डेढ़ फुटिया मसान पैसो की बारिश से लेकर खतरनाक वशीकरण सबकुछ कर सकती है ये शक्ति 5 रहस्य जो जानने लायक है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

डेढ़ फुटिया मसान या फिर डेढ़ फुटिया भूत क्या है जो पैसो की बरसात करवा सकता है या फिर किसी को भी वश में कर सकता है. आइये जानते है पाताल लोक की इस रहस्यमयी शक्ति के बारे में जिसे साधना बड़े बड़े तांत्रिक के बस की बात नहीं है.

डेढ़ फुटिया मसान एक तरह की शक्ति होती है जिस तरह भूत प्रेत और आत्मा को माना जाता है लेकिन, ये उनसे कही ज्यादा शक्तिशाली होती है.

आपने कुछ तांत्रिक को देखा होगा जो पैसो की बरसात करवा देते है, कही से कुछ भी मंगा देते है और कही से कोई भी जानकारी मंगवा देते है वे इस तरह की सिद्धि के जरिये ही कर पाते है.

मसान अलग अलग प्रकार के होते है जिसमे अलग अलग उम्र में मरने वाले बच्चो की आत्मा किस स्वरूप में जाती है उस पर निर्भर करती है उनकी शक्तियां.

डेढ़ फुटिया भी एक ऐसी शक्ति है जिसे काबू करना आसान नहीं है और इसके फायदे सुन कर बहुत से लोग तांत्रिक से इस सिद्धि का ट्रान्सफर लेते है.

डेढ़ फुटिया मसान
डेढ़ फुटिया मसान

अगर आप काले जादू और तंत्र क्रिया के माध्यम से इस साधना को सिद्ध कर लेते है तो आपके लिए किसी भी काम को करना आसान हो जाता है.

डेढ़ फुटिया मसान की हाइट डेढ़ फुट तक होती है जिसकी वजह से इनका नाम डेढ़ फुटिया मसान पड़ा है. तंत्र साधना में इस सिद्धि को हासिल करने वाले साधक इसका प्रयोग वशीकरण, धन अर्जन और किसी भी मुश्किल काम को पूरा करने में किया जाता है.

दुनियाभर में ऐसे फ्रॉड तांत्रिक भी है जो डेड फुटिया मसान की सिद्धि करवाने और ट्रान्सफर करने के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनाने का काम करते है.

बड़े बड़े कारोबारी इसका प्रयोग अपने बिज़नेस को बढाने के लिए करने की सोचते है जिसका फायदा ऐसे फेक लोग करते है. आइये जानते है तंत्र साधना की एक सबसे बड़ी शक्ति डेढ़ फुटिया के बारे में.

कौन है डेढ़ फुटिया मसान ?

डेढ़ फुटिया मसान या भूत के बारे में अलग अलग तांत्रिक मान्यताए है. कुछ लोग इसे मसान मानते है और कुछ लोग इसे पाताल की एक रहस्यमयी शक्ति.

spiritualshine link

ये एक रहस्यमयी और शक्तिशाली तंत्र क्रिया है जिसके माध्यम से आप किसी भी कार्य को संभव बना सकते है.

वशीकरण के लिए कुछ तांत्रिक लोग मसान का प्रयोग भी करते है. मसान जिसे भी लगता है उसका शरीर सूखने लगता है जिसकी वजह से इसका प्रभाव जल्दी देखने को मिलता है लेकिन ये खतरनाक होता है.

अगर आप डेढ़ फुटिया भूत को सिद्ध करना चाहते है तो आपको अनुशासन की आवश्यकता होगी.

अगर साधना में जरा सी भी चूक होती है तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए सिर्फ अनुभवी और योग्य गुरु के सानिध्य में रहकर ही डेढ़ फुटिया मसान की साधना सिद्धि का अभ्यास करे.

Read : 100% Working and Powerful Vashikaran by name and Kamiya sindoor Tilak

डेढ़ फुटिया मसान की साधना कैसे की जाती है ?

पैसो की बरसात, वशीकरण और कही से कोई भी काम को पूरा करवाने के लालच में आपके मन में भी इस साधना को करने का ख्याल जरुर आया होगा.

डेढ़ फुटिया मसान को साधना आसान काम नहीं है लेकिन, अगर आप मजबूत संकल्प और अनुशासन के साथ इसे सिद्ध करना चाहे तो ये मुश्किल भी नहीं है.

पुराने से पुराना शमसान इस साधना के लिए बेस्ट है क्यों की मसान को जगाने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जहाँ पर आयाम को खोलना आसान हो.

जगह का चुनाव करते समय ध्यान दे की डेढ़ फुटिया मसान की साधना ऐसी जगह करे जहाँ एकांत हो और अप बिना किसी मुश्किल के आसानी से साधना कर पाए.

तंत्र साधना करते समय साधना के लिए जरुरी चीजे जैसे की सुगन्धित इतर, दीपक, फूल और तंत्र मंत्र की सामग्री तैयार करे.

मंत्र जप के दौरान आपको सबसे ज्यादा गहन एकाग्रता की आवश्यकता होती है. साधना के दौरान आपको भटकाने वाली गतिविधि होती है लेकिन, जितना ज्यादा आप एकाग्र होते है उतना ही आपको सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते है.

ध्यान और समर्पण का ध्यान रखे क्यों की साधना के दौरान आपका ध्यान केन्द्रित और आत्मा के प्रति समर्पण होना बेहद जरुरी है.

Read : सिर्फ 1 रात में सिद्ध होने वाला खतरनाक मसानी वशीकरण जिसके जरिये मनचाहे व्यक्ति या महिला को अपना बनाया जा सकता है

डेढ़ फुटिया भूत साधना के दौरान किस तरह का अनुभव होता है ?

डेढ़ फुटिया मसान
The Spirit of Hell

मसान की साधना के दौरान साधक को काफी भयानक अनुभव होते है जिसमे उन्हें अपने आसपास किसी शक्ति के होने का अहसास है जो लगातार उनके आसपास घूमती रहती है.

कुछ साधक की माने तो उन्हें साधना के दौरान तेज आवाजे सुनाई देती है, छोटे बच्चे की हंसी और कान फाड़ देने वाली आवाजे डेढ़ फुटिया मसान की साधना की सिद्धि के दौरान सुनाई देती है.

इस तरह के अनुभव काफी भयानक होते है और साधना के दौरान बहुत से साधक इसमें असफल होकर भटक जाते है.

डेढ़ फुटिया मसान भूत की साधना का अभ्यास अमावस की रात के दौरान किया जाता है.

Read : 100% Powerful शौहर को काबू में करने का वजीफा और दुआ अपने पार्टनर को कण्ट्रोल करने का इस्लामिक प्रयोग

डेढ़ फुटिया भूत साधना के फायदे और नुकसान

डेढ़ फुटिया साधना के ऐसे कई फायदे है जिसकी वजह से लोग इस साधना को करने के लालच में फंस जाते है. इस साधना का कई तांत्रिक कार्यो जैसे की तंत्र साधना में सफलता, वशीकरण, पैसो की बरसात और गुप्त रहस्यों का अनावरण जैसे काम करना इस सिद्धि के बाद संभव हो जाता है.

डेढ़ फुटिया की साधना करने के बाद आपकी हर इच्छा की पूर्ति होती है खासकर अगर आप पैसो की कमी से जूझ रहे है तो इसके जरिये आप पैसो की कमी को पूरा कर सकते है.

इस साधना को करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्यों की आपकी एक चूक की वजह से ये शक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकती है. जब साधक साधना के दौरान अनुभव की वजह से भटक जाता है तो भूत साधक पर ही हावी हो जाता है.

अगर आप भी इस तरह की तांत्रिक साधना करना चाहते है तो सावधानी बरते.

Share on:

Leave a Comment