिक थकावट जिसकी वजह से डेली एक्टिविटी को करने में मुश्किल का सामना करना.
  • ज्यादा से ज्यादा सोने ( नींद ) की इच्छा होना.
  • स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना.
  • परिवार और समाज से अलग थलग हो जाना.
  • ज्यादा से ज्यादा समय अभ्यास में रहने की इच्छा जिसकी वजह से दूसरी गतिविधि में मुश्किल का सामना करना.

मानसिक उर्जा का अभ्यास करते समय आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आपकी लापरवाही कई बार इतनी महंगी पड़ती है की आपको मनोवैज्ञानिक से सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है.

Telepathy and Mind Reading Course Online को सिखाते समय हमारी पूरी कोशिश रहती है की हमारे ऑनलाइन कोर्स 100% safe हो और आपको वो मिले जो आप चाहते है वो भी बिना किसी नुकसान के.

Telepathy and Mind Reading as a Business

ऐसे कई काम है जिन्हें Online Telepathy and Mind Reading Course करने के बाद आप एक व्यवसाय के तौर पर शुरू कर सकते है.

Mind manipulation with telepathy
Mind manipulation with Mind Reading and Telepathy Super Powers

टेलीपेथी और माइंड रीडिंग कोर्स को करने के बाद आप इन कामो को करते हुए अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

  • किसी के भी दिमाग में मनचाहे विचारो को भरने की कला आज के समय में वशीकरण, सम्मोहन और मनचाहे व्यक्ति या महिला को अपना बनाने के लिए लोग मन मुताबिक पैसे देने को तैयार है. हालाँकि गलत उदेश्य की प्राप्ति के लिए ऐसा करना आपकी सीखी हुई विधा को नष्ट कर सकता है लेकिन, कपल ब्रेकअप को सोल्व करने और रूठा हुआ प्यार वापस लाने के लिए आप टेलीपेथी का प्रयोग कर सकते है.
  • किसी को सही रास्ते पर लाना आज के युग में नवयुवती और नवयुवक को सही रास्ता दिखाना बेहद मुश्किल है. Telepathy and Mind Reading Course online को सीखने के बाद टेलीपेथी के जरिये आप आसानी से किसी को भी गलत कदम उठाने से रोक सकते है.
  • हीलिंग आपके प्राण उर्जा का स्तर बढ़ चूका है जिसकी वजह से आप अपनी प्राण उर्जा या फिर यूनिवर्स की एनर्जी को किसी भी बीमार व्यक्ति में भेजकर हीलिंग दे सकते है.
  • दरबार लगाना ज्यादातर लोग ( साधक ) जो दरबार लगाते है उन्हें माइंड रीडिंग करनी आती है. सामने वाले के मन में क्या सवाल है और उनका क्या जवाब दिया जाना चाहिए इसे आप मन मुताबिक तरीके से पेश कर सकते है.

आज के जमाने में आप दूसरो की फीलिंग और जरूरत को समझकर उन्हें पूरा करे तो इसके जरिये पैसा कमाया जा सकता है. बेहतर होगा की Online Telepathy and Mind Reading Course का प्रयोग आप गलत कामो में ना करे क्यों की हम शुरू में ही एक बंधन करते है.

गलत एक्टिविटी में आप जैसे ही इस विधा का प्रयोग करते है ये काम करना बंद कर देती है.

For your better help, You can Connect us with below social media Plateforms.

FAQ

What is the course for reading minds?

Mind reading is actually a subset of mentalism. It means mentalism is study of several skills that includes mindreading, predictions, telepathy, telekinesis, hypnosis and some more. In simple words, mentalism is a subject and mind reading is one of its most important chapter.
माइंड रीडिंग (Telepathy and Mind Reading Course ) वास्तव में मेंटलिज्म का एक कोर्स है. इसका मतलब है कि मेंटलिज्म कई कौशलों का अध्ययन है जिसमें माइंड रीडिंग, भविष्यवाणियां, टेलीपैथी, टेलीकिनेसिस, सम्मोहन और कुछ और शामिल हैं. सरल शब्दों में, मेंटलिज्म एक विषय है और माइंड रीडिंग इसका सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है.

What is a telepathy course?

The Telepathy Master Course is an immersive training program designed to unlock and enhance your natural telepathic abilities. Whether you’re a beginner or have some prior experience, this Telepathy and Mind Reading Course will provide you with practical techniques and strategies to develop your psychic communication skills.
टेलीपैथी मास्टर कोर्स एक शक्तिशाली ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसे आपकी प्राकृतिक टेलीपैथिक क्षमताओं को अनलॉक करने और बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. चाहे आप शुरुआती हों या कुछ पूर्व अनुभव रखते हों, यह Online Telepathy and Mind Reading Course for free आपको अपने मानसिक संचार कौशल को विकसित करने के लिए व्यावहारिक तकनीक और रणनीतियाँ प्रदान करेगा.

How can I become a mind reader?

हमारे द्वारा चलाए जा रहे Telepathy and Mind Reading Course Online में आप एक Master Mind reader बन सकते है क्यों की इसमें आप सीखते है.
Read the body language. Learn to interpret key non-verbal cues, such as posture, facial expressions, and gestures. बॉडी लैंग्वेज को पढ़ें. मुद्रा, चेहरे के भाव और हाव-भाव जैसे प्रमुख गैर-मौखिक संकेतों की व्याख्या करना सीखे.
Listen actively. Focus on what’s being said and capture the nuances and subtext of the conversation. सक्रिय रूप से सुनें. जो कहा जा रहा है उस पर ध्यान केंद्रित करें और बातचीत की बारीकियों और सबटेक्स्ट ( छिपे हुए मतलब ) को पकड़ें.
Analyze voice patterns. आवाज़ के पैटर्न का विश्लेषण करें
Understand Micro-Expressions – माइक्रो-एक्सप्रेशन को समझें.
Practice Regularly. नियमित रूप से अभ्यास करें.

Can I use telepathy and mind reading in my daily life?

बेशक, आप अपने डेली एक्टिविटी के कामो को आसान बना सकते है. माइंड रीडिंग और टेलीपेथी ( Telepathy and Mind Reading Course ) को सीखने के बाद आपके लिए लोगो को पढना और उनसे मन मुताबिक काम करवाना आसान हो जाता है.

How long does it take to become master in telepathy and mind reading?

Online Telepathy and Mind Reading Course का समयकाल 90 दिन का है. कम समय में सीखना भी संभव है लेकिन, इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है. हमारी पूरी कोशिश रहती है की आपको बेहतर सीखने को मिले और उसका पूरा पूरा फायदा आप लाइफ में उठा सके.

Can anyone learn telepathy and mind reading?

अगर आपके अन्दर सीखने का जूनून है, हर रोज समय निकाल सकते है तो हाँ आप Online Telepathy and Mind Reading Course के जरिये टेलीपेथी और माइंड रीडिंग सीख सकते है.
अभ्यास नियमित करना होता है ताकि इसकी आदत बनाई जा सके और आपके लिए इसे करना आसान हो जाए.