Illuminati the Secret Society Rule Over the World मान्यता है की एक ऐसी सीक्रेट सोसाइटी है जो पूरी दुनिया को सीक्रेट तरीके से कण्ट्रोल कर रही है.
जिसने भी इसके रहस्य को जानने की कोशिश की वो या तो इसका मेम्बर बन गया या फिर दुनिया की नजरो से गायब हो गया. कुछ लोग तो यहाँ तक की भी मानते है की Illuminati इतना शक्तिशाली है की आपको रातो रात अमीर बना सकता है.
सीक्रेट सोसाइटी ने पूरी दुनिया को एक मायाजाल की तरह बना दिया है जिसमे फसे हुए लोग अपनी पूरी लाइफ इसके रहस्य को समझे बगैर ही मर जाते है.
कुछ लोग दुनिया की वास्तविकता को जानने की कोशिश करते है वो या तो गायब हो जाते है या फिर मनचाहा रुतबा और शौहरत हासिल करते है.
इन्टरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया सेलेब्रिटी है जो अपने फैन फॉलो बढाने के लिए अनजाने लोगो को बड़ी रकम ऑफर करते है.
लोगो को ऐसा लगता है की इनके पास इतना ज्यादा पैसा शायद इसलिए है क्यों की इन्होने Illuminati The Secret Society Join की है.
इस एक अफवाह के चलते जिसे देखो वही इस सीक्रेट सोसाइटी का मेम्बर बनने का सपना पाल रखा है.
लोगो को लगता है की illuminati Join Membership करने वाले लोगो को अमीर बना देती है.
क्या आपको भी ऐसा ही कुछ लगता है ?
इन्टरनेट पर ऐसे काफी फेक रिव्यु भी है जो ये दावा करते है की सीक्रेट सोसाइटी ने उनकी लाइफ को बदल दिया है.
पहले वे गरीब थे लेकिन जब उन्होंने इल्लुमिनती को ज्वाइन किया तो उनकी गरीबी दूर हो गई और वे अब शौहरत के साथ आलीशान लाइफ जी रहे है.
आज हम जानने वाले है क्या वाकई Illuminati Group join करने वाले लोग रातो रात अमीर बन जाते है ? इस सीक्रेट सोसाइटी का वो सच जो पब्लिक से छुपाया जा रहा है.
Illuminati the Secret Society That Manage To Control the World
Illuminati एक ऐसा संगठन है जो परदे के पीछे से पूरी दुनिया को कण्ट्रोल कर रहा है. जितने भी शक्तिशाली पद पर लोग बैठे हुए है वे सीक्रेट सोसाइटी के मेम्बर है और उसके इशारे पर दुनिया को चला रहे है.
ऐसा माना जा रहा है की दुनिया का शक्तिशाली देश अमेरिका भी Illuminati the Secret Society का हिस्सा है तभी तो वहा “पिरामिड पर स्थापित सब कुछ देखने वाली आँख” का संकेत उनकी करेंसी पर देखा जा सकता है.
पूरी दुनियां में बैंकिंग सिस्टम को भी इल्लुमिनाटी ने ही लाया है. जिससे आप देख सकते हैं कि कैसे इकोनॉमी का कंट्रोल सिर्फ एक हाँथ यानि अमेरिका के हाँथ में है.
डॉलर का भाव जब घटता है तब पूरी दुनियां में ग़रीबी आने लगती है. अमेरिका जब चाहे किसी भी देश के इकोनॉमी यानि अर्थव्यवस्था को गिरा सकता है.
Read : क्या भूत प्रेत सच में होते है ? पेरानोर्मल में बिलीव करने के पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी
कैसे हुई इल्लुमिनाटी की स्थापना
इल्लुमिनाती ( Illuminati the Secret Society ) की स्थापना कैसे हुई इसे लेकर दुनियाभर में अलग अलग धारणा फैली हुई है. अलग अलग बिलीफ के अनुसार इसमें काफी मतभेद देखने को मिल रहा है.
इल्लुमिनाति की शुरुआत जर्मनी में एक छोटे से शहर इंगोलस्ताद से हुई. इंगोलस्ताद में एक बाबरिया नाम की जगह है, यहीं पे Illuminati The secret Society नाम पहली बार सुना गया.
ये 1776 ई. की बात है. यहाँ पे एक यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर था, जिसका नाम एडम वीशॉप्ट था. Illuminati secret Society का गठन इसी प्रोफेसर के दिमाग की उपज थी.
इसने University में पढ़ाने के दौरान इल्लुमिनाति का गठन किया, और इसका नाम रखा था Order of Illuminati.
इस यूनिवर्सिटी के 5 छात्र को अपने साथ मिलाकर वी शॉप्ड ने इसकी शुरुआत की, और इसकी पहली बैठक प्रोफेसर के घर पर हुई, और इसका जन्म हुआ.
5 छात्रों से शुरू करके देखते ही देखते ये करीब 3000 हो गएँ. इनकी शपथ में ये शामिल था कि किसी से भी वो इस संगठन के बारे में चर्चा नहीं करेंगे, और Illuminati the Secret Society से जुड़ी हर चीज़ को राज़ रखेंगे.
Read : लक्ज़री लाइफ जीना चाहते है तो 666 बार Lucifer was Innocent कहे ये आपकी लाइफ बदल देगा
इल्लुमिनाती की स्थापना करने के पीछे का मकसद
इल्लुमिनाती सीक्रेट सोसाइटी की स्थापना क्यों हुई इसे लेकर 2 सबसे बड़े बिलीफ सामने आए है.
जब धर्म अपने चरम पर था और लोगो को विज्ञान से दूर रखा जा रहा था तब ऐसी हर खोज पर पाबन्दी थी जो आध्यात्म और बनाए बुनियादी नियम को गलत साबित करती है.
विज्ञान की अधिक से अधिक खोज और ज्ञान का जितना हो सके प्रसार करना इस सीक्रेट सोसाइटी का मकसद था. ऐसा इसलिए ताकि लोग हर बात को आंख मूँद कर अपनाने की बजाय तर्क शक्ति का इस्तेमाल करे.
वही एक दूसरे मत के अनुसार इस सीक्रेट सोसाइटी की स्थापना का मकसद दुनिया को परदे के पीछे से कण्ट्रोल करना है. ये बिलकुल हॉलीवुड की मूवी मैट्रिक्स की तरह है जिसमे एक ऐसी दुनिया बना दी है जिसमे हम मायाजाल में फसे हुए एक ही तरह की लाइफ को बिताते जाते है.
कुछ लोग इस कड़ी को तोड़ते है तो वे या तो गायब हो जाते है या फिर अमीर और शौहरत हासिल कर वापस दुनिया के सामने आते है.
इस्लाम क्या कहता है इल्लुमिनाटी को लेकर ?
इस्लाम के अनुसार इल्लुमिनाती सीक्रेट सोसाइटी ( Illuminati the Secret Society ) का गठन करने वाला शैतान लूसिफर या फिर इबलीस शैतान है.
खुदा ने इबलिश शैतान को मौका दिया की अगर वो दुनिया के लोगो को बहका कर खुदा की इबादत से दूर कर देगा तो उस पर उसका हक़ होगा.
इंसान का सबसे बड़ा लालच है अमीर बनना और पैसो का लालच सबसे ऊपर है जो उसे सबसे दूर कर देता है.
ऐसा व्यक्ति दुनिया में बने बनाए नियम को नहीं मानता है बल्कि इस सोसाइटी का हिस्सा बनकर सिर्फ कुछ मापदंडो पर ही काम करता है.
ऐसा माना जाता है की जो भी व्यक्ति Illuminati the Secret Society का Member बनता है वो Spirituality से बिलकुल दूर हो जाता है.