Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Controversy पब्लिसिटी स्टंट या गलती से लीक हुआ विडियो


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video सोशल मीडिया पर वायरल कुल्हड़ पिज़्ज़ा के leaked private video को लेकर सहज और उनके पति गुरप्रीत (Sehaj Arora and Gurpreet Kaur) ने पब्लिक के सामने खुलकर बात की है.

एक समय था की कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के प्यार को देखकर काफी लोग उनकी सराहना करते थे. अपने शुरुआती समय में कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह पब्लिक के साथ प्यार बांटते थे.

कुछ समय पहले Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Controversy के बाद से कपल को काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा है.

Talks with Namit podcast show on Youtube पर कपल ने पहली बार पब्लिक के सामने खुलकर ना सिर्फ बाते की बल्कि विडियो के वायरल होने के बाद उन्हें किस तरह के mental trauma से गुजरना पड़ा है इसे लेकर अपने विचार भी रखे है.

Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Controversy
Kulhad Pizza couple Talks with Namit podcast show on Youtube

सोशल मीडिया पर Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video leak होने के बाद सहज और उनके पति को पब्लिक की तरफ से काफी कुछ सुनना पड़ा है.

आज भी पब्लिक उनके शुरुआती समय को याद ना कर इस विडियो के एक सीन को लेकर ट्रोल करती है.

खबरों की माने तो सहज की हिम्मत जवाब दे गई थी लेकिन, छोटे मेहमान के उनकी दुनिया में आने के बाद कपल फिर से नयी शुरुआत करने के बारे में सोचने लगा है.

आइये जानते है Kulhad Pizza Couple Sehaj Arora And Gurpreet Kaur Viral MMS Leaked Video Controversy के बारे में और इस leaked private video को लेकर उनके क्या विचार है.

Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Controversy

पिछले साल Leaked Viral Video Of The Punjab’s Kulhad Pizza Couple को लेकर इन्टरनेट पर काफी Controversy देखने को मिली है.

विडियो के वायरल होने के बाद कपल का सामने नहीं आया.

spiritualshine link

शुरुआत में इसे फेक और AI generated Video बताया गया लेकिन बाद में जब लोगो ने बारीक़ डिटेल को नोट किया तो ये विडियो ( Leaked Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video full download link ) उनका ही है.

इस बात को पब्लिक के सामने स्वीकार किया और विडियो को आगे शेयर ना किया जाए इसे लेकर रिक्वेस्ट की.

पब्लिक इसके बाद से ही उन्हें हर विडियो (Kulhad pizza couple viral full video link telegram) में ट्रोल कर रही है.

सोशल मीडिया पर सहज को लेकर काफी meme भी बनाए गए और कमेंट सेक्शन में उन्हें निशाना गया.

कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल की हिम्मत एक बार जवाब भी दे चुकी थी लेकिन, फिर उनकी दुनिया में नया मेहमान आया और माँ बनने के बाद कपल ने सबकुछ फेस कर नयी शुरुआत करने का फैसला लिया है.

आपको बता दे की कपल 2022 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे ये अपने अनोखे पिज़्ज़ा के लिए फेमस हुए थे.

Viral Kulhad Pizza Couple on the Show

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद, कुल्हड़ पिज्जा कपल को पब्लिक से कड़ी प्रतिक्रिया और हेट मिली, जिससे उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पड़ा.

हालांकि, पिछले हफ्ते उन्होंने पॉडकास्ट शो ‘टॉक्स विद नमित’ में अपनी पहली लोगो के सामने आते हुए उन पर लगे आरोप का खंडन किया जिसमे लोगो ने उन पर विडियो (Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video) को जानबूझकर प्रसिद्धि पाने के मकसद से वायरल करने के आरोप लगाए थे.

Kulhad Pizza couple latest Controversy
Kulhad Pizza Leaked private MMS Video viral on Telegram

 होस्ट नमित चावला के साथ बातचीत में, जोड़े ने पब्लिसिटी स्टंट के आरोपों का जोरदार खंडन किया.

सहज कौर ने बात को जारी रखते हुए बताया की कपल ने 2022 में जब सोशल मीडिया पर लोगो का प्यार पाया था तब भी वे प्रसिद्द ही थे.

सहज ने बताया की हमने एक ठेले से शुरुआत की और बहुत मेहनत से एक रेस्टोरेंट बनाया. आज हमारे रेस्टोरेंट (कुल्हड़ पिज़्ज़ा रेसिपी) की बिक्री पहले की तुलना में 10% तक गिर गई है.” “सिर्फ़ 10%

“कौन व्यक्ति अपने साथ ऐसा करेगा?”

घटना के बाद का समय उनके लिए बहुत मुश्किल था. गुरप्रीत ने उस मुश्किल वक़्त को याद करते हुए बताया कि मेरी पत्नी एक दिन तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली और उसने खाना भी छोड़ दिया.

उन्हें याद है की किस तरह उन्हें सहज को खाने के लिए मजबूर करना पड़ा था. कुछ दिन तो वह दिन में सिर्फ़ एक रोटी खाती थी. अरोड़ा ने कहा, हम सिर्फ़ यही प्रार्थना कर रहे थे कि बुरा समय (Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Controversy) बीत जाए.

Read : Neha Singh Viral MMS Video 2024 टेलीग्राम पर तेजी से शेयर किया जा रहा है प्राइवेट विडियो का लिंक

क्या वायरल विडियो एक पब्लिसिटी स्टंट था ?

सोशल मीडिया पर फेम हासिल करने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक जा सकते है. ऐसे कई सेलेब्रिटी सामने आये है जिन्होंने लोगो को ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अपने ही Private MMS Video leak कर दिए है.

कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के मामले में ऐसा कुछ नहीं है. जब सोशल मीडिया से उन्हें प्यार मिलने लगा तो फेम में चलते हुए एडवेंचर के तौर पर शायद उन्होंने ये विडियो बनाया हो.

शुरुआती समय में सहज और गुरप्रीत अपने स्टाफ के साथ काफी फ्रेंडली थे तो शायद उनके स्टाफ के किसी मेम्बर के हाथ वो विडियो लग गया होगा.

खैर मामला चाहे जो भी कपल ने खुद को वायरल करने के लिए ये विडियो नहीं बनाया है ना ही इसे लीक करना उनका मकसद रहा था.

उनकी गलती सिर्फ इतनी थी की उन्होंने प्राइवेट मोमेंट (Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Controversy) को रिकॉर्ड किया और भूल गए की सोशल मीडिया पर अगर इस तरह का विडियो एक बार अपलोड हो जाए तो उसे मिटाना पॉसिबल नहीं है.

Kulhad Pizza couple Biography

Sehaj Arora Name Gurpreet Kaur
*————–Nick nameRoop, Savroop
BusinessmanProfession Businessman
5 July 1996   Date of Birth 6 October 1994
28 Years  Age (as of 2024) 30 Years  
Jalandhar, Punjab  Birthplace Jalandhar, Punjab  
Cancer Zodiac sign Libra
Indian Nationality Indian 
Roop‘ is permanently inked on Sehaj Arora’s left palm.Tattoo On her collarbone, “Sehaj” is inked permanently. She has ‘Maa‘ tattooed on her left arm.On her left hand, she has a tattoo that reads “Feather.” She’s got a tattoo on her right ankle.
Married Marital Status Married 
Gurpreet Kaur  Parent Sehaj Arora
Rs. 3 and Rs. 4 croreNet worth Rs. 3 and Rs. 4 crore

Frequently Asked Questions

What is the name of Kulhad Pizza couple?

Sehaj Arora and Gurpreet Kaur are husband and wife.

Why are Sehaj and Gurpreet so popular on social media?

They became popular because of their unique and innovative Kulhad Pizza.

What is the net worth of Kulhad Pizza couple?

According to Internet sources, the Kulhad Pizza couple net worth is between 3 and 4 Cr.

Is Kulhad Pizza Couple MMS video real or fake?

The couple denied the authenticity of the video and claiming it as entirely a fake video.

Share on:

Leave a Comment