hamjad sadhna मन की साधना है या तंत्र मंत्र की ? क्या हमारा मन साधनाओ और सिद्धियों का जनक है ? ऐसे कई सवाल आपके मन में कभी न कभी आये होंगे। साधना के क्षेत्र में जब हम आगे बढ़ते है तब हमें कुछ ऐसी साधनाओ का ज्ञान मिलता है जो हमारे अंदर की होती है। साधनाओ द्वारा मन की शक्तियों को उभारा जाता है। हम सभी जानते है की हमारे मन की शक्ति असीमित है और इससे भी असीमित है उन्हें जाग्रत करना। ऐसा माना जाता है की सभी साधनाये इंसानी मन से जुड़ी है उसकी जैसी वृति होती है वो उन्ही साधनाओ में आगे बढ़ता है। जैसे उग्र स्वभाव वाला तामसिक और तांत्रिक साधनाओ में तथा सात्विक विचार वाला अच्छी साधनाओ में। chaya purush darshan कैसे कर सकते है. chaya purush sadhna sidhhi mantra ढूंढ रहे है तो यहाँ आपको saral hamjad sidhhi mantra मिलेगा.
नेट पर या किताबो में पढ़ कर अक्सर हम घर पर कुछ ऐसी साधनाओ को करने लगते है जिसकी पूरी जानकारी किताबो में या नेट पर नहीं है। क्यों की जिनके अनुभव है वो इन सबसे दूर भलाई या स्वार्थ सिद्ध करने में लगे रहते है। अगर आप तंत्र और मंत्र की साधनाओ में आगे बढ़ना चाहते है तो सही गुरु का चुनाव जरूर कर ले ताकि अगर आप साधना में कोई गलती भी करे तो वो आपको उस स्थिति से निकाल ले।
हमारी आज की पोस्ट ऐसी ही एक साधना के बारे में है जिसे हमजाद या परछाई साधना कहते है। ये पोस्ट बहुत से लोगो के सहयोग से तैयार हुई है और इसमें विधि के साथ साथ अनुभव भी है। जिससे आप सुनिश्चित कर सके की आपको ये साधना करनी चाहिए या नहीं।
hamjad sadhna amal in hindi
hamjad sadhna का amal अलौकिक और दैवीय है या शैतानी ये आपके मन में तब आता है जब आप इसके बारे में लोगो से सुनते है। दरअसल हमजाद साधना आपकी परछाई या फिर आपके अंतर की ऊर्जा का ही रूप है। अगर आप अवचेतन मन के बारे में सामान्य से थोड़ा बहुत भी ज्यादा जानते है तो आप इस तथ्य को नकार नहीं सकते की :
हमारा अवचेतन मन इतना शक्तिशाली है की ये हर उस कल्पना या विचार को हकीकत में बदल सकता है जो आप सोच सकता है। बशर्ते इसके काम करने का सही तरीका आपने जान लिया हो।
ये बात सही भी है क्यों की हमारी परछाई या हमारी अंतर ऊर्जा जो लगभग निष्क्रिय होती है एक सामान्य इंसान के जीवनकाल में तो उसमे भला इतनी शक्ति कहा से की वो असंभव को भी पूरा कर दे।
पढ़े : मददगार आत्माओ के रहस्यमयी सच्चे किस्से
chaya purush sidhhi sadhna का मूल :
हमारे अंतर की ऊर्जा जो सकारात्मक या नकारात्मक दोनों हो सकती है को जब हम अपनी परछाई से जोड़ देते है तो वो भी सजीव जैसा बर्ताव कर सकती है। सुनने में अजीब जरूर लगेगा पर ये सच है। आइये जानते है हमजाद साधना का मूल क्या है।
hamjad sadhna का मूल आपकी ऊर्जा और आपकी परछाई या छाया है। जब हम अपने विचारो की शक्ति से अपनी परछाई में विश्वास करने लगते है तो वो भी सजीव हो जाती है। ऐसे लोग जो अपना ज्यादातर वक़्त एकांत और अलग थलग बिताते है वो खुद से बड़बड़ाते हुए दिखाई देते है। लेकिन आप ये विश्वास नहीं कर पाओगे की उनकी परछाई या उनका अंतर कई बार उन्हें प्रतुत्तर भी देता है। ये सभी के साथ नहीं होता है।
पढ़े : क्या आप भी मानते है मृत्यु के बाद जीवन के सत्य को
hamjad sadhna kaise ki jati h?
hamjad sadhna हमारे अंतर / छाया को सिद्ध करने का नाम है इसके लिए हमारे पास 2 माध्यम है।
- पहला दूसरी दुनिया का द्वार यानि आईना / दर्पण
- दूसरा दीपक या मोमबत्ती
इन 2 माध्यम से आप अपनी परछाई को सिद्ध कर सकते है। आईना इतना बड़ा होना चाहिए की हमारा पूरा शरीर उसमे दिखाई दे हालाँकि कई लोगो का मानना है की सिर्फ चेहरे तक का आईना भी सही काम करता है फिर भी जो आपकी सुवीधा हो आप ले सकते है।
स्थान और समय का चुनाव :
इस साधना के लिए आपको ऐसे कमरे की जरुरत है जहा पर और कुछ भी सामान ना हो और सामान्य रूप से सफ़ेद या आसमानी रंग किया हुआ हो। साथ ही उस कमरे का दूसरे कामो के लिए इस्तेमाल न हो और कोई भी साधना के दौरान उस कमरे में ना जाए आपके अलावा इस बात का खासतौर से ध्यान रखे क्यों की हर इंसान की ऊर्जा उस जगह फैलने लगती है और आपकी ऊर्जा को साधने में वक़्त लग सकता है।
पढ़े : पुनर्जन्म को दर्शाती ये 10 सच्ची घटनाएं
1.)hamjad sadhna प्रथम माध्यम mirror:
एक साफ कमरे में दर्पण लगवा दे जिसमे दक्षिण की ओर चेहरा रहे आपका। इसके बाद रात्रि के 10 के बाद या सुबह 5 बजे से पहले आप आसन लगा ले और दर्पण की और देखते रहे आपको कुछ नहीं करना है बस उसे ( आपके चेहरे को ) देखते रहना है हालाँकि कुछ लोग मंत्र जाप की सलाह भी देते है। और कुछ लोग भावना की क्यों की ये साधना और दर्पण साधना ज्यादा अलग नहीं है। आप चाहे तो मंत्र जाप भी कर सकते है जैसा की एक वेब Unseen hari पर दिया हुआ है। या फिर सामान्य रूप से ये भावना दे की
“मेरी परछाई जाग्रत हो रही है और मेरी ऊर्जा उसमे समाहित हो रही है।”
इस अभ्यास में कुछ समय के बाद आपको सिर्फ ऊर्जा स्वरूप दिखाई देने लगता है और जैसा की दर्पण त्राटक में होता है डरावने द्रश्य भी दिखाई दे सकते है सब आपके अंतर के जाग्रत होने की निशानी है। इसमें जब आपके विचार अनुसार दर्पण में चमकीली ऊर्जा में बदलाव या हरकत हो तो समझ ले की आप सफल है। ऐसा भी माना जाता है की जिस व्यक्ति की जैसी ऊर्जा होती है सात्विक और तामसिक दर्पण में उसे वैसी ही ऊर्जा दिखाई देती है।
पढ़े : पारलौकिक शक्ति का अहसास-आपके घर में भी हो सकता है भूत
2.) hamjad sadhna deepak के madhym se:
इस अभ्यास में आपको दीपक त्राटक की तरह ही रखना है एकांत कमरे में दीपक या मोमबती जला ले और उसकी तरफ पीठ कर बैठ जाए। कमरे में एक तरफ दीपक हो और दूसरी और दीवार पर आपकी परछाई। आपको दीपक से इतनी ही दूरी बनानी चाहिए जितने में की आपकी परछाई आपके बराबर रहे ना आपसे बड़ी न छोटी।
पढ़े : दर्पण त्राटक की साधना के अभ्यास और लाभ
आपको सिर्फ उस परछाई के ऊपर फोकस होना है और मन में प्रबल भावना बनानी है की आपकी परछाई सजीव हो रही है। मंत्र जप और भावना दोनों ही माध्यम है। और ऊपर के विधान जैसा ही इसका अभ्यास है। जब आपको अभ्यास करते हुए 10 दिन से ऊपर हो जाते है तो आप अपनी परछाई में शुरुआत में हरकत महसूस करेंगे फिर उसका बड़ा छोटा होना और अंत में उसका विचरण और गायब होना।
ये अनुभव डरावना भी हो सकता है। अगर अपने इसकी पूरी विधि पढ़े बिना और गुरु के बगैर करने की कोशिश की तो आपको नुकसान होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके लिए आपको निचे कुछ सच्चे अनुभव भी दिए गए है जिसके बाद आप इसे करने से पहले सोचेंगे जरूर।
hamjad sadhna real story and experience :
बात करते है hamjad sadhna के कुछ वास्तविक अनुभव की हालाँकि ये अनुभव पूर्ण नहीं है। किसी कारणवश इन्हें बिच में रोकना पड़ा जिसकी वजह थी अधूरा ज्ञान और गुरु का अभाव। जिससे हमजाद जाग्रत तो हुआ पर कण्ट्रोल से बाहर रहा।
पढ़े : मंत्र की ध्वनि का रहस्य और उनका आध्यात्मिक महत्व
मेरा वास्तविक अनुभव :
दोस्तों मेने यह साधना त्राटक के अभ्यास के बिच में की थी। जिसमे मेने दीपक / मोमबत्ती का चुनाव किया था। मेने ये साधना 2 सप्ताह तक की थी। जिसमे मुझे हमजाद या यू कहे की मेरी परछाई में कम्पन और साइज के बढ़ने घटने का अनुभव हुआ। ये सब भय का संचार करने लग गया था और रात्रि में जिस कमरे में ये अभ्यास किया वहां नकारात्मक ऊर्जा पहले से वास कर रही थी।
इसका पता मुझे गणेश पूजन पर पता चला। मेने इससे आगे ये अभ्यास नहीं किया। त्राटक और देव पूजन के नियमित क्रिया से मेने इसके बाद कुछ भी गलत अनुभव नहीं किया।
परछाई साधना का अन्य अनुभव :
ये अनुभव भी मेरे वास्तविक अनुभव जैसा ही उन्होंने भी इसे इसी तरह ही किया। फिर कुछ दिन बाद जब वो हनुमान मंदिर में पूजन के लिए गए तो आरती के दौरान बैचेनी महसूस करने लग गए जैसे कोई उनके अंदर मचल रहा है। ये असर पूजन तक रहा और फिर जब आरती समाप्त हुई वो सामान्य हो गए। बाद में पता चला की ये उनके अंदर का हमजाद था जो उन्हें भयभीत कर रहा था। काफी पूजन और अभ्यास के बाद उन्हें इससे छुटकारा मिला।
एक बात दोनों में कॉमन है और वो ये की हमजाद साधना भयभीत करने वाली होती है। खासतौर से तब जब इसे अधूरा छोड़ दिया जाये। कुछ का मानना है की ये नकारात्मक ऊर्जा से भरी होती है। इसलिए इससे बचना चाहिए।
hamjad sadhna करना सही या गलत :
हमजाद साधना किस लिए की जाती है ये बहुत मायने रखता है अगर आप अपनी ही ऊर्जा को गलत कामो में या स्वार्थ सिद्धि के लिए इस्तेमाल करते है तो आपका ही नुकसान होता है। इसलिए स्वार्थ के चलते इसकी सिद्धि न करे और गुरु का चुनाव कर उनसे आज्ञा और दीक्षा लेकर इसकी शुरुआत करे परिणाम और सफलता अच्छी मिलेगी।
पढ़े : वशीकरण फ़ैल हो जाने की 8 मुख्य वजह
hamjad sadhna के फायदे :
- हमारा मन बहुत शक्तिशाली है और इसकी शक्ति असीमित इसलिए हमजाद के लिए कुछ भी असंभव नहीं।
- ज्यादातर आपके शत्रु पर वशीकरण, डराने और भय के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
- मन की बात जानने के लिए।
आपकी इच्छाओ और वासनाओ की पूर्ति के लिए इसका यूज़ किया जाता है। हालाँकि कुछ लोग भलाई के काम भी करते है पर ज्यादातर तामसिक प्रवृति के लोग इसका गलत इस्तेमाल करते है।
इन साधना को भी पढ़े :
- इस खास mantra की सम्मोहन साधना से आप किसी को भी अपने वश में कर सकते है
- तंत्र के रहस्य और सम्मोहन शक्ति बढ़ाने के सरल तांत्रिक उपाय
- वीर बेताल की ये साधना साधक को बनाती है हर तरह से शक्तिशाली
- hajrat sadhna जादुई गुप्त साधना जो साधक को दिव्य नजर प्रदान करती है
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने साधना के कुछ प्रभावो को बताने की कोशिश की है अगर इस साधना को लेकर आपके मन में भी कोई सवाल है या फिर कोई अनुभव तो आप यह कमेंट बॉक्स में जरूर रखे ताकि दूसरे लोगो को कुछ सिखने को मिले। आगे की पोस्ट में हम आपको मानस सिद्धि यानि मानसिक ऊर्जा से मानस रूप का निर्माण करना जिसे उच्च साधना में कृत्या के नाम से जाना जाता है, पर चर्चा करेंगे।
sahi guru ka chunav kese kare aaj ke jamane me kon sah hai kon nahi iska kese pata kiya jaye
apne sahi kaha shiva ji shi guru ka chunav karne ki list bhi jaldi hi blog par hogi jisme genuine guru ki detail di jayegi
आपके लेख को पढकर हमेशा एक नई जानकारी मिलती है । बहुत बढिया लेख । धन्यवाद शेयर करने करने के लिए ।
thanks babita ji hamare blog par apko personal development k sath indian spiritual guide milta rahega achha lage to share jarur kare
thanks again babita ji
आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो आपके लिखने की कला बेहतरीन है ।
आपका जबाब नहीं सटीक लेख ।
लेकिन जैसा आपने बताया ये साधना अपनी ही ऊर्जा को साधने की है तो व्यक्ति अगर तामसिक प्रवति का होगा तो उसकी ऊर्जा भी तमस भाव में जागृत होगी???
bilkul ham jaisa sochte h, khate h hamara man usi tarah ki urja bnata h.
Kya such me ye kam karta he
कुमार जी क्या आप OCD के लक्षण और उपचार के बारे मे विस्तार से बता सकते है ?
Sure sir jaldi hi apko is par based ek post mil jayegi ye vaise to hamae andar lack of confidence ki vajah se banta h jisse ham kuch chijo ya harkt ko dohrane lagte h
मै छाया पुरुष साधना एक हप्तेसे कर रहा हूँ मुझे काफी अनुभव भी हुवे जैसे परछाई का हिलना कमरे मे विचरन करना कल की बात वो मेरी परछाई दाई ओर जबतक मै साधना मे था तबतक बैठी थी मुझे डर नही लगता है लेकिन मै इसी संभ्रम मे हूँ की ये साधना करू या नही क्रुपया मार्गदर्शन करे मुझे ईमेल करे मै आपका आभारी रहेगा धन्यवाद
kiran ji aap agar hamjad ki latest post padh chuke h to ap khud samjh sakte h. baki ap married h ya nahi is adhar par dekh sakte h. agr apko personal guide chahiye to ap hame [email protected] par contact kar sakte h.
भईया प्रणाम, मैंastral atravel ka abhyaas kr raha hu. mai chahta hu sadhko ka ek group bane jo astral travel ke dwara ek dusre se mil sake aur saadhnao ka aadan pradaan kr sake. kya aapki nazar me astral travel karne wale koi jaankaar hai?
दीपक जी आपका सुझाव सराहनीय है लेकिन इस अभ्यास के साधक ज्यादातर गोपनीय रहना पसंद करते है. इस तरह के अभ्यास में आप आसानी से बाहरी ताकतों का शिकार बन सकते है इसलिए हमेशा इस तरह के अनुभव दुसरो के सामने शेयर करने से बचे, जब भी मुझे लगेगा की इस तरह के कदम उठाने जरुरी है में आपका परिचय करवा दूंगा. ब्लॉग से जुड़े रहिये.
mai ye chaya purus sadhna Karna chahta hu karpya mera marg darsak bane
contact us for
vashikaran & black magic spell
shadow man ( hamjad sadhna )
email : [email protected]
SIR MAI KRITYA. SADHNA KARNA CHAHTI HU KRIPYA MERA MARGDARSHAN KARE ISKE LIYE MAI AAPKI SADA ABHARI RAHUNGI
ख़ुशी जी आप हमें online course के जरिये contact करे. ये सभी हमारी ऑनलाइन service का हिस्सा है.
Radhe radhe guru dev. Mai chaya purush sadhna krna chahta hoo. Isme vastra kon sa dharan karna hoga. Or asan kis colour ka use hoga. And sadhna ke time kaha sona padega. And my last question is kya is sadhna me suraksha ghera banane ki zarurat hogi. please conferm karaiye mujhe.
1.) प्रदीप जी हमजाद की साधना में किसी तरह के वस्त्र को धारण करने को लेकर कोई नियम नहीं है.
2.) आसन कोई सा भी चलेगा लेकिन उनी होना चाहिए आप कम्बल का आसन बना सकते है.
3.) सोने के लिए कोई नियम नहीं है. आप जहा साधना ख़त्म करते है वही सो सकते है. धरती पर.
4.)प्रदीप जी हमजाद की जितनी भी साधना शेयर की गयी है किसी में भी सुरक्षा घेरा बनाने की जरुरत नहीं है. लेकिन अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप ब्लॉग की ऑनलाइन service और course के जरिये हमजाद साधना सीख सकते है जो की बिलकुल safe होगी. मौलवी जी ये साधना करवाते है और वो इसके लिए कुछ ऐसी process करते है की हमजाद पूरी तरह से आपके अंडर में काम करता है.
Radhe radhe guru dev. Kripya karke mujhe marg dikhaiye. Mujhe guru ke sanidhya me hi rehkar ye sadhna sampurn karni hai kyonki guru ka sath hone se kuch bhi ahit nhi ho sakta. Mujhe online course sikhaiye guru dev
आप हमें [email protected] पर contact कीजिये. आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Guru ji mujhe online course sikhna hai kirpya mujhe sikhaye mai inse logo ki balai ke kaam karuga
jarur sir ap mujhe contact kar skate h
mai 10 din se hamjaad sadhna kar raha hun sishe ke madhyam se par mujhe ab tak kuch mahsoos nahi ho raha hai iske bare me mujhe bataiye mai 12 am 1 tak karta hun
आप इसकी सही साधना ब्लॉग पर पढ़ सकते है. छाया साधना से जुड़ी कई पोस्ट है पढ़े अगर फिर भी गाइड चाहिए तो बता देंगे.
aap apna contact num de sakte hai
contact us at [email protected]
sr mai 13 din se hamjaad sadhna kar raha hun aaj mujhe swapn dosh ho gaya hai to kya meri sadhna toot chuki hai iske bare me mujhe bataiye
जरुरी नहीं है सर आप बताइए आप साधना किस तरह से कर रहे है मान्त्रिक, त्राटक के जरिये या किसी और method से
mai darpan ke jariye kar raha hun
अगर आप किसी तरह के मंत्र का जाप नहीं कर रहे है तो आवश्यक नहीं है. क्या आपको अनुभव होना शुरू हो गए है.
hamjaad hajir ho is mantra ka istemal kartab hun
आपको ये साधना किसी ने दी थी या ऐसे ही कही से पढ़ा था और अनुभव हुआ कुछ ?
hamjaad sadhna se hi padha tha par ab tak kuch anubhav nahi hua hai
अगर आप इस साधना को लेकर सजग है तो में आपको गाइड कर सकता हूँ. 12 दिन बाद ही अनुभव होना शुरू हो जायेगा.
bilkul hun sir maiis sadhna ko poora karna chahta hun aage kya karun bataiye
आप हमें contact कर सकते है [email protected]
ji sir mujhe aage kya karna hai bataiye
Sir ji radhe radhe
Sir me is hamzad Sadhna ko karna chahta hu isme kin kin baton ka Dhyan rakhna hai or is Sadhna me
Kuch Vachan bhi Lete hai ya nahi kripya mujhe guide kijiye please help me
इस पोस्ट को पढ़े हमजाद साधना से जुड़ी गुप्त बाते
Sir ji radhe radhe
Sir ji me is hamzad Sadhna ko karna chahta hu aapka margdarshan chahiye please help me
Sir ji radhe radhe
Sir Koi aisi Sadhna ke bare me bataye jise grahast parivar bhi kar sake jise Karne par hame parivarik Sukh bhi mil sake or sare kaam bante chale jaye Sadhna aisi ho Jo ham chahe wo palak jhapakte hi Pura ho jaye please help me
ऐसी कई साधना है सर जिन्हें आप कर सकते है. आपकी रूचि किस क्षेत्र में है वो बताइए ताकि आपको उसके अनुसार गाइड मिल सके.
Ser muj ape se gaid chahiye me ye hemjad Sadhna KR Reha hu to plz muj gaid KR or mera sei Marg dhrsen KR plz
contact us at [email protected] or share your experience here
bhai ji iss sadhna ko khade hokr krna hai ya phir aasan lgakr baithkr..hum khade hokr krte h jaise hme molana ji n btaya h..agr bathkr kre toh jada der tk kr skte h..koi dikkat toh ni hogi baith kr krne s??
sir आपको पहले ही दिन से अनुभव होना शुरू हो चुके थे आप इसे वैसे ही कीजिये जैसा मोलवी जी ने बताया है. आप जल्दी ही हमजाद को सिद्ध कर लेंगे. अनुभव गुप्त रखे.
हमजाद साधना बहुत ऊत्तम साधना है इसके अंतिम चरण पर पहुच चुके है हम 12 दिन मात्र में किन्तु कुछ विशिष्ट शक्तियों की साधना पूर्व में करने पर यह आसानी से सिद्ध नही हो पाया हा कमजोर हृदय वाले उसे न् करे साधना अधूरी छोड़ने पर आपके हमजाद की शक्ति बढ़ जाती है क्योंकि अगर वह आधा सिद्ध हो गया तो सिद्ध होकर साधना खण्डित होने से स्वतंत्र हो जाता है और अपने मन से आपको चलाता है.
sir mara naam pardeep kumar h
main is sadhna ko karna chata hu maine peer ji ki sadhna ki h jo sampurn h per maine dusro ke liye hi unse manga h ab main apne liye ye sadhna karna chata hu to app mari madad kare
sir ye bataye koi wachan lene h ya nahi
visit https://sachhiprerna.com/shop for more detail. i have published full guide in pdf book
Aapse kis Tarah sampark kiya jaa sakta hai
contast us on email
om namo narayan sir muje is sadhna ko safal karneke liye ek yogya guru ki jarurat hai jo is sadhna ko purn karne me meri sahayta karsake mene ye sadhna ek bar ki hai lekin me asafal raha me pichle 5 year se is sadhna ke bareme gyan ikhatha kar raha hu par last me guriji parhi yeh bat atak jati hai muje aaj tak koi esa guru nahi mila jo is sadhna ko purn karne me meri madad kar sake kyoki kisi ko is sadhna ke bareme jyada kuch gyan hi nahi hai bas sirf paiso ke hi bhukhe hai pls. help me
हमजाद की साधना के लिए आप ऑनलाइन कोर्स ले सकते है सर इस कोर्स में आपको sachhiprerna की तरफ से गाइड मिलेगा. इस पर अनुभव के आधार पर एक बुक लिखी जा चुकी है आप चाहे तो उसके जरिये अभ्यास कर सकते है.