Aman Ramgarhia MMS Video दोस्त ने ही प्राइवेट मोमेंट की विडियो को कर दिया वायरल


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Follow us

Aman Ramgarhia MMS Video पंजाब की अमन रामगढ़िया जो की एक Social media Influencer है हाल ही में उनका एक Privated leaked Video Viral हो रहा है.

बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर Instagram and Youtube Influencer के Private leaked Viral MMS Video काफी ज्यादा अपलोड हो रहे है.

इसके जरिये उन Social Media Influencer को टारगेट किया जा रहा है.

इसी कड़ी में अमन रामगढ़िया (Aman Ramgarhia) इन दिनों चर्चा में हैं क्यों की एक Private Video leaked MMS वायरल हो रहा है.

इनके सोशल मीडिया खासकर instagram पर लाखो फॉलो करने वाले है.

उनकी खूबसूरत मुस्कान और आकर्षक लुक्स से वे अपने फैंस को लुभाती रहती हैं.

अमन अपनी मॉडलिंग स्किल्स और दैनिक जीवन के अनुभव साझा करती हैं, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान बनाई है.

Aman Ramgarhia MMS Video की वजह से वे विवादों में आ गई है. ये विडियो असली है या फेक इस पर उनकी खुद की प्रतिक्रिया सामने आई है.

दोस्त ने ही दिया धोखा और प्राइवेट मोमेंट की विडियो को कर दिया वायरल

इस वायरल विडियो में उनके प्राइवेट मोमेंट लीक हुए है.

अमन ने इस बात को खुद स्वीकार कर लिया है की ये विडियो उनका खुद का है लेकिन, इस विडियो का इस तरह लीक होना और उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश करना वास्तव में उनके किसी पर किये गए भरोसे की वजह से है.

spiritualshine link

किसी पर अँधा विश्वास करना उन्हें भारी पड़ा है जिसकी वजह से उनकी लाइफ में आज ये दिन देखना पड़ रहा है.

उनका ये बयान उन लडकियों के लिए एक सबक है जो लड़को पर आँख मूंद कर भरोसा कर लेती है खासकर, अतरंग के पल को लेकर.

आइये Aman Ramgarhia MMS Video की इस Controversy के बारे में जानते है.

Leaked Private Video of Aman Ramgarhia MMS Video

internet पर आए दिन कोई न कोई विडियो वायरल होता रहता है. ऐसे कई Popular Social Media Influencer है जिनके प्राइवेट विडियो लीक ( Private Leaked Video MMS VIral ) हो चुके है और हो रहे है.

जैसे ही कोई सोशल मीडिया पर पोपुलर होता है उसका प्राइवेट विडियो लीक हो जाता है.

कुछ विडियो Deepfake Technology की मदद से बनाए जाते है लेकिन, कुछ विडियो असली होते है. प्राइवेट मोमेंट को एन्जॉय करने के दौरान कपल अक्सर उन पल को रिकॉर्ड करने लगते है.

अमन रामगढ़िया का हाल में ही एक प्राइवेट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये विडियो उनका खुद का है जिसे उन्होंने खुद एक्सेप्ट किया है.

दोस्त पर भरोसा करना सबसे बड़ी गलती

Leaked Private Video of Aman Ramgarhia MMS Video के वायरल होने के बाद अमन का बयान सामने आया है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है की ये विडियो उनका ही है.

उन्होंने अपने दोस्त को इसे रिकॉर्ड करने की इजाजत दी थी जो की उनकी सबसे बड़ी गलती थी.

रामगढिया ने कहा है कि अपने दोस्त के साथ बिताए कुछ प्राइवेट मोमेंट के वीडियो लीक हुए हैं.

ये विडियो शूट उनकी सहमती से हुआ है लेकिन, उन्हें पता नहीं था की दोस्त पर भरोसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होगी.

उनका विडियो लीक होना उन लडकियों के लिए एक सबक है जो अपने बॉयफ्रेंड को अन्तरंग के पल को रिकॉर्ड करने देती है और बाद में उनके ब्लैकमेल, सोशल मीडिया पर विडियो लीक होने की प्रॉब्लम का सामना करती है.

Read : आयुषी वर्मा का प्राइवेट विडियो हुआ लीक इन्टरनेट पर वायरल होने के बाद आयुषी ने दी अपनी सफाई

इंस्टाग्राम पर अमन का बयान (Aman Ramgarhia MMS Video)

अमन रामगढ़िया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Instagram Post)  शेयर करते हुए बताया कि वीडियो में वही हैं और उन्होंने खुद वीडियो (Aman Ramgarhia MMS Video) बनाने की इजाजत दी थी.

उनके प्राइवेट पल इस तरह वायरल होंगे और उनकी लाइफ में प्रॉब्लम खड़ी करेंगे इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था.

अमन ने आगे अपने सफाई में कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति पर भरोसा किया, जिसने उनके विश्वास को तोड़ा और वीडियो को वायरल कर दिया.

अमन ने साफ किया कि यह वीडियो फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए नहीं बनाया गया था, बल्कि धोखे से लीक किया गया.

विडियो वायरल होने के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमन रामगढ़िया का MMS वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि अब यह मामला सीमा से बाहर हो चुका है.

Aman Ramgarhia MMS Video के वायरल होने के बाद अमन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा,

“कुछ दिनों से मेरे बारे में एक विषय चल रहा था, लेकिन मैंने साहस नहीं किया कि क्या कहना चाहिए लेकिन अब हद पार हो चुकी है.”

कुछ इंस्टाग्राम पेज मालिक अपने व्यक्तिगत आनंद और गुस्से को निकालने के लिए और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ चीजें पोस्ट कर रहे हैं।”

उन्होंने लडकियों को इस घटना से सबक लेने का कहा है. अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ है और प्राइवेट पल बिता रही है तो उन्हें रिकॉर्ड करने की गलती ना करे.

इस तरह के विडियो कब वायरल हो जाए और कौन आपका फायदा उठाने लगे कहा नहीं जा सकता है.

इस मामले में किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए. मैंने किया और मुझे क्या मिला मेरा विडियो वायरल कर दिया.

रिकॉर्डिंग की अनुमति देना मेरी गलती थी

अमन ने आगे लिखा, “मेरी एकमात्र गलती यह थी कि मैंने एक व्यक्ति पर विश्वास किया और उसे रिकॉर्डिंग की अनुमति दी.

यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उस समय उस व्यक्ति पर विश्वास किया था. मुझे नहीं पता था कि यह मेरे साथ भविष्य में हो सकता है.

 लेकिन जो होना था, वह हो चुका है.”

Read : सोना डे के वायरल एमएमएस वीडियो विवाद के पीछे की सच्चाई 

अमन ने आत्म हत्या का प्रयास भी किया था  

अमन ने बताया कि वह लंबे समय से इस बात को लेकर चिंतित थीं. उनके परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों को पता है कि उनकी स्थिति क्या थी.

उन्होंने कहा, “मैंने कई बार खुद को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन हर बार बच गई.

इस दौरान मैं सोशल मीडिया से भी दूर रही. कुछ पेज केवल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह सब कर रहे हैं. यह क्लिप नवंबर 2022 की है.” 

लड़कियों को संदेश: किसी पर भी विश्वास न करें

अमन ने सभी लड़कियों को आगाह करते हुए कहा, “मैं सभी लड़कियों को जागरूक करना चाहती हूं कि आप किसी भी लड़के पर विश्वास न करें

मैं केवल अनुरोध कर सकती हूं कि आप लोग ऐसा न करें. अगर आपको वीडियो मिला है और आप इसे फॉरवर्ड कर रहे हैं, तो आप किसी की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

मैं इसके लिए माफी चाहती हूं.

Share on:

Leave a Comment