Instagram Influencer Bikaner Girls Latest Viral Video news पुलिस ने बीकानेर की शेरनी के नाम से फेमस 2 युवतियों पर की बड़ी कार्यवाही.
Bikaner Girl Share Opium Consuming Reels on Social Media बीकानेर की शेरनी ने अफीम चाटते हुए बनाया विडियो. अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन और कर दी कार्यवाही.
“यो बीकनेर है प्रधान बीकानेर” ये डायलॉग आपने सोशल मीडिया पर सुना ही होगा. बीकानेर गर्ल्स के नाम से मशहूर इन 2 लडकियों ने अफीम का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील डाला था.
ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया है क्यों की पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बीकानेर की एसपी ने इस मामले का संज्ञान लिया और उन पर कार्यवाही की है.
Instagram Influencer Bikaner Girls के नाम से मशहूर 2 बहने मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) और एक इनकी नाबालिग रिश्तेदार है जिन्होंने एक रील शेयर की.
इस विडियो (Bikaner Girls Latest Viral Video news ) में वे अफीम चाटते हुए सोशल मीडिया पर रील शेयर कर रही थी जो की उन्हें महंगा पड़ गया. पुलिस जांच में ही जुट गई, तीनों अफीम का इस्तेमाल करती दिख रही हैं.
इस वीडियो पर बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लिया और इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
इन दोनों बहनों के पास से 200 ग्राम की मात्रा में अफीम और डोडा बरामद किया गया है.
इसके बाद ही पुलिस ने Instagram Influencer Bikaner Girls के अकाउंट से विडियो को डिलीट करवा दिया है.
बीकानेर गर्ल्स ने अफीम चाटते हुए सोशल मीडिया पर शेयर ( Bikaner Girls Latest Viral Video news ) किया विडियो
बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी के एस एच ओ सुरेन्द्र पचार का कहना है की युवती मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) जिन्हें सोशल मीडिया पर Bikaner Girls के नाम से जाना जाता है ने सोशल मीडिया पर मादक पदार्थ का सेवन करते हुए विडियो शेयर किया है.
ये दोनों बहने सोशल मीडिया पर अपने अनोखे डायलॉग “यो बीकानेर है प्रधान बीकानेर” से प्रसिद्द हुई थी. जल्दी ही ये सोशल मीडिया पर बीकानेर की शेरनी के नाम से फेमस भी हो गई.
Bikaner Girls Latest Viral Video युवती ने वायरल किया वीडियो
मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने एवं उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
बीकानेर की शेरनी के नाम से फेमस इस युवती ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ( Bikaner Girls Latest Viral Video news ) पर पोस्ट किया है, जिसमें उसने अपने फैंस से उसे व उसके परिवार को बचाने की गुहार लगाई है.
वीडियों में युवती कहती हुई दिख रही है कि वर्तमान हालात के चलते उसे मरना पड़ेगा. मुझे बचा लो.
वहीं दूसरी तरफ बीकानेर के जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार का कहना है कि युवती ने मादक पदार्थ का प्रचार-प्रसार करने वाला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसके चलते उन दोनों पर कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने Social media Latest Viral Video of Bikaner Girls के उस वीडियो पर संज्ञान लेते कार्रवाई को अंजाम दिलाया.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर famous Instagram Influencer Bikaner Girls को गिरफ्तार किया था और एक नाबालिग को निरुद्ध किया था.
पुलिस को इनके घर से 200 ग्राम डोडा भी मिला था. पुलिस कार्रवाई से युवती बौखला गई है और पुलिस पर निराधार आरोप लगा रही है.
बीकानेर की शेरनी के नाम से सोशल मीडिया पर विडियो ( Bikaner Girls Latest Viral Video news ) डालने वाली युवतियां अब पुलिस की कार्यवाही के बाद उन पर ही आरोप लगाने में लगी हुई है.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में तीन लड़कियां दिख रही हैं.
इसमें से दो बहने हैं जिसमे एक की उम्र 21 वर्ष दूसरे की 18 वर्ष और तीसरी लड़की भी उनकी रिश्तेदार ही है, जो नाबालिग बताई जा रही है. पुलिस जांच में ही जुट गई.
Read : Aman Ramgarhia MMS Video दोस्त ने ही प्राइवेट मोमेंट की विडियो को कर दिया वायरल
बीकानेर गर्ल के नाम से पॉपुलर हैं दोनों बहनें
दोनों बहनो पर ( Bikaner Girls Latest Viral Video news) एफआईआर दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जीतराम को जांच की जिम्मेदारी दे दी गई है.
दोनों युवतियों पर अफीम का प्रचार करने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का भी आरोप है. दोनों इंस्टाग्राम पर ( Bikaner ki Sherni and Bikaner Girls latest Viral video) काफी पॉपुलर हैं.
Read : आयुषी वर्मा का प्राइवेट विडियो हुआ लीक इन्टरनेट पर वायरल होने के बाद आयुषी ने दी अपनी सफाई
Viral Video Deleted from Instagram Account
पुलिस ने बताया कि वीडियो बहुत ज्यादा वायरल ( Bikaner Girls Latest Viral Video Leaked ) होने के बाद उसे Instagram Account से डिलीट कर दिया गया है.
ये लड़कियां इंस्टाग्राम ( Instagram Influencer Viral Video ) पर बहुत ज्यादा फेमस भी हैं. इंस्टाग्राम पर लाखों में इनके फॉलोअर हैं.
इंस्टाग्राम पेज पर कई तरह के डायलॉग इन्होंने डाल रखे हैं. इसके अलावा कई सारे रील्स ( Bikaner Girls Latest Viral Video news ) भी बनाकर शेयर किया है.
वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तार हुई बीकानेरी गर्ल ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप और फैंस से की उन्हें बचाने की अपील.