Lucifer Was Innocent the Red Pill Book Writen by Tirth Prasana Review लूसिफर निर्दोष है और अब तक हम गलत भगवान की पूजा करते आए है.
ये कहना है तीर्थ परसाना का जिन्होंने कुछ टाइम पहले एक बुक लिखी थी जिसका नाम था Lucifer was Innocent: The Red Pill जो सुनने में किसी तरह की मैट्रिक्स मूवी की स्टोरी लगता है.
तीर्थ का कहना है उन्होंने अपनी लाइफ का ज्यादातर हिस्सा दुनिया के भूल भुलैया में फसे हुए निकाला है. एक दिन उन्होंने रियलिटी पर सवाल किया और इस मैट्रिक्स से बाहर निकलने की कोशिश की.
रियलिटी पर सवाल और मैट्रिक्स से तीर्थ का मतलब है आज के युग की वो सच्चाई जिसे हम सब बिना किसी सवाल के ही फॉलो करते जा रहे है.
Lucifer Was Innocent the Red Pill Book Writen by Tirth Prasana ने एक दिन रात को सोने से पहले 666 बार Lucifer Was Innocent बोला और उनकी लाइफ हो गई.
इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर आज वो खुद को इस तरह दिखा रहे है मानो जो वो चाहते थे वो सब लूसिफर ने उन्हें दिया है.
ऐसा होना कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी आम जनता को Deal with devil, Pact with Lucifer के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता था.
लोगो के मन में धारणा बन गई की भगवान की पूजा करना उन्हें कभी लक्ज़री लाइफ नहीं दे सकता है.
अगर उन्हें लक्ज़री लाइफ को एन्जॉय करना है तो अपनी आत्मा को शैतान को बेचना होगा, उसकी पूजा करनी होगी तब उसे सबकुछ हासिल हो सकता है जो वो चाहता है.
क्या वाकई Lucifer was Innocent The Red Pill ने तीर्थ की लाइफ को बदल दिया है ? आइये जानते है.
चेतावनी: इस पुस्तक में ब्रह्मांड के निषिद्ध रहस्य समाहित हैं। एक बार इसे पढ़ लेने के बाद, वापस लौटना संभव नहीं है.
वास्तविकता के बारे में आपकी धारणा पृथ्वी पर आपके शेष जीवनकाल के लिए बदल जाएगी.
आपका मन चेतना की दिव्य अवस्था को प्राप्त कर लेगा। यह सत्य न केवल आपको चुनौती देगा, बल्कि यह आपको चकनाचूर कर सकता है.
Who is Tirth Prasana biography
Tirth Parsana जिसका पूरा नाम तीर्थ राज परसाना है एक Youtuber है जिसने 2017 में Youtube Join किया था.
तीर्थ का जन्म January 24, 2003 को हुआ.
Youtube पर तीर्थ राज विडियो अपलोड करते रहते है.
तीर्थ राज को क्या दूसरो से अलग बनाता है ?
उन्होंने अपनी लाइफ का ज्यादातर हिस्सा अपने पेरेंट्स के सवाल पर सवाल करते हुए बिताया है.
तीर्थ का मानना है की आपको ये जानने का हक़ है की जो भी पेरेंट्स आपको करने के लिए बोलते है क्या वो करना सही है.
तीर्थ का मानना है की ये दुनिया एक मैट्रिक्स की तरह है, एक मायाजाल जिसमे हम हर रोज एक ही तरह की एक्टिविटी को बिना किसी सवाल जवाब के फॉलो करते है.
मैट्रिक्स और मायाजाल ये शब्द कोई पहली बार इस्तेमाल नहीं कर रहा है. Lucifer Was Innocent the Red Pill Book से पहले भी कई जगहों पर मैट्रिक्स का जिक्र है.
इससे पहले भी जब हम समांतर दुनिया और डायमेंशन की बात करते है तब मायाजाल शब्द सामने आते है.
तीर्थ का मानना है की उनकी लाइफ में ऐसी कुछ घटनाए हुई जिन्होंने उसे इस मायाजाल से बाहर निकलने में हेल्प की है और आज वे इस लक्ज़री लाइफ को जी रहे है.
Read : तांत्रिक इस सिद्धि के जरिये कही से भी पैसा मंगवा सकते है
Lucifer was Innocent the Red Pill Book Review
तीर्थ राज परसाना ने Lucifer was Innocent The Red Pill के नाम से अपनी बुक को लांच किया है. उनका मानना है की ये बुक आपकी आंखे खोल देगी और जिसे आप अब तक सच्चाई मानते आ रहे है उस पर सवाल करना शुरू कर देंगे.
बेसिकली उनके Lucifer Was Innocent the Red Pill Book के अनुसार
- लूसिफर एक निर्दोष है जो पहले स्वर्ग से था और अपने सवाल करने की वजह से निष्कासित कर दिया. अगर आप सत्ता पर सवाल करेंगे तो आपको निष्कासित कर दिया जाएगा.
- दुनिया एक तरह का मायाजाल है. जब तक आप इससे बाहर नहीं निकलेंगे आप अपनी लाइफ को नहीं बदल सकते है.
- Lucifer was innocent story को शेयर करते हुए तीर्थ बताते है की आपको हर उस चीज पर, एक्शन पर सवाल करने का हक़ है जिसे आप समझ ना पाओ.
- ईश्वर की पूजा करने से आपको क्या मिलेगा ? शैतान की पूजा करो और खुद को सबसे पावरफुल बनाओ.
- लूसिफर ही सबसे शक्तिशाली है और लोक कथाओं, पुराण और पुराने ग्रंथो में ( अलग अलग धर्म ) में इसका जिक्र भी है.
- सच्चाई को पहचानो और सवाल करो, अपनी लाइफ को बदलना है तो आपको ये करना ही होगा.
जिस तरह की लाइफ को तीर्थ आज दुनिया के सामने ला रहा है वो ये बताने के लिए काफी है की लोगो को क्या चाहिए.
Lucifer was innocent book review
क्या वाकई तीर्थ की ये बुक Lucifer was Innocent the Red Pill Book Review पढने के लायक है ?
नहीं !
इसका सबसे बड़ा रीज़न है आपको गुमराह करना. इस बुक में जिस तरह से पुरानी बातो को नए तरीके से पेश किया गया है वो सिर्फ आपको एक लालच देने का जरिया है.
लूसिफर को पूजो वो तुम्हे लक्ज़री लाइफ देगा. तुम्हारी लाइफ बदल देगा.
तीर्थ के अनुसार आज वो बहुत कामयाब है और दुनिया उन्हें जान रही है लेकिन, क्या आपको वही लाइफ जीने का मौका मिल रहा है जो तीर्थ इन्टरनेट पर दिखा रहा है ?
ये सब मार्केटिंग रणनीति उसने Lucifer Was Innocent the Red Pill Book को सेल करने के लिए लगाईं है और वो कुछ हद तक इसमें कामयाब भी हो रहा है.
इन्टरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया पर आज तीर्थ ट्रेंड कर रहा है फिर चाहे वो नेगेटिव वे में ही क्यों ना हो.
बेशक आज बहुत सारे Social media Influencer and Youtuber तीर्थ का मजाक बना रहे है लेकिन, इससे तीर्थ को ही पब्लिसिटी मिल रही है.
तो क्या आप भी मानते है लक्ज़री लाइफ को जीने के लिए शैतान से समझौता करना पड़ता है ? जानिए How to deal with devil online and Pact with Lucifer के बारे में.
Read : छलावा भूत से सामना की 2 सच्ची घटनाओ पर आधारित कहानी जिन पर बिलीव करना आसान नहीं है