बंगाल की 10 रहस्यमयी भूत प्रेत से जुड़ी अर्बन लीजेंड और कहानियां जिन पर यकीन करना मुश्किल है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

Top 10 Most Scary Bhoots and Ghosts of Bengal in Local Legends in Hindi. बंगाल के 10 भूत और उनसे जुड़ी रहस्यमयी कहानियां जिनके बारे में आप जरुर जानना चाहेंगे.

क्या आप भूत प्रेत में बिलीव करते है ? आधुनिक विज्ञान और सोच रखने वाले इस तथ्य को नहीं मानते है जिसकी वजह से भूत प्रेत का अस्तित्व आज भी डाउट से भरा हुआ है.

इसके बावजूद आज भी दुनियाभर में ऐसी कई Paranormal Or Supernatural Mysteries of Bhoots and Ghosts of Bengal के बारे में सुनने को मिलता है जिसे समझ पाना या एक्सप्लेन करना साइंस के लिए भी पॉसिबल नहीं है.

दुनियाभर में ऐसी कई रहस्यमयी घटनाए और किवंदती लोगो में फैली हुई है जिस पर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन सिरे से नकार देना भी संभव नहीं है.

आज की इस आर्टिकल में हम Scary Bhoots in Local Legends of Bengal / बंगाल के 10 लोकल भूत प्रेत से जुड़ी अर्बन लीजेंड के बारे में बात करने वाले है.

आप इसे किस तरह देखते है ये आपका अपना पर्सनल मत है. आप भूत प्रेत और उनके अस्तित्व में यकीन रखे या न रखे लेकिन, एक बात क्लियर है की जरुरी नहीं की जिसे हमें नकार दे उसका अस्तित्व न हो.

Top 10 Most Scary Bhoots and Ghosts of Bengal
Top 10 Most Scary Bhoots and Ghosts of Bengal

जिसे विज्ञान एक्सप्लेन ना कर पाए उसका कोई अस्तित्व ना हो. साइंस सिर्फ उसमे बिलीव करता है जिसे वो परिभाषित कर सके लेकिन, उन घटनाओं का क्या जो विज्ञान के लिए भी रहस्य बनी हुई है.

खुले विचारो से यहाँ शेयर की जा रही Local demonic entities, Bhoots and Ghosts of Bengal के साथ साथ आपके अपने लोकल जगह की कहानी को भी कमेंट में शेयर कर सकते है जिसे आप अब तक समझ नहीं पाए है.

Top 10 Most Scary Bhoots and Ghosts of Bengal

हमारे आसपास ऐसी कई कहानियां अस्तित्व में है जिन्हें हम बचपन से सुनते आ रहे है. कुछ लोग बड़े होने के बाद उनमे बिलीव करना छोड़ देते है तो कुछ के लिए बड़े होने के बाद भी इस तरह की अर्बन लीजेंड एक भय पैदा करती रहती है.

भूत प्रेत होते है या नहीं इस बारे में आज भी 2 मत बने हुए है. पहला वे लोग जो इसमें विश्वास करते है और दूसरा वो लोग जो इसे सिर्फ कल्पना मानते है.

spiritualshine link

साइंस के लिए आज भी Paranormal activity एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है. इस कड़ी में हम बात करने वाले है top 10 Bengali ghosts in Bengali literature के बारे में और जानेंगे की अलग अलग जगहों पर किस तरह की शैतानी शक्ति का अस्तित्व है और हमें इसे किस तरह देखना चाहिए.

Damori: Demons or Demi-Gods?

आपने साधू संतो के बारे में सुना ही होगा. क्या सभी साधू संत अच्छे होते है ?

आमतौर पर साधू संत शांत और स्थिर स्वभाव के होते है लेकिन, अघोरी साधू अपने क्रोध और तंत्र मंत्र की साधनाओ के लिए जाने जाते है. कामाख्या असम में वास करने वाले इन अघोरी साधू का समुदाय Demi-Gods And Demons / आधे भगवान और शैतान की पूजा करते है.

इसके जरिये वे शक्ति अर्जन करते है जिसे तंत्र मंत्र के माध्यम से वे दूसरो पर प्रयोग करते है.

Moha Damor tantric जो की इन्ही तांत्रिक का एक समुदाय है दूसरे आयाम की शक्तियों जैसे की डाकिनी, शाकिनी से जुड़ने के लिए खास तरह के माध्यम का प्रयोग करते है.

इस तरह की शैतानी शक्ति का प्रयोग वे लोगो को तकलीफ देने और कुछ हद तक मौत के समान तकलीफ देने के लिए करते है.

Moha Damor mantra एक उच्च स्तर का तंत्र मंत्र है जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसकी बजाय भूत डामर तंत्र जो की निचले स्तर की आधे भगवान की शक्तियों की आराधना करने पर जोर देता है.

इसमें भूतनी, अप्सरा, योगिनी, और यक्षिणी जैसी शक्तियां शामिल है. इन सब शक्तियों का मिला जुला रूप डमोरी है.

इसे डमोरी या डामर तंत्र के नाम से जाना जाता है जो की बंगाल का सबसे रहस्यमयी तंत्र माना जाता है.

Kanabhulo: The Hypnotizing Ghost

कल्पना कीजिए कि आप ग्रामीण बंगाल में अकेले यात्री हैं. आप रात में अकेले हैं, और सड़क पार करना असंभव लगता है.

अचानक, आपको ऐसा लगता है कि आप बार-बार एक ही क्षेत्र का चक्कर लगा रहे हैं.

सड़कें भूलभुलैया जैसी लगती हैं, और आप फंस जाते हैं.

बंगाली संस्कृति में कनभुलो का वर्णन ठीक इसी तरह किया गया है. भूत रात में अकेले यात्रियों को सम्मोहित करता है और उन्हें एक अज्ञात, शांत स्थान पर ले जाता है. पीड़ित व्यक्ति आशा की सारी भावना खो देता है और या तो पानी में डूब जाता है या ऊँची जगह से गिर जाता है.

बंगाल की ज्यादातर भूतियाँ कहानियो में इस भूत को सबसे खतरनाक माना गया है.

Nishi Bhoot: The Banshee of Bengal

निशि यानि निशिदाग एक ऐसी शैतानी शक्ति जो रात की गहराई में आती है और आपका नाम बुलाती है. जवाब देने पर आपको मार देती है.

बंगाली की लोकल अर्बन लीजेंड की माने तो कुछ तांत्रिक निशिदाग को तंत्र क्रिया में बांध कर किसी व्यक्ति पर छोड़ते है ताकि उसका नाश किया जा सके. Irish Banshee ghosts के जैसी ही शक्ति होती निशि भूत.

बंशी भूत आपके आने वाले में कल में होने वाली अनहोनी का संकेत देता है. इसके विपरीत निशि ( मतलब रात्रि ) या निशिदाग आपको नुकसान पहुंचाता है.

रात के अँधेरे में निशि लोगो को उनके नामो से पुकारता है. अगर कोई उनके पुकारे जाने का जवाब देता है तो उन्हें अपने मायाजाल में फंसा कर वो गाँव से बाहर ले जाती है और फिर उस व्यक्ति का कोई निशान नहीं मिलता है.

इन सबके बावजूद ये Bhoots and Ghosts of Bengal सिर्फ 2-3 बार ही आपका नाम पुकारती है. इसके पुकारे जाने का जवाब ना देकर आप इससे बच सकते है.

Read : रात्री को कोई 3 बार आपका नाम पुकारे तो भूल कर भी न दे उसे जवाब निशिदाग का अनुभव

Sheekol Buri: The Water Demon

शीकोल बुरी पानी के पिशाच होते है. अगर कोई जवान नवयुवती पानी में डूब कर मारी जाती है या किसी वजह से सुसाइड कर लेती है तो वो शीकोली बुरी बन जाती है.

जब तक उनका समय पूर्ण नहीं होता है तब तक वे धरती के आयाम में ही जल पिशाच / शीकोली बुरी बनकर भटकती रहती है.

ये जल पिशाच (Bhoots and Ghosts of Bengal) अक्सर सुनसान और पानी वाली जगहों पर नवयुवती के रूप में लोगो को अपना शिकार बनाती है और उन्हें बहाने से जल स्त्रोत के करीब ले जाती है.

उनके लम्बे बाल जो की हमेशा गिले रहते है अपने शिकार को पानी में डूबाकर मार देते है.

जल-पिशाच sirens or Rusalka from Slavic mythology की तरह ही होते है. कुछ ऐसी कहानियां (Bhoots and Ghosts of Bengal) भी बनी है जिसमे शिकोली पिशाच अपने ही पुरुष के प्यार में पड़ जाती है जिसका वो शिकार करने वाली होती है.

Dainee: The Witch of Bengal

डायन किसी तरह के शैतान नहीं होते है बल्कि हमारी तरह आम इन्सान ही होते है जो शैतानी शक्तियों की पूजा करते है. शैतानी शक्तियों की पूजा करने की वजह से इनके पास कुछ ऐसी सुपर-नेचुरल पावर्स होती है.

आज भी देहाती इलाको में डायन देखने को मिल जाती है. बिखरे बाल, टेढ़े मेढ़े दांत वाली बूढी औरत जो ब्लैक मैजिक जानती है.

ऐसा माना जाता है की वे अपने काले जादू के जरिये किसी को देख लेने भर से बीमार कर सकती है.

कुछ लोगो की माने तो वे छोटे बच्चो का शिकार करती है और उनके खून की बलि देकर सिद्धियाँ हासिल करती है.

Rakkhosh: A Race of Human Eating Giants

हमारे पुराणों में भयानक दैत्य और राक्षस के बारे में वर्णन है. भयानक रचना और आकार वाले राक्षस जो इंसानों को मारकर खा जाते है.

इनके बारे में Old Hindu Mythology Of Mahabharata And Ramayana में काफी कुछ सुनने को मिलता है लेकिन, क्या आज भी इनका अस्तित्व है ?

राक्षस एक क्रूर जाति के प्राणी हैं जिनके मोटे नुकीले दांत, अलौकिक शक्ति और दो सींग होते हैं. वे मनुष्यों या उनके पशुओं को खाने के लिए जाने जाते हैं और भूतों से जुड़ी कई स्थानीय कहानियों (Bhoots and Ghosts of Bengal) में उनका उल्लेख किया गया है.

Pishach: Corpse Eating Demons

Top 10 Most Scary Bhoots and Ghosts of Bengal legend
Top 10 Most Scary Bhoots and Ghosts of Bengal legend

पिशाच या आदमखोर वे राक्षस हैं जो श्मशान घाट या कब्रिस्तान में लाशें खाते हैं. बंगाली संस्कृति (Bhoots and Ghosts of Bengal) में इनसे डर लगता है.

मुझे एक भूत की कहानी भी याद है जिसमें एक पिशाच ने एक इंसान को अपने वश में कर लिया था.

पिशाच अपना रूप बदल सकते हैं या अदृश्य भी हो सकते हैं. वे आम तौर पर गंदगी और मौत वाली जगहों पर रहते हैं.

इसके अलावा, मादा पिशाच, जिन्हें पिशाचिनी के नाम से जाना जाता है, युवा पुरुषों को अपने मांस, खून, वीर्य और पौरुष शक्ति पीने के लिए लुभाने के लिए जानी जाती हैं.

पिशाच पश्चिमी साहित्य में भूतों से संबंधित कई प्रसिद्ध कहानियों के घोउल्स से काफी मिलता-जुलता है.

Shakchunni: Female Demons and Spirits

बंगाल की कहानियो में 2 तरह की महिला भूत के बारे में सुनने को मिलता है.

पहली शाकचुन्नी जो की विवाहित महिला का भूत होता है जिनकी मौत दुर्घटनावश होती है वही प्रेतनी उन महिला भूत को कहा जाता है जो अविवाहित होती है और उनकी कोई अधूरी इच्छा होती है जिसे वो पूरा नहीं कर पाती है.

ये एक संस्कृत शब्द है जो शंख और शीप से बनी चूड़ी के लिए इस्तेमाल होता है. ऐसा माना जाता है की मौत के बाद भी शंखचुन्नी पहने होती है.

महिलाओं का ये भूत आमतौर पर महिलाओ को अपना शिकार बनाता है और मिठाई, मछली और मांस का भक्षण करती है. इस तरह के Bhoots and Ghosts of Bengal का जिक्र आपको सुनने को मिल जायेगा.

Read : Mysterious Doppelganger encounter in everyday life 5 amazing fact you need to know

Skondhokata: The Headless Ghosts

ऐसी कई क्लासिक कहानियां है जिसमे सर कटे भूत का जिक्र है. ऐसा माना जाता है की ये ऐसी भटकती आत्माए / भूत होती है जिनका सर नहीं होता है और अपने सर की तलाश में ये भटकती रहती है.

कई जगहों और कहानियो में लोगो ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया है की ये स्कन्दकटा भूत जीवित मनुष्यों को अपना शिकार बनाते है और फिर वे उनके लिए सर की तलाश करते है.

Djinn: A Race of Demons

जिन्न और जिन्नात का इस्लाम में जिक्र है. इस्लाम में जिस तरह इंसानों की दुनिया है वैसे ही जिन्नातो की अपनी दुनिया है और वे भी हमारी तरह ही रहते है.

वे अच्छे भी होते है और बुरे भी इस आधार पर उनका वर्गीकरण किया जाता है. मुस्लिम मानते है की जितने भी भूत और सुपर नेचुरल पावर्स है वे सब जिन्न है. बुरे जिन्न इंसानों और उनके रहने की जगहों को अपना निशाना बनाते है.

जिन्न अपने होने का अहसास करवाते है इसलिए आपको कभी कभी अनजाने में ही परफ्यूम की महक या जले मांस की बदबू आ सकती है. ये उनकी नेचर पर निर्भर करता है.

जिन्नात अगर अच्छे है तो वे लोगो की मदद भी करते है वही बुरे जिन्न इंसानों को खासकर महिलाओं को अपना शिकार बनाते है. Bhoots and Ghosts of Bengal in Hindi.

जिन्न को मूर्ख, गुस्सैल और आक्रामक माना जाता है. वे इंसानों को पाप की ज़िंदगी में फंसाने के लिए झूठ बोलते हैं.

इस्लामी शैतान या “सुपरनेचुरल पावर्स” एक जिन्न है. चूँकि जिन्न का कोई भौतिक रूप नहीं होता, इसलिए वे किसी भी जानवर का रूप ले सकते हैं या इंसानों पर कब्ज़ा कर सकते हैं.

इसके अलावा, जिन्न को मिठाई की चाहत होती है, तथा कई बंगाली मिठाई विक्रेताओं ने पुष्टि की है कि जिन्न देर रात को उनकी दुकानों से मिठाई लेने आते हैं.

जिन्न अलग-अलग समूहों या कुलों में रहते हैं जिनका मुखिया एक राजा जिन्न होता है. ये कुल हैं मरीद, इफ्रीत, कारीन और गुल। अरब और फ़ारसी पौराणिक कथाओं में भी यही माना जाता है.

Read : Jikininki or human eating ghost from Japani Cultue 3 Unique fact to know

Bhoots and Ghosts of Bengal and urban legend Final conclusion

यद्यपि आपके लिए भूत-प्रेत या डरावनी कहानियों पर विश्वास करना कठिन हो सकता है, लेकिन संस्कृति और स्थान के बीच की अद्भुत समानताओं को नजरअंदाज करना कठिन है.

कई अलौकिक कहानियाँ इतनी जानी-पहचानी लगती हैं कि आप शायद यह भी न समझ पाएँ कि ये कहानियाँ हज़ारों मील दूर से आती हैं.

तो, क्यों न खुले दिमाग से इन Urban legends of Bhoots and Ghosts of Bengal का आनंद लिया जाए?

अगर आप बंगाल की अन्य अलौकिक शक्तियों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आप बंगाली में लिखी गई डरावनी कहानियों वाली कोई फिल्म पढ़ सकते हैं या देख सकते हैं. इससे आपको ज़्यादा स्पष्ट जानकारी मिल सकती है.

Share on:

Leave a Comment