अब तक हम Shadow people के बारे में बहुत कुछ जान चुके है. लोगो को लगता है की ये एक Dark entity होती है और इसकी साधना करने वाले व्यक्ति पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. Mirror or candle Tratak meditation के जरिये जब हम अपने shadow पर focus करते है तो कुछ समय बाद ही हम अपने Shadow person से contact करने में कामयाब हो जाते है. इस साधना को लेकर ज्यादातर लोगो के मन में बहुत सारे सवाल होते है इसलिए इस पोस्ट में हम Shadow people phenomenon और shadow person ritual fact के बारे में बात करने वाले है.
नेट पर कई बार Hamjad sadhna in hindi पढ़ कर अगर आपका मन भी इसे करने का कर रहा है तो आज की पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. Hamjad sadhna mantra होता है या नहीं इस बारे में हम पहले जिक्र कर चुके है. Hamjad ki sadhna kaise kare ये भी पहले की post में पढ़ लिया लेकिन अभी तक जो share किया गया था.
Real life hamjad sadhana me Kya savdhani rakhe और कैसे hamjad ka amal पूरा करे इसकी जानकारी आज एक व्यक्ति के असल अनुभव से जोड़ कर देखते है. चलिए बात करते है hamjad sadhana me Kya Kya savdhani रखे और hamjad sadhana se Judi special bate आज में आप लोगो के साथ share कर रहा हूँ.
Fact about Shadow people Ritual
दोस्तों Shadow people से जुड़ी उन special fact को देखते है जो हमें ध्यान रखनी चाहिए. खासतौर से हर उस साधना में जो कड़े नियम से जुडी हो. चलिए बात करते है हमजाद साधना में हमें क्या सावधानिया रखनी चाहिए किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
हालाँकि इसकी पूरी साधना भी सच्ची-प्रेरणा पर share की जा सकती है लेकिन वो एक गुप्त साधना है जल्दी ही 3 माह की एक साधना को शेयर किया जा सकता है जो सामान्य है लेकिन उसके अच्छे फायदे है. इसमें आपका छाया-पुरुष आपसे सलाह कर सकता है आपको आने वाले समय के बारे में बता सकता है.
अगर आप हमजाद के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो आपको हमारे Ebook को Purchase करना चाहिए. 850 रूपये की इस बुक में आपको हमजाद और इससे जुडी सावधानी के साथ साथ अलग अलग तरीके के बारे में जानकारी शेयर की गई है. आप इसे कई अलग अलग तरीके से कर सकते है.
Who are the shadow people?
अभी तक जितनी भी theory हमने Shadow people के बारे में के बारे में जाना है वे सभी अलग अलग अनुभव के आधार पर ली हुई है. इनमे से एक थ्योरी कहती है की Shadow people phenomenon हमारी Imagination से कही ज्यादा है. वे कुछ भी हो सकते है जैसे की mysterious person, alien, ghost या फिर Djinn कोई भी हो सकते है.
Ancient Indian culture के अनुसार हमजाद हमारी Dark side होते है. हर इन्सान के 2 रूप है पहला spiritual and second is Dark यानि वो पहलू जिसमे हमारी सभी negative images छिपी हुई होती है. ज्यादातर लोग इसी वजह से इस साधना को करने से डरते है वही कुछ गुरु ये मानते है की इस साधना को करने के लिए कुछ सावधानियां बताते है.
किसी भी साधना को करने के लिए गुरु हो या ना हो लेकिन आपको कुछ फैक्ट और सावधानियां हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. अगर हम किसी साधना को नियम के साथ करे तो हमें इसमें प्रॉब्लम नहीं होती है.
What do shadow people want
क्या हमजाद हमसे कुछ डिमांड करते है ? अगर आपने इसके बारे में पढ़ा है तो आपको पता ही होगा की कुछ विधि ये बताती है की साधना के अंत में हमजाद हमसे कुछ डिमांड करता है लेकिन आपको उसकी बाते नहीं माननी है बल्कि वचन लेना है. हकीकत में अब तक जितने भी अनुभव हुए है उन सबके अनुसार हमजाद हमसे कुछ भी डिमांड नहीं करते है.
हमारा शरीर सिर्फ एक बॉडी तक सिमित नहीं है. ये शरीर कुल 10 अलग अलग बॉडी से मिलकर बना होता है. इन्ही में से एक होता है Negative mind और हमजाद इसकी ही एक रचना होती है. Shadow people अक्सर हमें तब दिखाई देते है जब हम किसी तरह की विपरीत स्थिति में होते है.
आपने कुछ ऐसे किस्से के बारे में जरुर सुना होगा जहाँ इंसानों की मदद रहस्यमयी मददगार करते है. इनके बारे में ज्यादा जानकारी न होने की वजह से हमें ये वहम लगता है लेकिन ये सिर्फ कल्पना तक सिमित नहीं है. हम कह सकते है की ये वास्तव में ये हमारी ही दूसरी personality होती है.
How to get rid of shadow people
हमजाद से पीछा कैसे छुड़ाया जाए ? आपका इशारा शायद Sleep Paralysis से है जहाँ हमें कुछ Shadow person दिखाई देते है. जब हम नींद और सपने की दुनिया के बिच में होते है तब हम इस तरह का अनुभव करते है. अगर आपको लगता है की हमजाद आपको बार बार सोते समय परेशान कर रहा है तो आपको sleep paralysis की स्थिति के दौरान खुद को consciousness में लाने की कोशिश करनी चाहिए.
कुछ पल का ये अनुभव हमें भयभीत कर देता है क्यों की ये अनुभव भले ही Paranormal activity से ना जुड़ा हुआ हो लेकिन उससे कम भी नहीं होता है. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए आपको परेशान होने की बजाय आपको खुद को चेतना में लाने की कोशिश करनी होगी. आइये सबसे पहले हम Top 5 Fact about shadow person के बारे में.
-
हमजाद की साधना गृहस्थ के लिए नहीं है
नेट पर आपको कही पढ़ने को नहीं मिलेगा की हमजाद साधना करने वाला व्यक्ति गृहस्थ जीवन से ना जुड़ा हुआ हो. हमजाद साधना करने से हम जो चाहे वो पा सकते है बस इतना पढ़ कर इसे करना बेवकूफी होगी. क्यों की Shadow people Ritual करने वाले व्यक्ति की वही स्थिति होती है जो कर्ण पिशाचनी साधना करने पर होती है. आपके पास दौलत और शोहरत होगी पर परिवार का साथ नहीं.
-
जिसकी आप कल्पना कर सकते है वो सबकुछ आपके पास होगा
ये बात बिलकुल सच है की जिस चीज की हमें इच्छा होगी हमजाद उसे हमें प्राप्त कर के देगा क्यों की हमजाद को साधना द्वारा इतना बल मिलता है की वो हर काम कर सके लेकिन क्या आपको पता है उसे ये बल मिलता कहा से है ? यदि नहीं तो में आपको बता दू उसे ये ability हम ही प्रदान करते है.
अगर वैज्ञानिक नजरिये से देखा जाए तो हमजाद हमारे self-confidence और willpower से बल प्राप्त करता है.
साधना के दौरान हमें कुछ ऐसे काम करने पड़ते है जिनसे self confidence और willpower दोनों को strong बनाया जाता है. shadow person ritual में आपको हमेशा साधना से पहले मन और शरीर को कड़ा करना पड़ता है.
-
परिवार का सुख नहीं ले सकते है
हमजाद की साधना करने के बाद अगर आपको लगता है की आपकी life normal हो सकती है तो ये आपकी ग़लतफ़हमी है. हमजाद की साधना करने के बाद आपको जिस चीज का बलिदान करना पड़ता है वो है परिवार की ख़ुशी और wife का सुख.
जिस व्यक्ति ने real में इस साधना को अनजाने में पूरा किया उसका कहना है की आज उसके पास वो सबकुछ है जो वो चाहता है लेकिन वो अपनी पत्नी के सुख से वंचित है.
ऐसा इसलिए क्यों की आज हमजाद हर-पल उसके आसपास रहता है. उसे हर तरह की सलाह देता है लेकिन रात को जब वो सोता है तब भी वो उसके पास ही रहता है. अब तक हमने पढ़ा था की अमल को पूरा करने के बाद हम shadow से वचन ले सकते है लेकिन जरा सोचिये क्या आपकी shadow कभी आपसे separate हो सकती है की जब आप चाहो तभी वो आपके पास आये.
4.) हमजाद का अमल आसान नहीं
हमजाद साधना एक muslmani sadhana है और इसके लिए इतने कड़े नियम है की एक simple person इसे कर ही नहीं पाता है. अगर कोई व्यक्ति स्थिर मन का है तो ही वो इसे कर सकता है लेकिन इससे पहले उसे अपनी ability test करनी पड़ती है. क्यों की सीधे ही हम इस साधना को नहीं कर सकते इसके लिए पहले Ajmer की dargah से special permission लेनी पड़ती है.
Shadow people Ritual में से एक है इसकी 14 दिन की एक खास step ये रस्म भी पूरी करनी पड़ती है जो एक गुरु के रूप में वो व्यक्ति करवाता है जिसने पहले ये साधना कर ली हो या इसकी पूरी जानकारी रखता हो. इसलिए हर साधना को गुरु के बिना ना करे तो ही अच्छा है.
-
साधना को बिच में नहीं छोड़ सकते
ये साधना कुछ इस तरह की है की इसमें आपका हिम्मत और सामर्थ्य दोनों का पता चलता है, हालाँकि ये साधना सरल नहीं क्यों की आपको ऐसी चीजों से ध्यान हटाना पड़ता है जो साधना के दौरान आपकी ओर attract होती है और इनमे अतृप्त आत्माये यानि ghost वगैरह भी शामिल है. इस वजह से गुरु हमें सुरक्षा कवच यानि Protection shield बनाने के तरीके भी बताता है.
साधना के दौरान Paranormal activity or Dark entity demon का आपकी ओर attract होना Shadow people Ritual में सबसे डरावना सच है.
जब साधना के दौरान हमजाद हिलना डुलना शुरू कर देता है तब ज्यादातर लोग भयभीत हो जाते है. अनुभव के दौरान ही कई बार साधना को बिच में छोड़ने की कोशिश करते है लेकिन जब उन्हें हर जगह Shadow people दिखाई देने लगता है.
Truth behind shadow person ritual
दोस्तों ऊपर जो 5 खास बाते हमजाद साधना के बारे में आपके साथ शेयर की गई है वो गंगानगर शहर के पास रहने वाले एक शख्श की life से जुड़ी है. इस साधना के बारे में सुनकर हमें कई बार इसे करने का मन करता है लेकिन पूरी जानकारी का हमेशा अभाव था जिसकी वजह से हमें सिर्फ अच्छी बाते ही पता थी.
अगर आपको ये साधना करनी हो तो गुरु की व्यवस्था सच्ची-प्रेरणा के माध्यम से की जा सकती है.
अगर आपको हमजाद साधना करनी है तो प्लीज पहले कुछ खास पॉइंट पर जरूर ध्यान दे ताकि आपको प्रॉब्लम ना हो. यहाँ हम उन safety tips को शेयर कर रहे है जिन्हें हमें हर उस साधना के दौरान फॉलो करना चाहिए जिसमे हमें Negative energy की वजह से खतरा हो सकता है.
Precaution & safety tips for Shadow person
हमजाद की साधना करने से पहले इन खास बातो का ध्यान जरूर रखे जैसे की
- Shadow people आपके body का ही part है और इसे शक्ति आपसे ही मिलेगी लेकिन इसकी कीमत आपकी शक्ति होगी. यानि हमजाद जितना बड़ा काम करेगा आपके body से उतनी ही power का loss होगा.
- Shadow people Ritual करने से पहले इसकी खास रस्म को पूरा करना बेहद जरुरी है जो आपके गुरु आपको बताते है. इसे ना करने पर अगर साधना को बिच में छोड़ देते है तो आपको loss होने की chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते है क्यों की इस समय भटकती ghost spirits भी आपके आसपास ही होती है.
- कोई भी साधना अगर गलत काम के लिए use की जाए तो उसका पतन जल्दी होने लगता है.
- साधना के बाद भी time to time आपको इसका practice continue रखना पड़ता है.
- साधना के बाद आप wife के साथ sex और परिवार के साथ खुद की खुशिया जाहिर नहीं कर सकते क्यों की हमजाद आपको ऐसा करने नहीं देता है.
Shadow people final thought
दोस्तों ये थी हमजाद साधना करने से पहले ध्यान रखी जाने वाली कुछ special बाते. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे share करना ना भूले. ये सभी जानकारी किसी ऐसे person से ली गई है जिसने इस साधना को किया है इसलिए इसकी truth और information एक personal review है.
हो सकता है कुछ लोग इस थ्योरी को लेकर agree न हो. कुछ लोग मानते है की ये साधना सेफ है तो कुछ लोग इसे खतरनाक मानते है लेकिन आपको ध्यान देना चाहिए की हमजाद की साधना किसी मनोरंजन या personal greed के लिए नहीं करनी चाहिए.
Sirji ise to aasan aur safe manasswarup sadhna hai kam se kam samanya sadhak to ise bina kisi nuksan ke kar sakta hai
मानस स्वरूप साधना में हम स्वयं की कल्पना करते है लेकिन ये साधना सामान्य नहीं है ना ही इसे हम सहजता से कर सकते है।
Very nice info
Mere guru ke anusaar hum ise assani se karr sakte hai isme sirf 43 days takk humein har ik esi vastu se door rehna padta hai jo hmare karib ho jabb ye sadhna puri ho jaye phir aap jo marji karr sakte ho. Ye sach hai ki humein humjaad se vachan lene padte hai or vo hamesha hmaare saath nhi rehta. Jabb hum chahenge tabhi vo parkat hoga. Humjaad ik esi chiz hai jo ik baar vachan de de to hmaare bulaane ke baad hi aayega.
thanks for your feedback manish kumar sir
कृपया गुरु की व्यवस्थाकैसे हो सकती है बताये, मै ईस संसार के सभी बेजुबान जीवों के लिए कुछ अच्छा करके ही इस दुनीया से जाना चाहता हु पर मेरी अकेले की शक्ती ईस कार्य के लिऐ पर्याप्त नही है 9423416386
[…] Read this post in Hindi : How to activate your shadow self […]