Lona Chamari in Tantra सिद्ध लोना चमारी शाबर मंत्र साधना का अभ्यास वशीकरण और भूत बाधा को दूर करने के लिए.
लोना चमारिन लोना चमारिन को लेकर इतिहास में अलग अलग घटनाए बताई गई है.
एक साधारण स्त्री के सिद्ध तांत्रिक बनने की कहानी के बारे में बात करते हुए जानते है की बड़े बड़े सिद्ध मंत्रो में लोना चमारिन की दुहाई क्यों दी जाती है.
इतिहास में बड़े बड़े सिद्ध महात्मा हुए है और उनमे लोना चमारिन का नाम बड़े आदर से लिया जाता है. ऐसा माना जाता है की लोना गुरु गोरखनाथ की शिष्या थी.
ऐसे कई सिद्ध शाबर मंत्र है जिसमे लोना चमारिन की दुहाई दी जाती है.
इसके पीछे तर्क दिया जाता है की अगर आप किसी शाबर मंत्र के जप के दौरान किसी सिद्ध पुरुष की दुहाई देते है तो वो शक्ति उस मंत्र के पीछे काम करती है.
कुछ मंत्र में हनुमान जी दुहाई दी जाती है, कुछ में गुरु गोरखनाथ की तो कुछ में लोना चमारिन की दुहाई दी जाती है. अगर आप लोना चमारी शाबर मंत्र साधना का अभ्यास कर लेते है तो आपके लिए वशीकरण के टोटके करना आसान हो जाता है.
जिस उदेश्य के लिए हम मंत्र की शक्ति को जगा रहे है उसमे अगर जल्दी सफलता हासिल करनी है तो आपको सिद्ध संतो की शक्ति को जगाना होगा.
ये निर्भर करता है की आप किस शक्ति में बिलीव करते है और कौनसी शक्ति पर आपका अटूट विश्वास है.
बड़े बड़े सिद्ध संत भी लोना की दुहाई देते है और उनकी शक्ति को मानते है जो ये बताने के लिए काफी है की लोना वास्तव में कितनी बड़ी सिद्ध महिला रही होगी.
आज हम बात करेंगे लोना चमारिन कौन थी, उनके गुरु कौन थे और शाबर मंत्रो में लोना चमारिन की दुहाई क्यों दी जाती है.
यहाँ एक लोना चमारी शाबर मंत्र साधना का प्रयोग भी दिया जा रहा है जिसे आप घर पर कर सकते है.
लोना चमारी कौन थी Who is Lona Chamarin?
लोना चमारिन कौन थी इसके बारे में सही से बताना बड़ा मुश्किल है क्यों की वर्तमान में लोना को लेकर अलग अलग Urban Legend And Story फैली हुई है.
अलग अलग प्रांत में लोना को लेकर एक अलग कहानी आपको देखने को मिल जाएगी.
लोना चमारी के इतिहास को जानते है.
एक किवंदती के अनुसार लोना चमारी पंजाब के अमृतसर शहर के चमार गांव की रहने वाली थी और वह बहुत बड़ी जादूगरनी थी.
एक दूसरी किवंदती की माने तो लोना चमारी उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले की एक ठाकुर की पत्नी थी जो बहुत बड़ी तांत्रिक थी.
सबसे बड़ी मान्यता के अनुसार लोना चमारी राजस्थान के ददरेवा गांव की रहने वाली थी. यह गोगा जाहरवीर की माता बाछल की दासी थी और गोगा जाहरवीर इन्हें अपनी माता मानते थे.
यह जाति से चमार जाति की थी, इसलिए इन्हें लोना चमारी कहा जाता था.
ऐसी मान्यता है की अगर आपने लोना चमारिन को सिद्ध कर लिया तो जाहर वीर गोगा जी महाराज को सिद्ध करना आसान हो जाता है.
लोना चमारी की पूजा राजस्थान के कई प्रांत में होती है और इन्हें गुरु गोरखनाथ की शिष्या माना जाता है.
इन सबके अलावा एक और लोना चमारी कामरु कामाख्या में पूजी जाती है और इन्हें इस्माइल जोगी की शिष्य माना जाता है और लोग इन्हें लोना योगन भी कहते हैं.
तंत्र साधना में रूचि रखने वाले साधको को बता दें कि लोना चमारी के तौर पर सबसे ज्यादा पूजा और सिद्धियां कामरूप कामाख्या वाली लोना चमारी की होती है.
ऐसी मान्यता है की जो साधक लोना चमारी शाबर मंत्र साधना / लोना चमारी को सिद्ध कर लेता है, वह फिरे भूत-प्रेत, जादू-टोना,डाकनी शाकिनी, बाधा, तांत्रिक मायाजाल, काला जादू इन सभी कामों को बड़ी ही आसानी से कर लेता है.
मंत्रों में लोना चमारी की दुहाई क्यों दी जाती है ?
तंत्र साधना में शाबर मंत्रो की साधना को सबसे आसान माना जाता है. ऐसी मान्यता है की अगर आप मंत्र जप के दौरान किसी सिद्ध संत की दुहाई देते है तो मंत्र की सिद्धि करना आसान हो जाता है.
शाबर मंत्र में भी लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है. मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध होते है.
अगर आप किसी मंत्र साधना में जल्दी सफलता पाना चाहते है तो दिव्य शक्तियों की दुहाई दे इससे वो शक्ति मंत्र के साथ काम करती है.
लोना चमारी शाबर मंत्र साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है.
इस साधना में सिद्धि प्राप्त करने पर साधक हर प्रकार के वशीकरण, भूत-प्रेत से छूटकारा, डाकिनी-शाकिनी से मुक्ति इस प्रकार के हर कार्यो में सफलता प्राप्त करता है.
ज्यादातर साधक जो निम्न स्तर की शक्तियों को काबू करना चाहते है, वशीकरण सीखना चाहते है या फिर भूत सिद्धि करना चाहते है उन्हें लोना चमारी शाबर मंत्र साधना करनी चाहिए.
Read : गुप्त अमल जो बतायेगा की कल सट्टे में कौनसा नंबर आने वाला है
लोना चमारी शाबर मंत्र साधना विधि
लोना चमारिन जैसी दिव्य और सिद्ध शक्ति को सिद्ध करना चाहते है तो इस लोना चमारी शाबर मंत्र साधना प्रयोग और उपाय को करे.
लोना चमारी शाबर मंत्र साधना प्रयोग
।। ॐ नमो आदेश गुरु को, लूना चमारीन जगत की बिजुरी, मोती हेल चमके,
जो “अमुक” पिंड में जान करे विजान करे, तो उस रण्डी पे फिरे,
दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की,
फिरे मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति, फुरो मंत्र इश्वरोवाचा ।।
Lona Chamarin Shabar Mantra in English
Om namo aadesh guru ko, loona chamaareen jagat kee bijuree, motee hel chamake,
jo “amuk” pind mein jaan kare vijaan kare, to us randee pe phire,
duhaee takht sulemaan paigambar kee,
phire meree bhakti, guru kee shakti, phuro mantr ishvarovaacha
लोना चमारी शाबर मंत्र साधना विधि
लोना चमारिन की शाबर मंत्र साधना का अभ्यास करना आसान है.
किसी भी अमास्या की मध्य रात्रि, नवरात्रि, महाशिवरात्रि या दीपवाली की रात्रि को सिर्फ 1008 बार पूरी एकाग्रता और श्रद्धा के साथ लोना चमारिन शाबर मंत्र जप करने से ये सिद्ध हो जाता है.
अगर आपके गुरु है तो उनकी तस्वीर और अगर नहीं है तो गुरु गोरखनाथ की तस्वीर सामने रख कर लोना चमारिन शाबर मंत्र साधना का जप शुरू करे.
गुरु पूजन से शुरुआत करे और इसके बाद एक पत्तल पर लड्डू, एक मीठा पान, दो लौंग, दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखें.
जप शुरू करने से पहले रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बना लें.
जब मंत्र साधना जप पूरा हो जाए तो अगले दिन किसी सुनसान चौराहे पर इन सब वस्तुओ को रख दे और बिना पीछे मुड़े घर लौट आए.
Read : कर्ण पिशाचनी साधना अनुभव और इसके खतरे जानने के बाद भी क्या आप पिशाचनी को सिद्ध करना चाहेंगे ?
किन वजहों से लोना चमारिन की साधना करना बेस्ट माना जाता है ?
ऐसी कई वजह है जहाँ पर लोना चमारी शाबर मंत्र साधना करना साधक को कम समय में बेहतर परिणाम देता है. इस साधना को करने के कई फायदे है जैसे की
- जो साधक लोना चमारिन को सिद्ध कर लेता है उसके लिए शाबर मंत्रो को सिद्ध करना आसान हो जाता है.
- लोना चमारी शाबर मंत्र साधना के बाद किसी भी शाबर मंत्र की साधना में जल्दी सफलता हासिल की जा सकती है.
- अगर किसी को लोना चमारिन सिद्ध हो जाए तो उस साधक के लिए वशीकरण करना, भूत बाधा का समाधान, मैली विद्या को सीखना आसान हो जाता है.
- जिन मंत्रो में लोना की दुहाई दी जाती है वे मंत्र बहुत जल्दी सिद्ध हो जाते है ऐसी मान्यता है.
ऐसी कई मान्यताए है जो लोना चमारी को दिव्य और संत की केटेगरी में लाती है.
लोना चमारी के इतिहास को जानते हुए शाबर मंत्र की सिद्धि में इनके महत्त्व को देखा जाए तो शाबर मंत्र की साधना करने वाले साधको को लोना चमारी शाबर मंत्र साधना जरुर करनी चाहिए.