शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान कर जिन्न से छुटकारा कैसे पाए ?


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

How to get rid from Jinn in Body शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान कर जिन्न से छुटकारा कैसे पाए इसके बारे में आज कुछ खास बातो को जानने वाले है.

आमतौर पर हम अपने आसपास हो रही सुपर नेचुरल घटनाओं ( Super Natural Activity ) को इग्नोर कर देते है जबकि ऐसा करके जिन्न, भूत प्रेत या हमारे अपने पूर्वज अपने होने का अहसास करवाते है.

घर में बार बार रहस्यमयी तरीके से सांप दिखाई देना, घर के अन्दर इतर की महक आना और अकेले में आपके आसपास किसी के होने का अहसास होना ये सब बाते इस ओर इशारा करती है की आपके घर में जिन्न का साया है.

इस्लाम में जिन्न को दूर रखने के कई तरीके और प्रयोग बताये गए है.

जिन्नात उन Supernatural Entities में से एक है जिन्हें सबसे खतरनाक माना जाता है. आप शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान कर उन्हें दूर रख सकते है.

शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान

घर में जिन्नात के होने के कई लक्षण है जैसे की घर में अचानक ही किसी कमरे का महकना, कुछ पढने की आवाजे आना, कमरे के अन्दर गुलाब या पंखुडियां मिलना, बड़े सांप का दिखाई देना और अचानक ही गायब हो जाना.

कुछ लोग साधना करते है और जिन्नात को अपना बनाते है.

उनकी मौत के बाद जिन्नात आजाद नहीं होते है बल्कि उनके घर में अपना बसेरा बना लेते है. ऐसे जिन्न आपको कभी नुकसान नहीं पहुंचाते है लेकिन वक़्त वक़्त पर वे अपने होने का अहसास आपको करवाते रहते है.

आइये जानते है की कैसे हम खुद को जिन्नात से सुरक्षित रख सकते है.

शरीर में जिन्न होने के लक्षण

अगर किसी महिला या पुरुष के शरीर पर जिन्न कब्ज़ा (Jinn Possession) कर लेते है तो इनकी पहचान (Sign and symptoms of Jinn Possession) करने के कई तरीके है जैसे की

spiritualshine link

आध्यात्मिक प्राथना के समय खुद को पीछे रखना और उसका विरोध करना.

कुरान पाठ के दौरान तकलीफ होना.

रात को सोते समय अजीब और डरावने सपने आना.

खुद को सबसे अलग कर लेना और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अकेले बिताना.

अगर किसी के शरीर में जिन्न का साया है तो कुरान के पाठ के दौरान वो अपनी आवाज में खुद का अहसास करवाता है.

इन सबके अलावा अगर शिकार महिला है तो वो रात के वक़्त जिन्न को महसूस ( शरीर में जिन्न होने के लक्षण ) करती है जो उनका शोषण करते है.

ज्यादातर जिन्न महिलाओं की खूबसूरती पर आहत होकर ही उनकी तरफ आकर्षित होते है और उनके शरीर पर कब्ज़ा करते है.

घर में जिन्न होने के लक्षण

अगर आपको जानना है की आपके घर में हो रही सुपर नेचुरल एक्टिविटी के पीछे जिन्न तो नहीं है तो यहाँ दिए जा रहे घर में जिन्न होने के लक्षण (Ghar me jinn hone ke lakshan)

अगर किसी घर में जिन्नात के होने के बारे में पता करना चाहते है तो आपको कुछ अजीबो-गरीब घटनाओं को समझना होगा.

ऐसी कुछ घटनाए जो जिन्नात के होने का संकेत देती है आपको ये समझने में मदद करती है की आपके घर में किस तरह के जिन्न वास कर रहे है.

इससे पहले की हम जिन्न को दूर रखने के उपाय जाने सबसे पहले जान लेते है की शरीर में जिन्न होने के लक्षण क्या है और घर में जिन्नात के क्या लक्षण मिलते है.

अगर आपके घर में अच्छे जिन्न है तो उसके कुछ संकेत नोटिस कर सकते है जैसे की

घर में इत्र की महक का महकना.

जिन्न अक्सर किसी खाली कमरे को अपना निवास बनाते है जहाँ कोई उन्हें परेशान ना करे.

खाली कमरे में गुलाब या उसकी पंखुडियां मिलना.

रात के समय आपको अपने कानो में किसी के पढने की आवाजे आना.

आपको अकेले में अपने आसपास किसी के होने का अहसास होना.

Jinn possesion on house

बुरे जिन्न होने के संकेत : अगर आपके घर में किसी बुरे जिन्न का साया (शरीर में जिन्न होने के लक्षण) है तो आपको कुछ संकेत मिलते है जैसे की अकेले में किसी मेम्बर को बार बार किसी के होने का अहसास होना.

जिन्नात ऐसे लोगो को निशाना बनाते है जो मानसिक रूप से कमजोर होते है.

Read : तांत्रिक इस सिद्धि के जरिये कही से भी पैसा मंगवा सकते है – मुंजा प्रेत मसान को सिद्ध करने की सबसे बड़ी वजह

शरीर में जिन्न होने के लक्षण और घर से जिन्न को भगाने का आसान तरीका

 शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान करने के बाद अगर आप खुद घर पर रहते हुए आसान उपाय के तरीके (jinnat ko bhagane ka tarika) देख रहे है तो एक तो आसान सा उपाय कर सकते है.

इसके लिए एक मोर पंख लें. उसे लोबान की आग में आषा जलाए.

जलाते समय ‘विशमिलाहररहमान नीर रहीम’ का जाप करता रहे.

इस अध जले मोरपंख को एक पूरे मोरपंख के मोरछल (चंबर) में खोंस दें.

मोरछल की जड़ में काली घोड़ी के पूंछ के बाल से तीन हकीक, एक मरगज, एक लहसुनिया छेद कर पिरो दे और उसे मोरछल की जड़ में बांध दे.

फिर लोबान का धूप करे और अपने सामने सात लौंग रखे. लोबान जलाने के बाद आग में फिटकरी का टुकड़ा छोड़ दे.

अब जिस पर शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान हुई है, पीर या खब्बीस की सवारी आई हुई हो उसे सामने बैठाए और उपरोक्त मंत्र पढ़ता हुआ 18 बार झाड़ दे.

फिर इसी मंत्र से सातों लौंग फूंक कर एक तो उस व्यक्ति को खिला दे बाकी छः किचरकर ताबीज में भर कर बांह में बांध दें. सवारी निश्चित हट जायेगी.

अगर शरीर में जिन्न होने के लक्षण तेज और सवारी अधिक भयंकर व तेज हो तो उन लौंग को जलाकर उसकी सुगन्ध उस व्यक्ति को सुंघाये तो सवारी जल कर भस्म हो जायेगी.

मंत्र रब्बे इन्नी मगलूबुन फंतसीर

इस मंत्र का जप करते हुए आपको झाड़ा देना. ये उपाय जिन्न, परी और खब्बीस को हटाने के लिए मदद करता है.

घर से जिन्नात को दूर रखने के आसान उपाय

अगर आप अपने घर से जिन्नात या किसी दूसरी पारलौकिक रूहानी शक्ति को दूर रखना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ आसान उपाय को अपने घर में करते रहना चाहिए.

घर के कोने में नमक की ढेली या फिर किसी कपड़े में नमक भर कर उसे रखे. इससे घर में एक Positive environment का निर्माण होता है. बेहतर परिणाम के लिए आप इसे हर हफ्ते करते रहे.

जिन लोगों पर नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं ऐसे लोगों को प्रतिदिन लौंग, रक्त-चंदन, धूप, लोहबान, गौरोचन, केसर, बंसलोचन, समुद्र-सोख, अरबा चावल, कस्तूरी, नागकेसर, जई, भालू के बाल व सुई को भोजपत्र के साथ अपने शरीर व लग्न के अनुकूल धातु के ताबीज में भरकर गले में धारण करना चाहिए.

लेकिन ध्‍यान रखें यह उपाय केवल मंगलवार या शनिवार को ही करना चाहिए.

घर में पारलौकिक शक्तियां या फिर जिन्नात जैसी रूहानी शक्तियां अक्सर ऐसे कोने को अपना निवास बनाती है जो गंदे रहते है या फिर आपका आना जाना बेहद कम होता है.

घर के ऐसे कोने को हमेशा साफ रखे जो लम्बे समय तक आपके आने जाने के काम नहीं आते है.

घर के बाथरूम, स्टोर रूम और खाली पड़े कमरे को साफ रखे. इसके अलावा jinnat ko bhagane ka tarika जो बेहद आसान है वो है खाली पड़े कमरे में शाम के समय दीपक जलाना.

ये कुछ ऐसे आसान उपाय है जो आपके शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान होने के बाद छुटकारा पाने और घर से जिन्नात को दूर रखने में मदद करते है.

Read : छलावा भूत से सामना की 2 सच्ची घटनाओ पर आधारित कहानी जिन पर बिलीव करना आसान नहीं है

जिन्नात को दूर रखने के उपाय

jin possesion on body

Jinn एक ऐसी Supernatural Entities है जिन्हें किसी का खौफ नहीं होता है. सिर्फ अनुभवी आध्यात्मिक गुरु और अव्वल दर्जे का मौलवी ही शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान कर जिन्न को दूर कर सकता है.

अगर आप कुछ आसान मगर प्रभावशाली जिन्न को भगाने के उपाय करना चाहते है तो यहाँ दिए जा रहे प्रयोग करे.

लोहा : जिन्न लोहे और उससे बनी चीजो से दूर रहते है.

नमक का घेरा : जिसके शरीर पर जिन्न बार बार कब्ज़ा (शरीर में जिन्न होने के लक्षण) कर रहा है उसे जिन्न से बचाने के लिए नमक के घेरे के अन्दर रखे.

लोहे की नाल ( घोडा नाल ) लोहे की तरह घोड़े की नाल में भी बुरी शक्तियों से सुरक्षा और उन्हें दूर रखने की काबिलियत होती है.

पवित्र जल : पाक पानी जिसे आध्यात्मिक जगहों से मंजूरी मिली हो ( जैसे गंगा जल ) भी जिन्न को दूर रखता है.

Exorcism जिन्न से छुटकारा पाने का तरीका जिसके जरिये आप किसी के शरीर पर जिन्न कब्ज़ा कर ले तो उसे दूर कर सकते है.

मिरर ऐसा माना जाता है की दर्पण में जिन्न और मरे हुए लोगो की परछाई नहीं बनती है. इसकी वजह से जिन्न दर्पण से नफरत करते है. इसके जरिये भी आसानी से शरीर में जिन्न होने के लक्षण की पहचान की जा सकती है.

Read : जयपुर और उसके आस-पास की 9 भूतिया जगहें जो आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी

FAQ

क्या जिन्नों को मनुष्य द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है?

माना जाता है कि जिन्न की अपनी स्वतंत्र इच्छा होती है और उन्हें मनुष्य नियंत्रित नहीं कर सकते. हालाँकि, कुछ अनुष्ठानों और मंत्रों का उनके व्यवहार पर प्रभाव पड़ता है.

क्या सभी जिन्न बुरे होते हैं?

नहीं, सभी जिन्न बुरे नहीं होते. इंसानों की तरह, उनके पास भी स्वतंत्र इच्छा होती है, और उनके काम अच्छे से लेकर बुरे तक हो सकते हैं.

क्या जिन्नों का कोई भौतिक रूप होता है?

ऐसा कहा जाता है कि जिन्नों में विभिन्न रूप धारण करने की क्षमता होती है, जिनमें मानव जैसा रूप भी शामिल है.

क्या जिन्न मनुष्य पर कब्ज़ा कर सकते हैं?

हां, ऐसी मान्यताएं हैं कि जिन्न मनुष्यों पर कब्जा कर सकते हैं, जिससे विभिन्न मनोवैज्ञानिक और शारीरिक गड़बड़ियां पैदा हो सकती हैं.

क्या जिन्नों से संपर्क करने के कोई तरीके हैं?

कुछ लोग अनुष्ठानों और माध्यमों के माध्यम से जिन्नों से संपर्क करने का दावा करते हैं, लेकिन यह अत्यधिक विवादास्पद और जोखिम भरा कार्य है.

Share on:

Leave a Comment