Magical Self-Defense and Protection in Hindi. क्या आपको भी अपने आसपास के लोगो से Magical attack का डर है ?
जो लोग Pagan and Wiccan spirituality जैसी एक्टिविटी में शामिल होते है उन्हें भी एक पॉइंट पर आकर मैजिकल अटैक जैसे की ब्लैक मैजिक, हेक्स ( श्राप ) या फिर तंत्र मंत्र क्रिया का डर लगने लगता है.
अगर किसी ने आप पर काला जादू / Black magic attack कर दिया तो ? आपको कैसे पता चलेगा की किसी ने आप पर कुछ किया है या फिर अगर ऐसा कुछ हुआ है तो उसे दूर कैसे किया जाए इन सबके बारे में जानने के लिए आपको Magical Self-Defense and Protection के बारे में जानना चाहिए.
अगर किसी ने आप पर तंत्र क्रिया की है या फिर काला जादू करने की कोशिश की है तो उससे बचाव करने के लिए आपको मैजिकल प्रोटेक्शन और आत्म-सुरक्षा के उपाय कर लेना चाहिए.
वैसे तो ऐसी हर समस्या का समाधान घर का कीलन करवा लेना है.
जब आप घर का कीलन करवा लेते है तो किसी भी तरह का तंत्र अटैक, ब्लैक मैजिक, बुरी नजर, श्राप या ऐसी ही कोई बुरी नजर का असर नहीं होगा.
आमतौर पर इस तरह की सम्भावना कम ही होती है की आप पर कोई सीरियस अटैक हुआ है क्यों की काले जादू और श्राप को किसी पर टारगेट करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है.
सिर्फ अनुभवी और स्पिरिचुअल एक्सपर्ट ही इसे कर सकते है. अगर किसी व्यक्ति में आपको लेकर बहुत ज्यादा नफरत है या फिर उसकी इच्छा शक्ति बेहद स्ट्रोंग है तो उसके लिए आप पर श्राप, काला जादू या फिर बुरी नजर का टारगेट करना आसान हो सकता है.
बात करे Magical Self-Defense and Protection की तो इसके पीछे कई वजह है जब हमें अपने आसपास के लोगो से प्रोटेक्शन की जरुरत पड़ती है. आइये डिटेल से जानते है ब्लैक मैजिक अटैक और मैजिकल प्रोटेक्शन की जरुरत के बारे में.
How to Know If You’re Under Attack
वास्तव में मैजिकल अटैक क्या होता है ? ये एक तरह का श्राप होता है जिसे किसी व्यक्ति या जगह को टारगेट कर डिजाईन किया जाता है. जब आप किसी एक्सटर्नल एनर्जी जैसे की नेगेटिव एनर्जी या स्पिरिट एनर्जी को टारगेट करते है तो ये उस व्यक्ति या जगह से जुड़ जाती है.
इसका उदेश्य सिर्फ और सिर्फ नुकसान करना होता है. ऐसी जगह पर जाने से ही आपको बुरा फील होने लगता है. आपके साथ कुछ न कुछ बुरा होने लगता है.
अगर इसके साथ कुछ और कंडीशन भी है तो हो सकता है की आपका ख़राब समय चल रहा हो या फिर आपके लिए हालात दूसरी वजहों से ख़राब हो रहे हो. आपको खुद से कुछ सवाल कर लेने चाहिए जैसे की
- क्या आपने कभी किसी को गुस्से में नुकसान पहुँचाया है या फिर उनकी भावनाओ को आहत कर दिया है.
- क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से उलझ रहे है जिसे मैजिकल स्पेल का ज्ञान है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
- क्या श्राप / ब्लैक मैजिक ही उन सब हालात का एकमात्र जवाब है जो आपके साथ हो रही है.
अगर आपके तीनो सवाल का जवाब हाँ है तो इस बात की प्रबल सम्भावना है की आपके ऊपर ब्लैक मैजिक स्पेल को कास्ट किया गया है. सामान्य तौर पर इसे किया कराया के नाम से जानते है.
ऐसी किसी भी स्थिति में आपको Magical Self-Defense and Protection की जरुरत होगी.
Best Way to Protect against Black magic and Hex in Hindi
ज्यादातर लोग सोचते है की अगर किसी ने काला जादू किया है तो आप ज्यादा से ज्यादा आध्यात्मिक बनकर इससे छुटकारा पा सकते है. क्या वाकई ऐसा संभव है ?
आपने कुछ लोगो को कहते हुए सुना होगा की किया कराया कुछ नहीं बिगाड़ सकता है अगर आप भगवान में आस्था रखते है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है.
आप चाहे कितने भी आध्यात्मिक हो जाए ब्लैक मैजिक अटैक आपका पीछा नहीं छोड़ता है.
इसका सबसे बेस्ट समाधान कीलन, ब्लैक मैजिक प्रोटेक्शन यानि Magical Self-Defense and Protection ही है ताकि आप किसी भी तरह के एनर्जी और मैजिक अटैक से खुद को सुरक्षित रख सके.
कुछ सबसे आसान मगर घर पर ही किये जाने वाले उपाय है जिन्हें आप आसानी से कर सकते है जैसे की
- मैजिक मिरर का निर्माण करना ताकि किसी भी तरह की बाहरी एनर्जी को वापस भेज सके.
- अगर कोई आपको नुकसान पहुँचाना चाहता है तो उसके बचाव के लिए मैजिकल डॉल का निर्माण करना.
- घरेलु उपाय करना ताकि नकारात्मक एनर्जी के प्रभाव् को दूर कर सके.
- मैजिकल अटैक से बचाव के लिए meditation, Reiki, chakra healing, or other energy work जैसे उपाय करना.
आमतौर पर बचाव के लिए ज्यादातर लोग मैजिकल शील्ड का प्रयोग करते है. अगर आप शक्तिशाली बचाव के उपाय देख रहे है तो आपको यहाँ शेयर किये जाने वाले उपाय को अपनाना चाहिए.
यहाँ पर शेयर किये जाने वाले Most powerful Magical Self-Defense and Protection tips को आप फॉलो कर सकते है.
Read : आकर्षण मंत्र के 5 सबसे शक्तिशाली प्रयोग किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है
Magical Herbs for Magical Protection
अगर आप हर्ब्स की शक्ति में बिलीव करते है तो यहाँ शेयर की जा रही Magical Herbs को अपने लाइफ स्टाइल में शामिल कर सकते है.
- बबूल: मानसिक हमले से बचाता है
- एग्रीमनी: हानिकारक ऊर्जा को उसके मूल स्रोत पर वापस लाने के लिए उपयोगी
- तुलसी : नकारात्मक जादू से सावधान करती है
- काला कांटा: जादू को उलट देता है
- लाल मिर्च: नकारात्मक ऊर्जा को उसके स्रोत पर लौटाता है
- कॉफी: हानिकारक जादू को बेअसर करती है
- ड्रैगन रक्त राल : संरक्षण
- हिस्सोप : शुद्धिकरण और रक्षात्मक जादू
- मुगवॉर्ट : स्वप्न में सूक्ष्म हमले या मानसिक हमले से बचाता है
- पचौली : हानिकारक जादू लौटाता है
- सोलोमन की मुहर: नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा करती है
- सेंट जॉन्स वॉर्ट: मानसिक हमले से बचाता है और शुद्ध करता है
- वेटिवर्ट: किसी अभिशाप या अभिशाप को तोड़ने के लिए उपयोग करें
- नागदौना: अनक्रॉसिंग अनुष्ठानों में, अपने ऊपर से टोने-टोटके या श्राप को हटाने के लिए उपयोग करें
- यारो : मानसिक सुरक्षा
- युक्का: सहानुभूति जादू के माध्यम से हमले को रोकता
मैजिकल हर्ब्स का प्रयोग सदियों से किसी भी तरह के एनर्जी अटैक को दूर करने के लिए होता आ रहा है.
जादुई क्रिस्टल और रत्न
ऐसा माना जाता है की रत्न में जादुई शक्ति होती है. इन्हें अपने पास रखने और धारण करने से आप खुद को किसी भी तरह के एनर्जी अटैक से दूर रख सकते है.
- एम्बर : मानसिक हमले से बचाता है
- नीलम : नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है
- काला गोमेद: हानिकारक जादू से बचाता है
- अग्नि रत्न : आभा की सुरक्षा के लिए
- हेमाटाइट : घर और संपत्ति की सुरक्षा के लिए, साथ ही मानसिक हमले से बचाव के लिए उपयोग करें
- मैलाकाइट: शत्रुतापूर्ण जादुई हमलों को रोकता है
- ओब्सीडियन : सुरक्षात्मक ऊर्जा प्रदान करता है
- क्वार्ट्ज : अपने आप को हेक्स या शाप से बचाने के लिए उपयोग करें
- रूबी: भावनाओं से संबंधित जादुई हमलों से बचाव के लिए उपयोग करें
- सेलेनाइट: नकारात्मक बाहरी प्रभावों से बचाव के लिए
ये कुछ आसान उपाय है जिन्हें अपना कर आप खुद को काले जादू, श्राप या फिर किसी भी तरह के नेगेटिव एनर्जी अटैक से खुद को दूर रख सकते है.
यहाँ शेयर किये गए Most powerful Magical Self-Defense and Protection tips के जरिये बचाव करना आसान हो सकता है.