हर किसी का सपना होता है की रीडर ज्यादा से ज्यादा वक़्त उसके ब्लॉग पर बिताए और इसके लिए वो बहुत बढ़िया, यूनिक और कुछ अलग अपने रीडर को देने की कोशिश करते है लेकिन क्या सिर्फ बढ़िया कंटेंट लिख कर आप अपने रीडर की संख्या में बढ़ोतरी कर सकते है ? नहीं ! क्यों की आज अगर कोई आपके ब्लॉग पर विजिट करता है तो वो उससे रिलेटेड 10 ब्लॉग की भी विजिट करता है यही नहीं जिस ब्लॉग का डिज़ाइन बढ़िया और अलग मिलेगा उसकी और जल्दी आकर्षित होगा।
सच्ची-प्रेरणा के साथ भी ये हो चूका है यही वजह है कि हमने अब genesis theme development को लेकर बहुत सारा वर्क किया है और कोशिश की है की आपको और बेहतर दे सके।
आज सच्ची-प्रेरणा को बने हुए 10 महीने हो चुके है और इस वक़्त में बहुत कुछ ऐसा शेयर किया गया जो बेहद यूनिक है और सरल शब्दों में समझाया गया जिसका फायदा बहुत सारे लोगो को मिला भी है। आज हम जानेंगे सच्ची-प्रेरणा से जुड़ी कुछ बातो को जिसमे आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
सच्ची-प्रेरणा सिर्फ एक ब्लॉग ही नहीं है :
ब्लॉग जानकारी शेयर करने और पैसा कमाने का एक जरिया हो सकता है लेकिन सच्ची-प्रेरणा सिर्फ एक ब्लॉग नहीं है ये उससे भी बढ़कर है। ये ब्लॉग मेरा सपना है की आने वाले वक़्त में आप लोगो को आध्यात्मिक और पारलौकिक रहस्य से जुड़ी ऐसी जानकारी मिले जो महज कल्पना नही हकीकत हो यही नहीं हर कोई उन रहस्य को समझ सके जो आज हमारे लिए सिर्फ काश बन चुके है।
हम सब जानते है की हमारा अवचेतन मन कितना शक्तिशाली है और हम क्या कर सकते है। एक आम इंसान भी सुपरपावर बन सकता है लेकिन कैसे ? आज लोगो के मन में इतना भ्रम भर चूका है की आध्यात्म सिर्फ उनके लिए कल्पना बन चूका है। हमारे पूर्वज मानसिक शक्तियों को जाग्रत कर चुके थे उन्हें अपने अनुसार कण्ट्रोल कर सकते थे आज ये सब सिर्फ सपना बन कर रह गया है।
sachhiprerna basic thing about blog :
sachhiprerna जेनेसिस थीम पर रन करता है और इसके लिए बहुत सारा खर्च सिर्फ इस थीम को बनाये रखने पर किया जा रहा है। जेनेसिस थीम इस वक़्त नंबर 1 थीम है लेकिन ये काफी हैवी होती है जिसकी वजह से आपके blog speed slow हो जाती है ऐसे में सही तरह से genesis theme को modify करना बेहद जरुरी है।
blog after genesis theme design development :
google page speed : 79/91 ( mobile/ computer )
moz rank : 5
domain authority and page authority : 18 and 31
alexa : 2,443,912
india : 1,36,986
ये सब कड़ी मेहनत और रीडर का प्यार है जो उन्हें सच्ची-प्रेरणा इतना पसंद आया। मुझे ब्लॉग का ये डिज़ाइन आईडिया shoutmeloud और supportmeindia जैसे ब्लॉग को देखकर आया लेकिन जेनेसिस थीम का खर्चा 6 k और फिर इस तरह का डिज़ाइन जो प्रोफेशनल लुक लिए है का खर्च लगभग 4000 रुपये जो बेहद महंगा था। वक़्त जरूर लगा लेकिन जो डिज़ाइन चाहिए था मिल गया।
online service and course :
ब्लॉग इस वक़्त ऐसे लोगो से जुड़ा हुआ है जो अपनी अपनी फील्ड में माहिर है जैसे त्राटक, ध्यान, सूक्ष्म शरीर, तंत्र मंत्र और पारलौकिक समस्या का समाधान। आप इस समय निम्न सर्विस ले सकते है।
अगर आप अपने ब्लॉग को नया लुक देना चाहते है वो भी कम कीमत पर तो आप हमसे संपर्क कर सकते है यही नहीं किसी भी तरह के ऑनलाइन कोर्स और पारलौकिक समस्या के निदान के लिए भी आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है। पारलौकिक समस्या के निदान के लिए आप पर्सनली भी मिल सकते है।
sachhiprerna future vision :
आने वाले 10-20 सालो में एक ऐसी जगह का निर्माण करना जहा पर आप खुद कुछ दिन रहकर ध्यान, त्राटक, तंत्र मंत्र और आध्यात्म के रहस्य को सीख सके ये इस ब्लॉग का विज़न है। हमारे कुछ मेंबर यह चाहते भी है और ऐसा करना इसलिए भी जरुरी है क्यों की आध्यात्म के नाम पर जो दिखावा और ठगी हो रही है उसकी वजह से लोगो का विश्वास इन सबसे उठ गया है।
आज शायद ही कोई बाबा सुपरपावर से जाग्रत है या फिर सही मायने में उसने आध्यात्म के रहस्यों को समझा हो। जो इन सब मे पूर्णता हासिल कर चुके है चुपचाप अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहे है। इसकी वजह है उन्हें सच्चाई का पता चलना। कुण्डलिनी शक्ति जागरण की कई ऐसी विधि है जिनसे आप सच में कुण्डलिनी जागरण कर सकते है। मंत्र की शक्ति और जागरण हकीकत है और इनका बहुत गहरा प्रभाव भी है यही नहीं आप इनके जरिये अपनी और अपने आसपास की समस्या को सॉल्व भी कर सकते है।
इन पोस्ट को पढना ना भूले
- हमसे जुड़े रहिये क्यों की आने वाले समय में आपको ये खास चीजे सिर्फ यहाँ पर मिलने वाली है
- मेरी पहली Ad-sense earning और advertising को लेकर पहला अनुभव – जानने योग्य बाते
- पसीने से होने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए आज ही इन उपाय को अपनाइए – Health tips
- नाम और मोबाइल नंबर से फ्रॉड बंगाली बाबा की पहचान करने का सीक्रेट तरीका – must see
- किसी को गलत ठहराने से पहले इन बातो को जरुर जान ले – Deal with negative people tips
genesis theme development :
अगर आपको नेट पर किसी दूसरे ब्लॉग का डिज़ाइन पसंद आया है और आप चाहते है की आपके ब्लॉग पर भी वह डिज़ाइन हो तो आज ही हमें कांटेक्ट करे। सिंपल डिज़ाइन सिर्फ 600 रूपये में और प्रोफेशनल डिज़ाइन 1500 में। यही नहीं ब्लॉग से जुडी अन्य सभी तरह की जरुरी सेटिंग भी बिलकुल फ्री में। ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम से कम हो ये सभी ब्लॉगर का सपना है जो हम आपको इसके साथ ही कर के देंगे।
दोस्तों किसी भी तरह के ऑनलाइन कोर्स, पारलौकिक समस्या और ब्लॉग से जुड़ी प्रॉब्लम खासतौर से genesis theme development के लिए आप हमसे निम्न तरह से संपर्क कर सकते है।
ईमेल : [email protected]
contact number: +91-8079081530