Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide जतिंगा या फिर जटिंगा असम में मौजूद एक ऐसी वेली है जहाँ हर साल हजारो की मात्रा में पक्षी आत्महत्या करते है.
असम के गुवाहाटी से 330 किलोमीटर दूर साउथ साइड में जतिंगा अपने रहस्य के लिए जाना जाता है.
हर साल हजारो की मात्रा में पक्षी एक जगह पर आकर सुसाइड करते है जिसके कारण की आज तक तलाश नहीं की जा सकी है.
ऐसा माना जाता है की जटिंगा की इस रहस्यमयी वेली में कोई तो अदृश्य शक्ति / Mysterious phenomena है जो इतनी ज्यादा मात्रा में पक्षियों के मरने की वजह बन रही है.
इंडिया के top 10 urban legend and mystery में से एक Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide के बारे में आपने जरुर सुना होगा.
हर साल September to November के महीने में अखबारों की सुर्खियों में सिर्फ और सिर्फ पक्षियों की मौत के बारे में लिखा होता है.
सिर्फ इस जगह के लोकल बर्ड ही नहीं बाहर से आने वाले हजारो बर्ड्स एक जगह पर आकर रहस्यमयी तरीको से खुद को ख़त्म कर लेते है.
सामान्य तौर पर जहाँ सुबह के टाइम पक्षी घोसला छोड़ देते है और शाम होते होते वापस लौट आते है वही इन 3 महीनो में शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच ये बर्ड्स सुसाइड कर लेते है.
आइये जानते है अनसुलझे रहस्यों में से एक बर्ड मास सुसाइड (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) के बारे में और जानते है की हर साल इन 3 महीनो में ही सबसे ज्यादा मात्रा में पक्षी खुद को रहस्यमयी तरीके से ख़त्म क्यों करते है.
Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide: A Mysterious Place Where Birds Commit Suicide
ऐसा माना जाता है की जतिंगा में 40 से भी ज्यादा प्रजाति के पक्षी बड़ी मात्रा में हर साल सुसाइड कर रहे है. इस वजह से जतिंगा घाटी को सबसे ज्यादा भयावह जगहों में से एक माना जाने लगा है.
असम की The Jatinga Valley को अपने mysterious phenomenon की वजह से जाना जाता है जहा पर बड़ी मात्रा में पक्षी एक जगह एकत्रित होते है और खुद को ख़त्म कर लेते है.
ये घटना (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) हर साल सिर्फ 3 महीनो में ही देखने को मिलती है September to November between 7 PM to 10 PM के बीच ये रहस्यमयी घटना होती है.
जतिंगा में Borail Mountains से घिरी हुई एक जगह है जो Jatinga Valley से 1.5 KM दूर है. ये जगह दूसरी जगहों से अलग मानी जाती है क्यों की यहाँ का Magnetic force बाकि जगहों से अलग है.
जब बर्ड्स इस जगह से गुजरते है तो वे अपने सेंस खो देते है और उनकी मौत हो जाती है.
कुछ Urban legend and myth के अनुसार इस जगह की अदृश्य शक्ति पक्षियों को आत्महत्या (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) करने के लिए मजबूर करती है.
बुरी शक्तियां करती है आत्महत्या करने के लिए मजबूर
गाँव के लोकल लोगो में ऐसी कई Jatinga birds mass sucide Urban legend and myth के बारे में सुनने को मिलता है. इन अर्बन लीजेंड के अनुसार इस घाटी में कई बुरी शक्तियां / Evil Spirits रहती है.
उनकी माने तो इस जगह पर मौजूद अनजानी शक्तियां ही बर्ड्स को इतनी ज्यादा मात्रा में एक जगह पर सुसाइड (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) करने को मजबूर कर सकती है.
असम की पहाड़ियां अपने अन्दर ऐसे कई रहस्य को समेटे हुए है जिनके बारे में Local urban legend में काफी कुछ सुनने को मिलता है.
पहाड़ी इलाको में कई अनजानी शक्तियां है जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है.
ये शक्तियां अपने इलाको से गुजरने वाले लोगो और जानवरों को प्रभावित करती है और अपना शिकार बनाती है. इतनी ज्यादा मात्रा में पक्षियों का आत्महत्या करना (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) भी इसी तरह की शैतानी शक्ति का हिस्सा है.
Read : भारत के 10 ऐसे अनसुलझे रहस्य औरअर्बन लीजेंड जिन्हें विज्ञान आज तक समझ नहीं पाया है
धरती की चुम्बकीय शक्ति हो सकती है इसकी जिम्मेदार
हम सब जानते है की पक्षियों में चुम्बकीय शक्ति को सेंस करने की क्षमता इंसानों से कही ज्यादा होती है.
ज्यादातर पक्षी जो लम्बी दूरी को तय करते है उनके लिए धरती की चुम्बकीय शक्ति को सेंस करना एकमात्र रास्ता होता है जो उन्हें दिशा को पहचानने में मदद करता है.
पक्षियों के दिमाग में चुम्बकीय फील्ड को सेंस करने के लिए राडार जैसी सरंचना होती है.
अगर किसी कारण से इस फील्ड में किसी तरह का उतर चढ़ाव होता है तो पक्षी दिशाहीन हो सकते है. यही वजह है की जब वे घाटी में गुजरते है तो इस फील्ड में अंतर की वजह से वे अपना सेंस खो (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) देते हो.
बॉलीवुड की रोबोट 2 मूवी को अगर आपने देखा हो तो इसे ज्यादा अच्छे से समझ सकते है.
Read : रेड रूम पेज का भयानक सच जिसने भी देखा उसकी मौत हो गई जापान की एक अनोखी अर्बन लीजेंड
क्या मौषम में हो रहा बदलाव हो सकता है इसका जिम्मेदार ?
साल के सिर्फ 3 महीने में ही इस तरह की घटना होना भी इसे रहस्यमयी बना देता है.
पूरे साल किसी तरह की सुसाइड नहीं और इन 3 महीनो में हर रोज पक्षियों का गर्दन टूटा हुआ पाना, टकराने की वजह से बॉडी और पंखो को नुकसान की वजह से मौत होना इसे रहस्यमयी (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) बना देता है.
कुछ लोगो के अनुसार इन 3 महीनो में इस जगह पर बड़ी मात्रा में बारिश होती है जिसकी वजह से धुंध और बादल छाए रहते है.
इसकी वजह से पक्षियों को सेंस करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
ऐसा हो भी सकता है लेकिन, सवाल ये है की ऐसा हर साल होना तो संभव नहीं ? क्यों की पक्षी जिस जगह से खतरा फील करते है उस जगह दोबारा नहीं जाते है.
और वैसे भी सिर्फ बाहर ही नहीं इस जगह के लोकल बर्ड भी इस जगह से गुजरते हुए खुद को खत्म कर लेते है मानो किसी तरह की शक्ति ने उन पर कब्ज़ा (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide due to evil spirit possesion) कर लिया हो और वे अपना सेंस खो चुके हो.
FAQ
What is the bird mystery in the Jatinga Valley?
जतिंगा वेली में हर साल september to october के दौरान बड़ी मात्रा में बर्ड किसी अनजानी शक्ति का शिकार होकर आत्महत्या करते है. इस जगह से गुजरते हुए वे अपना सेंस खो देते है और अगले दिन सडको पर बड़ी मात्रा में टूटी गर्दन, टूटे पंख और शरीर पर चोट के निशान मिलते है.
40 से भी ज्यादा प्रजाति का इस तरह सुसाइड करना आज तक सुलझाया नहीं जा सका है.
Why is Jatinga Valley called a valley of death?
जतिंगा वेली को मौत की घाटी कहा जाता है क्यों की हर साल 3 महीने के दौरान हजारो की तादाद में पक्षी इस जगह पर रहस्यमयी तरीके से आत्महत्या (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) करते है. ये जगह अपने बर्ड मास सुसाइड के लिए फेमस है जिसके पीछे का कारण आज तक समझ में नहीं आया है.
What is the history of the birds in Jatinga?
The interesting bird phenomenon of Jatinga came into the limelight in the 1960s (Gee 1964). Since then much publicity was given to the fallacy that ‘migratory’ birds commit mass suicide in Jatinga. Now, however, it has become quite clear that they are killed or captured.
जटिंगा घाटी को मौत की घाटी क्यों कहा जाता है?
जटिंगा घाटी दिमासा हसाओ जिले में एक विचित्र गांव है. समाचार रिपोर्टों के अनुसार, आत्महत्या की इस दौड़ में स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की लगभग 40 प्रजातियाँ शामिल हैं. इस वजह से, कई लोग जटिंगा को दुनिया के सबसे अशांत स्थानों (Jatinga Bird Mysterious Mass Suicide) में से एक मानते हैं.